herzindagi
perfume for summer in hindi

गर्मियों में परफ्यूम से नहीं होगी दिक्कत और चलेगा पूरे दिन, शहनाज़ हुसैन से जानें टिप्स

अगर आप परफ्यूम लगाती हैं और चाहती हैं कि यह लंबे समय तक चले तो इसके लिए आप शहनाज़ हुसैन से टिप्स ले सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-04-27, 19:24 IST

फ्रेगरेंस ग्रूमिंग का हिस्सा है। परफ्यूम हमारे ग्रूमिंग को फाइनल टच देते हैं। परफ्यूम्स का मार्केट न केवल बेहद बड़ा है, बल्कि कुछ प्रोडक्ट्स बेहद महंगे होते हैं। यही नहीं प्रकृति से भी हमें कई तरह की मनमोहक खुशबू मिली है।

गुलाब का फूल

perfume

अब खुद सोचिए गुलाब और चमेली बिना फ्रेगरेंस के कैसे होते? प्रकृति में मौजूद खुशबू एक-दूसरे से बेहद अलग है। गुलाब की महक को आंख बंद करके भी पहचाना जा सकता है। पुराने समय में पौधों की खुशबू से साइकोलॉजिकल और साइकोसोमैटिक समस्या का इलाज किया जाता था। क्योंकि पौधे की खुशबू हमारी नसों को शांत करती है। कहा जाता है कि इनमें से कई सुगंघ मन पर शांत और सुखदायक प्रभाव पड़ता है।

एसेंशियल ऑयल से बनाएं परफ्यूम

expert tips on perfume

परफ्यूम्स प्राकृतिक स्रोतों से प्राप्त किया जा सकता है, जैसे फ्लावर के एसेंस, खट्टे फल, चंदन और अन्य वुडी एसेंशियल ऑयल। इन सुगंधित पौधों के एसेंशियल ऑयल को ब्लेंड करके परफ्यूम बनाया बनाया जाता है। आप दो तीन अलग-अलग तेल को मिलाकर वह सुंगध प्राप्त कर सकते हैं, जो आपको पसंद हो। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आपको एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल सीधे चेहरे पर नहीं करना चाहिए।

आपको इसके साथ पानी या कैरियर ऑयल मिलाना चाहिए। एसेंशियल ऑयल की कई बूंदों को आप 50 एमएल कैरियर ऑयल में मिला सकती हैं। लेकिन वास्तव सुगंध लगाने के करीब 20 मिनच बाद आती है। नेचुरल फ्रेग्नेंस का उपयोग करने का दूसरा तरीका टिश्यू या कॉटन वूल पर डालना है। अब इसे अपने कपड़ों में बांध लें।

सिंथेटिक परफ्यूम होते हैं अच्छे

हम जो परफ्यूम खरीदते हैं उनमें से ज्यादातर सिंथेटिक मिश्रण होते हैं। दुनिया के सबसे अच्छे परफ्यूम सिंथेटिक मिश्रण हैं और वास्तव में बेहद प्रभावी होते हैं। कई परफ्यूमर्स मानते हैं कि आधुनिक सिंथेटिक मिश्रण वास्तव में प्राकृतिक स्रोतों से प्राप्त की तुलना में बेहतर हैं। लेकिन इनमें कुछ बेहद अधिक महंगे होते हैं। सही परफ्यूम चुनने के लिए आपको कुछ चीजों के बारे में जानना जरूरी है। बॉडी केमस्ट्री बेहद जरूरी है, क्योंकि यह हर इंसान के शरीर की गंध पर निर्भर हो सकता है। बहुत सारे परफ्यूम को सूंघने से ओलफैक्ट्री सिस्टम कंफ्यूज हो सकता है। (500 से 2000 रुपए की रेंज में बेस्ट परफ्यूम)

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें:पूरे दिन महकना चाहती हैं आप तो इन जगहों पर जरूर लगाएं परफ्यूम

किस मौसम में कौन सा परफ्यूम होता है बेस्ट

perfume for girls

सही परफ्यूम चुनने में जलवायु भी एक भूमिका निभाती है। गर्म और ह्यूमिड कंडीशव में हैवी फ्रेग्नेंस के बजाय लाइट और फ्रेश फ्रेगरेंस ही बेस्ट होती हैं। गर्म और उमस भरे मौसम में परफ्यूम का असर तेज हो जाता है। एक हैवी परफ्यूम काफी स्ट्रॉन्ग हो सकता है। कई परफ्यूम सिर दर्द का कारण बन सकते हैं। ठंड और शुष्क मौसम में हैवी फ्रेगनेंस फायदेमंद होती है। नींबू, गुलाब, लैवेंडर या चंदन गर्म मौसम के दौरान लाइट और फ्रेश होते हैं। दिन का समय भी मायने रखता है। सुबह लाइट और रात के लिए हैवी फ्रेग्नेंस चुनें। (लॉन्ग लास्टिंग परफ्यूम कौन से हैं)

इसे भी पढ़ें:अगर देर तर बिखेरनी है खुशबू तो परफ़्यूम ख़रीदने से पहले इन बातों का रखें ख़्याल

कोलेजन्स

गर्मियों के दौरान कोलेजन्स और टॉयलेट के पानी का उपयोग किया जा सकता है,जिसे नहाने के पानी में डाला जा सकता है। कोलेजन्स और ईओ डी टॉयलेट मुख्य रूप से पानी, अल्कोहल और पानी का मिश्रण है, जिसमें केवल 2 से 5% परफ्यूम होता है। ये लाइट होते हैं और सुगंध वाष्पित हो जाती है, जिससे हल्की सुगंध निकलती है। लेकिन जब परफ्यूम की बात आती है तो इनका इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए।

टिप्स :

  • पल्स पॉइंट्स पर सिर्फ एक या दो बूंद परफ्यूम लगाएं। इसमें टेंपल,कलाई,कोहनी के सामने वाला भाग, गर्दन के नीचे और घुटना शामिल है।
  • कपड़े पहनने से पहले परफ्यूम लगाएं। क्योंकि वे कपड़ों पर रह सकते हैं और अन्य कोलेजन्स या परफ्यूम के साथ मिल सकते हैं।
  • यदि आपकी तैलीय त्वचा है तो कोलेजन्स आपके लिए बेस्ट है।
  • परफ्यूम को सीधी रोशनी और गर्मी से दूर ठंडी,अंधेरी जगह पर रखें।
  • फ्रेग्नेंस को-आर्डिनेशन ट्राई करें। टैल्कम पाउडर और कोलेजन्स जैसी ही फ्रेग्नेंस चुनें। इस तरह, आपकी सुगंध आपस में नहीं टकराएगी।
  • अगर आप ज्यादा देर तक धूप में रहने वाले हैं तो परफ्यूम के इस्तेमाल से बचें। कुछ परफ्यूम फोटोसेंसिटाइज़िंग हो सकते हैं, जिससे त्वचा पर रैश या धब्बे जैसी प्रतिक्रिया हो सकती है।

प्रसिद्ध सेलिब्रिटी सौंदर्य विशेषज्ञ शहनाज हुसैन आसान लेकिन प्रभावी सौंदर्य समाधान देने के लिए जाने जाते हैं, जो त्वचा के लिए चमत्कार करता है। बाल हों या त्वचा, उनके उपयोगी टिप्स हमेशा चर्चा में रहते हैं।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।