herzindagi
how to take care of damaged hair using curry patta

Healthy Hair: बेजान बालों में जान डालने का काम करेगा यह घरेलू चीजों से बना यह तेल, मिलेंगे अनेक फायदे

डैमेज बालों में जान डालने के लिए रोजाना हेयर केयर रूटीन को फॉलो करना चाहिए। इसके लिए हेयर टाइप को जरूर समझें।
Editorial
Updated:- 2024-04-08, 19:14 IST

सही तरह से बालों की देखभाल न की जाने पर इनका बेजान होना लाजमी है। इसके लिए आज मार्केट में बड़े-बड़े ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, जो डैमेज बालों का सही इलाज करने में मदद करेंगे। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि यह सभी प्रोडक्ट्स आपके लिए लाभदायक साबित हो।

डैमेज बालों की देखभाल करने के लिए घरेलू चीजें भी फायदेमंद हो सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसा घरेलू नुस्खा जो आपके बालों में जान डालने का काम करेगा। साथ ही, बताने वाले हैं इस नुस्खे से बालों को मिलने वाले फायदे क्या हैं?

डैमेज बालों के लिए किन चीजों का करें इस्तेमाल?

mustard oil for damaged hair

  • सरसों के तेल
  • करी पत्ता 

सरसों के तेल को बालों में लगाने से क्या होता है?

  • सरसों का तेल बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर का काम करता है।
  • बालों को नौरिश करने से लेकर फ्रीजीनेस को कम करने में सहायता करता है।
  • नए बाल उगाने से लेकर सही मात्रा में पोषण देने में मददगार साबित होता है।

बालों में करी पत्ता लगाने के फायदे क्या होते हैं?

  • करी पत्ता नए बाल उगाने में मदद करता है।
  • ये आपके बालों में शाइन लाने के साथ-साथ उन्हें घना भी बनाने में मदद करता है।
  • इसके अलावा बालों में प्रोटेक्शन लेयर बनाने का काम करता है। 

इसे भी पढ़ें: Long Hair Treatment: दादी मां के इस तेल से घुटने तक लम्बे हो सकते हैं बाल, जानें फायदे और तरीका

डैमेज बालों के लिए घरेलू उपाय

damaged hair treatment

  • सबसे पहले पैन में बालों की लेंथ के अनुसार नारियल के तेल को डालें और धीमी आंच में गर्म करने के लिए रख दें।
  • इसमें आप करी पत्ता मिला लें।
  • इसे 2 से 5 मिनट तक धीमी आंच में पकने दें और गैस बंद करके ठंडा होने के लिए रख दें।
  • ठंडा होने के बाद आप इसे नहाने से ठीक 3 घंटे पहले या बाल धोने से एक रात पहले बालों में लगा सकती हैं।
  • बालों में इस खास तेल को लगाने से लिए आप हाथों की उंगलियों की सहायता ले सकती हैं।
  • इसके बाद बालों में लगे तेल को शैम्पू और कंडीशनर की मदद से हटा लें।
  • हफ्ते में 1 से 2 बार तक इस तेल को आप स्कैल्प से लेकर लेंथ तक में लगा सकती हैं।
  • लगातार इस नुस्खे को आजमाने से आपको कुछ ही दिनों में परिणाम नजर आने लग जाएगा।

यह विडियो भी देखें

 

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

 

अगर आपको बालों की देखभाल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।