herzindagi
know how to use pumpkin seeds for hair growth

कद्दू के बीजों की मदद से तेजी से बढ़ेंगे बाल, बस ऐसे करें इस्तेमाल

अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल तेजी से बढ़ें, तो ऐसे में आप कद्दू के बीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। जानिए इस लेख में।  
Editorial
Updated:- 2023-09-24, 11:00 IST

हेयर फॉल एक ऐसी समस्या है, जिसका सामना आजकल लगभग हर किसी को करना ही पड़ता है। इतना ही नहीं, जिन लोगों को हेयर फॉल नहीं होता है, वे भी अक्सर तेजी से हेयर ग्रोथ ना होने की शिकायत करते हैं। ऐसा इसलिए भी हो सकता है, क्योंकि आप अपने बालों की सही तरह से केयर नहीं करते हैं। सिर्फ हेयर वॉश या ऑयलिंग को ही हेयर केयर समझते हैं। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है।

अगर आप कद्दू के बीजों को अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल करते हैं तो इससे बाल तेजी से बढ़ने लगते हैं। कद्दू के बीजों में कई पोषक तत्व जैसे विटामिन ए, बी और सी के साथ-साथ मैग्नीशियम, फास्फोरस, आयरन और कॉपर व जिंक आदि पाया जाता है, जो हेयर ग्रोथ में मददगार हो सकते हैं।

आप इसे अपनी डाइट का हिस्सा तो बना ही सकते हैं, साथ ही साथ इसे हेयर केयर रूटीन में भी शामिल करते हैं, तो इससे आपको अतिरिक्त लाभ मिलता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप अपनी हेयर ग्रोथ को बूस्ट अप करने के लिए कद्दू के बीजों का इस्तेमाल किस तरह कर सकते हैं-

कद्दू के बीज और दही से बनाएं हेयर पैक

pumpkin seeds for hair growth tips

अपने बालों की ग्रोथ के साथ-साथ अगर आप उन्हें सिल्की व शाइनी भी बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आप कद्दू के बीज के साथ दही को मिक्स करके अप्लाई करें। 

आवश्यक सामग्री

  • 1/4 कप पिसे हुए कद्दू के बीज 
  • 1/2 कप सादा दही

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • सबसे पहले एक बाउल में कद्दू के बीज और दही को मिलाकर पेस्ट बनाएं।
  • अब तैयार मिश्रण को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं।
  • इसे करीबन आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • अंत में, किसी जेंटल शैम्पू की मदद से बाल धो लें। 

इसे भी पढ़ें: Glowing Skin: साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी की तरह निखरी और चमकदार त्वचा पाने के लिए करें इन चीजों को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल

यह विडियो भी देखें

कद्दू के बीज और एलोवेरा जेल से बनाएं हेयर पैक

pumpkin seeds for hair growth

अगर आपकी स्कैल्प सेंसेटिव है और आप अपने बालों का बेहतर तरीके से ख्याल रखना चाहती हैं तो ऐसे में कद्दू के बीज के साथ एलोवेरा जेल को अपने बालों में लगाएं।

आवश्यक सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच कद्दू के बीज का पाउडर
  • 3 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • सबसे पहले कद्दू के बीज का पाउडर और एलोवेरा जेल को मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • अब आप इसे अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं।
  • मिश्रण को लगाने के बाद धीरे-धीरे मसाज करें।
  • इसे करीबन आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • अंत में, आप अपने बालों को ठंडे पानी से धो लें।
  • इसके बाद माइल्ड शैम्पू से बालों को क्लीन करें।
  • कद्दू के बीज और नारियल तेल से बनाएं हेयर पैक

इसे भी पढ़ें: Glowing Tips: ग्लोइंग स्किन के लिए केले से बनाएं फेस पैक, मिलेंगे ये फायदे 

 

रूखे बालों की केयर करने और हेयर ग्रोथ के लिए कद्दू के बीज के साथ नारियल तेल का इस्तेमाल करना अच्छा विचार है।

आवश्यक सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच कद्दू के बीज का पाउडर
  • 2 बड़े चम्मच नारियल तेल

इस्तेमाल का तरीका-

  • हेयर पैक बनाने के लिए कद्दू के बीज का पाउडर और नारियल का तेल मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • अब आप तैयार पेस्ट को अपने बालों व स्कैल्प में लगाएं।
  • अब आप हल्के हाथों से स्कैल्प मसाज करें।
  • इसे करीबन आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • अंत में, अपने बालों को शैंपू की मदद से क्लीन कर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।