herzindagi
quick split ends remedies in hindi

एलोवेरा जेल के ये नुस्‍खे कम कर सकते हैं दोमुंहे बालों की समस्या

दोमुंहे बालों की समस्‍या से परेशान हैं, तो आपको एलोवेरा जेल के इन उपायों को एक बार जरूर आजमा कर देखना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2022-11-18, 13:44 IST

बाल खूबसूरत नजर आएं इसके लिए हम सभी बहुत प्रयास करते हैं। हालांकि, आजकल की दौड़ भाग के चलते बालों का सेहतमंद होना बहुत मुश्किल है। ऐसे में बाजार में आने वाले हेयर प्रोडक्ट्स बालों की खराब दशा को सुधारने में थोड़ी बहुत मदद तो कर सकते हैं, मगर आप जैसे ही इनका प्रयोग बंद करेंगी, तो आपके बाल वापस से वैसे ही हो जाएंगे।

इसलिए अगर आप प्राकृतिक चीजों से अपने बालों को ट्रीटमेंट देना चाहती हैं, तो एलोवेरा जेल एक बहुत अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है। खासतौर पर अगर आपको दोमुंहे बालों की समस्या हो रही है, तो एलोवेरा जेल आपकी इन्‍हें सुधारने में बहुत मदद कर सकता है।

इस विषय में हमारी बात ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ से हुई है। पूनम जी कहती हैं, 'बाल अगर दोमुंहे हो जाएं तो उन्हें सुधारने के लिए ट्रिमिंग ही करानी पड़ेगी, मगर भविष्य में इस समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए आप एलोवेरा जेल का प्रयोग कर सकती हैं।'

पूनम जी हमें दोमुंहे बालों को दुरुस्त करने के लिए कुछ ब्‍यूटी टिप्‍स भी दे रही हैं।

इसे जरूर पढ़ें- नारियल के तेल में इन चीजों को मिलाकर करें मालिश, बालों की प्रॉब्लम्स होंगी दूर

how to use aloe vera for split ends hindi

एलोवेरा जेल और नारियल का तेल

सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 बड़ा चम्‍मच नारियल का तेल

विधि

एलोवेरा जेल में नारियल का तेल मिक्स करें और इस मिश्रण को स्कैल्प से लेकर बालों की लेंथ तक लगा लें। इसके बाद आप एक टॉवल को गर्म पानी में डिप करें और बालों को कुछ देर के लिए उस टॉवल से बांध लें। 10 मिनट बाद बालों को ओपन करें और फिर आप चाहें तो बालों को शैंपू से वॉश कर सकती हैं। यदि आप ऐसा हफ्ते में एक बार करती हैं, तो बालों की ग्रोथ पर भी असर पड़ेगा और दोमुंहे बालों की समस्या भी कम हो जाएगी।

इसे जरूर पढ़ें- बालों को चमकदार बनाने के लिए आर्गन ऑयल के साथ मिक्स करें ये चीजें

hair mask for damaged hair hindi

एलोवेरा जेल और शहद

सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 बड़ा चम्‍मच शहद
  • 1 विटामिन-ई कैप्सूल

विधि

एक बाउल में एलोवेरा जेल, शहद और विटामिन-ई कैप्सूल लें। इन्हें साथ में अच्छी तरह से मिक्‍स करें और फिर इस मिश्रण को बालों में अच्छी तरह से लगाएं। अब इस मिश्रण को 30 से 40 मिनट तक लगा रहने दें और फिर बालों को शैंपू से वॉश कर लें। हफ्ते में अगर आप एक बार भी इस घरेलू नुस्‍खे का अपनाती हैं, तो बालों की ड्राईनेस कम हो जाएगी और दोमुंहे बालों की समस्या भी नहीं होगी।

दूध और एलोवेरा जेल

सामग्री

  • 3 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
  • 2 बड़े चम्मच दूध

विधि

एक बाउल में एलोवेरा जेल और दूध को अच्छी तरह से मिक्‍स कर लें। इस मिश्रण को बालों में अच्छी तरह से लगाएं। आप 1 घंटे तक इस मिश्रण को बालों में लगा रहने दें और फिर आप बालों को शैंपू से वॉश ( रोज बालों में शैम्पू करना चाहिए कि नहीं?) कर लें। ऐसा करने से आपको तुरंत ही अच्‍छा रिजल्‍ट देखने को मिल सकता है। इस मिश्रण को बालों में लगाने से बाल स्मूथ और सिल्की हो जाते हैं। ऐसे में दोमुंहे बालों की समस्या भी कम हो जाती है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।