ज्यादातर महिलाएं चाहती हैं कि उनके बाल हमेशा सुंदर दिखें। इसके लिए वह ना जानें कितने उपाय करती हैं। महंगे शैंपू से लेकर ट्रीटमेंट तक हर एक चीज का सहारा लेती हैं, ताकि बाल अच्छे हो जाएं। केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के कारण बालों की दशा खराब हो जाती है। ऐसे में नैचुरल चीजों की ही याद आती है।
इस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि अश्वगंधा शरीर के लिए कितना फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल कई तरह की बीमारियों से लड़ने में भी किया जाता है। उसी तरह क्या आप जानती हैं कि अश्वगंधा बालों के लिए भी असरदार है। इसके उपयोग से सफेद बाल से लेकर डैंड्रफ तक की समस्या कम हो जाती है। आज इस आर्टिकल में हम आपको हेल्दी बालों के लिए अश्वगंधा का इस्तेमाल करने का तरीका बताएंगे।
अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल हमेशा हेल्दी रहे तो इसके लिए आपको अश्वगंधा से बने तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। इस तेल को बनाने में ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती है और कोई नुकसान भी नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें:झुर्रियों और सफेद बालों का काल है अश्वगंधा, शहनाज हुसैन से जानें
ऑयली बालों के कारण लुक भी खराब हो जाता है और हेयर स्टाइल भी नहीं बन पाता है। ऐसे में आप अश्वगंधा से बने हेयर मास्क से इस समस्या को कम कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:बालों में फूलापन लाने के लिए घर की रसोई में रखी इस चीज का करें इस्तेमाल और फिर देखें कमाल
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।