खूबसूरत हाथ तो हर लड़की की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। अगर आप अपने हाथों के रुखेपन से परेशान हो रही हैं तो आपको इसे सुंदर बनाने के लिए ना तो पार्लर जाने की जरुरत है और ना ही मैनिक्योर करवाने की जरुरत है। सिर्फ इन 5 आदतों से ही आपके हाथ इतने सुंदर बन जाएंगे कि आप जिससे भी एक बार हाथ मिला लेंगी वो आपके हाथों के एहसास को भूल नहीं पाएगा। तो ये आदतें कौन सी हैं जो आपके हाथों को बनाएंगी खूबसूरत ये भी जान लीजिए।
जिन लड़कियों के खुरदुरे हाथ हैं उनके लिए गुनगुना ऑलिव ऑयल एक रामबाण उपाय है। एक बड़े चम्मच ऑलिव ऑयल को गुनगुना करना है और हाथों पर लगाने के बाद हल्के हाथों से 10 मिनट अपने हाथ की मसाज करें या फिर किसी से करवाएं ऐसा आप दिन में 1 बार जरुर करें बेहतर होगा कि आप रात को सोने से पहले आप ये उपाय करें। दस दिनों में आपके हाथ फूलों से नाजुक और कोमल हो जाएंगे।
Image Courtesy: Pxhere.com
जिन लड़कियों के हाथ बचपन से ही रुखे होते हैं वो कितनी भी क्रीम लगाएं लेकिन हाथ रुखे और टाइट ही रहते हैं ऐसी लड़कियों को रोज़ 10 मिनट तक फूल क्रीम दूध में अपने हाथ डूबोकर रखने चाहिए। ध्यान रखें कि दूध में हाथ डूबोने से पहले आप उसे गुनगुना गर्म जरुर कर लें। फिर उसे इतने चौड़े बर्तन में डालें जिसमें आपके हाथ आसानी से डिप हो जाएं।
दूध से हाथ निकालने के बाद आप उसे पानी से धोए नहीं बल्कि टीशू या मुलायम कपड़े से सूखा लें। ये उपाय भी आप रात को सोने से पहले करेंगी तो आपको ज्यादा अच्छे रिज़्टल मिलेंगे। इतना ही नहीं आप सोने से पहले हाथों में मॉइश्चराइज़र भी लगा लें।
यह विडियो भी देखें
ज्यादा समय तक हाथों की देखरेख ना की जाए तो हाथों की डेड स्किन से उनकी ब्यूटी बिगड़ जाती है। ऐसे में आपको इसे ठीक करने के लिए नमक और ऑलिव ऑयल और नींबू से घर पर बने स्क्रब के साथ हाथों की मसाज करनी चाहिए। इससे आपके हाथों की टैनिंग भी दूर हो जाएगी और ये ये पेस्ट आपके हाथों से डेड स्किन को हटाकर उन्हे मुलायम बनाएगा। इसके बाद हाथों पर कोई अच्छा सा मॉइश्चराइज़र लगाना ना भूलें।
वैसलीन एक रिच मॉइश्चराइज़र है और सेंसिटिव और इरिटेटेड स्किन के लिए माइल्ड भी है। साफ और सूखे हाथों पर इसे दिन में 2-3 बार लगाने से आपके हाथ फूलों से मुलायम हो जाते हैं। आप इसे एक ओवरनाइट ट्रीटमेंट की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। बस हाथ धोने के बाद इस अपने हाथों पर लगाएं और कॉटन ग्लव्ज़ पहनकर सो जाएं। सुबह आपको मिलेंगे खूबसूरत हाथ।
फूलों से कोमल हाथ चाहती हैं तो ये आदत जरुर बना लें। जब भी आप हाथ धोएं हमेशा उसके बाद हैंड क्रीम लगाएं। बेस्ट रिज़ल्ट्स के लिए तब लगाएं जब आपके हाथ हल्के गीले हों। ये आपकी त्वचा में नमी को कैद करने में मदद करेगा. अपने हाथों को बार-बार साबुन से ना धोएं – दिन में 5 बार से ज़्यादा नहीं. और आप हाथ धोने के ले कौनसा साबुन इस्तेमाल करती है इसपर भी ध्यान दें – ज़्यादातर साबुन आपके हाथों को रूखा बना देते हैं इसलिए लिक्विड सोप्स ही बेहतर हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।