बहुत ज्यादा ड्राई स्किन वाले लोगों के साथ ये समस्या होती है कि उनके हाथ बार-बार सूख जाते हैं। फेस पर विंटर क्रीम लगाई जा सकती है, लेकिन हाथों का क्या? हाथ के पंजे और पैरों के तलवे काफी ज्यादा सूखने लगते हैं सर्दियों में। उन लोगों को तो काफी समस्या होती है जिनकी बहुत ही ज्यादा ड्राई स्किन है। उनके लिए सिर्फ नॉर्मल मॉइश्चराइजर काफी नहीं है। अगर आपके भी हाथ मेरी तरह ड्राई होते हैं तो हैंड क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। मैंने हाल ही में बॉडी शॉप की स्ट्रॉबेरी हैंड क्रीम इस्तेमाल की है। इसे इस्तेमाल कर क्या है मेरा रिव्यू ये जानने से पहले जान लें कि इस क्रीम को लेकर कंपनी क्या दावा करती है।
दावे (claims)-
- हाथों को मॉइश्चराइज करते हैं
- हल्की है, नॉन ग्रीसी टेक्सचर है
- हाथ सॉफ्ट और स्मूथ रहते हैं
- हाथों और नाखूनों की सॉफ्टनेस बरकरार रहती है
- इसका साइज काफी ट्रैवल फ्रेंडली है
- इसमें कोल्ड प्रेस स्ट्रॉबेरी सीड ऑयल है
इसे जरूर पढ़ें- HZ Tried & Tested: Plum Green Tea Clear Spot Light Gel का रिव्यू और कीमत
कीमत (Price)-
इस क्रीम के 100ml ट्यूब की कीमत वैसे 395 रुपए है। आप इसे यहां क्लिक कर खरीद सकती हैं।
इस हैंड क्रीम के कई वेरिएंट उपलब्ध हैं। अगर आप ग्रीन टी वेरिएंट खरीदना चाहती हैं तो 345 रुपए की कीमत में आप यहां से खरीद सकती हैं।
पैकेजिंग (Packaging)-
इसकी पैकेजिंग बहुत आसान है। ये खूबसूरत सी ट्यूब है जो पिंक शेड में आती है। इसी के साथ, ब्लैक रंग का कैप है। इस ट्यूब में ऊपर की ओर स्ट्रॉबेरी बनी हुई है। इसी के साथ सभी तरह के इंग्रीडियंट्स भी लिखे हुए हैं। ट्यूब के पीछे की ओर आपको इंग्रीडियंट्स तब दिखेंगे जब आप वो पेपर हटाएंगी जिसमें प्राइस लिखा हुआ है। इसके अलावा, ट्यूब ट्रैवल फ्रेंडली है। ये 100ML पैक में भी आती है। हालांकि, आप इसके अन्य वेरिएंट्स भी टेस्ट कर सकते हैं। ये हाथों के लिए फायदेमंद है। इसकी खुशबू काफी अच्छी है।
फायदे (Pros)-
- इसकी खुशबू काफी अच्छी है
- ये हाथ काफी सॉफ्ट और स्मूथ बनाती है
- ये बहुत जल्दी आपके हाथों में एब्जॉर्ब हो जाती है तो ये हाथों को ऑयली नहीं करती
- खूबसूरत पैकिंग है
- ट्रैवल फ्रेंडली है
नुकसान (Cons)-
- बहुत महंगी है
- बहुत ज्यादा ड्राई स्किन वालों को ये बार-बार लगानी होगी
- स्टे पावर थोड़ा कम है
इसे जरूर पढ़ें- आलिया भट्ट के 6 लेटेस्ट लहंगा Look, जो बताते हैं अपनी शादी में कितनी खूबसूरत दुल्हन बनेंगी वो
मेरा एक्सपीरियंस (My Experience)-
ये क्रीम दिखने में बहुत अच्छी है और इसकी खुशबू भी बहुत अच्छी है जो इसकी सबसे अच्छी बात है। लेकिन अगर किसी की बहुत ड्राई स्किन है तो उसे इस क्रीम को लगाकर थोड़ी देर में ही हाथ सूखने की समस्या होगी। ये नॉर्मल स्किन वालों के लिए तो बिलकुल परफेक्ट है और मैं इसे और भी ज्यादा नंबर देती अगर मेरी स्किन नॉर्मल होती तो, लेकिन मैं उन बहुत ड्राई स्किन वाले लोगों में से हूं जिन्हें समस्या होती है सर्दियों में। साल के बाकी मौसम में तो ये परफेक्ट होगी।
इसके अलावा, अगर मैं किसी को रिकमेंड करना चाहूंगी तो मैं शायद Quinta Essentia की हैंड क्रीम रिकमेंड करूंगी जो इससे थोड़ी ज्यादा इफेक्टिव है। उसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
इसके अलावा, मुझे ये थोड़ी महंगी लगी। मेरे हाथ जल्दी सूख जाते हैं और ऐसे में अगर मैं इसे बार-बार इस्तेमाल करूंगी तो शायद ये 30ML ट्यूब 15 दिन भी नहीं चलेगी। ऐसे में मेरे लिए किफायती नहीं है ये। हालांकि, मैंने इसका दूसरा वेरिएंट भी खरीदा है जिसे मैं थोड़े दिनों में रिव्यू करूंगी पर इसे मैं शायद दोबारा न खरीदूं। हां, अगर आपकी नॉर्मल स्किन है तो ये यकीनन आपको अच्छी लगेगी।
रेटिंग (Rating)-
3/5
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों