nail care at home

हैवी नेल एक्सटेंशन हटाने के बाद इस तरह से रखें नाखूनों का ख्याल

नाखूनों की देखभाल करने के लिए आपको रोजाना नेल केयर रूटीन पर ध्यान देना चाहिए। इसके लिए आप घर पर घरेलू चीजों की सहायता ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-12-11, 21:19 IST

मौसम के साथ स्किन केयर रूटीन में काफी बदलाव करना जरूरी होता है। ऐसे में आपको अपने नाखूनों का भी खास ख्याल रखना जरूरी होता है और इसके लिए अक्सर हम बाहर से नेल ट्रीटमेंट लेते हैं। आजकल की बात करें तो हम लेटेस्ट ब्यूटी ट्रेंड के चलते नेल एक्सटेंशन लगवाना काफी पसंद करते हैं और इसमें आपको हैवी से लेकर लाइट वेट डिजाइन के भी काफी नेल एक्सटेंशन आसानी से मिल जाएंगे। 

हालांकि इसे हटाना इतना भी मुश्किल नहीं होता है, लेकिन इसे उतारने के बाद नाखून बेहद कमजोर हो जाते हैं और इनका सही तरीके से ख्याल रखा जाना भी बेहद जरूरी होता है। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं नाखूनों की देखभाल करने के लिए आप किन चीजों की मदद लेकर इन्हें स्ट्रोंग बना सकती हैं।

नाखूनों की देखभाल करने के लिए किन चीजों का करें इस्तेमाल?

aloe vera for nails

  • नारियल का तेल 
  • एलोवेरा जेल 
  • विटामिन-ई की कैप्सूल

 इसे भी पढ़ें: नाखूनों की खूबसूरती को दोगुना कर देंगे नेल आर्ट के ये डिजाइंस

नाखून को स्ट्रोंग बनाने वाले इस नुस्खे के फायदे क्या हैं?

  • नारियल का तेल नाखूनों को सही तरीके से मॉइस्चराइज करने और शाइनी रखकर सही पोषण देने में सहायता करता है।
  • विटामिन-ई में मौजूद तत्व त्वचा और नाखून को सही तरीके से रिपेयर करने का काम करते हैं। (नाखूनों की देखभाल करने का सही तरीका)
  • एलोवेरा जेल नाखूनों को सही और चमकदार बनाने का काम करता है।

  इसे भी पढ़ें: नाखूनों और हाथों को साफ करने के लिए रोजाना करें ये काम

नाखूनों की देखभाल करने के घरेलू उपाय 

strong nails

  • नाखूनों की देखभाल करने के लिए सबसे पहले आप एक कटोरी में नारियल के तेल के 2 चम्मच डालें।
  • इसमें 1 कैप्सूल को काटकर विटामिन-ई की डालें और एलोवेरा की पत्तियों को छीलकर जेल को निकालकर डालें।
  • इन तीनों को आपस में अच्छी तरह से मिला लें और रोजाना रात में सोने से पहले ब्यूटी रूटीन में शामिल करें।
  • रोजाना इस तरह से इस नुस्खे को इस्तेमाल करने से कुछ ही दिनों में आपको नाखूनों में बदलाव नजर आने लगेगा।
  • साथ ही आपके नाखून शाइनी और मजबूत नजर आयेंगे।

 

अगर आपको हैवी नेल एक्सटेंशन हटाने के बाद नाखूनों की सही तरीके से देखभाल करने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।