herzindagi
armpit care tips at home

Smelly Armpit : इस घरेलू नुस्खे से अंडरआर्म की बदबू हो सकती है कम, आप भी जानें

आर्मपिट से बदबू आना बेहद आम बात है, लेकिन इसका समाधान निकालना बेहद जरूरी होता है।
Editorial
Updated:- 2022-10-14, 13:23 IST

महिलाएं अपने स्किन केयर और बॉडी केयर के लिए जरा भी कॉम्प्रोमाइज करना पसंद नहीं करती हैं। महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स हो या फिर तरह तरह के ट्रीटमेंट महिलाएं हर चीज की जानकारी रखती हैं तथा इनका समय आने पर उपयोग भी करती हैं।वहीं बात अगर अंडरआर्म की करें तो काफी महिलाएं आर्मपिट से आने वाली बदबू के कारण अपना सेल्फ कॉन्फिडेंस खोने लगती हैं। उनका कहना है कि किसी तरह के प्रोडक्ट को इस्तेमाल कर लें, लेकिन यहां से आने वाली बदबू जरा भी खत्म नहीं होती और वे इसी कारण बेहद परेशान रहती हैं।

अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें, जिसमें हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे घर में मौजूद केवल ये चीजों आर्मपिट से आने वाली बदबू को कम कर सकते हैं। साथ ही इस बदबू के कारण होने वाले स्किन इन्फेक्शन से भी आपको राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं।

 

आवश्यक सामग्री (Ingredients To Get Rid Of Smelly Armpit)

Ingredients To Get Rid Of Smelly Armpit

  • चावल का पानी
  • मुल्तानी मिट्टी
  • गुलाब की पत्तियां

  इसे भी पढ़ें : Wrinkles Treatment At Home: ये घरेलू नुस्खे झुर्रियों की समस्या को कर सकते हैं कम

बनाने का तरीका (How To Get Rid Of Smelly Armpit)

How To Get Rid Of Smelly Armpit

  • घर में पैक बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में जरूरत अनुसार मुल्तानी मिट्टी लीजिए।
  • इसमें आप गुलाब की पत्तियों को डालें।
  • गुलाब की पत्तियों को आप पीसकर इस्तेमाल करें।
  • इसके बाद आप इसमें चावल का पानी मिलाएं।
  • अच्छी तरह से इस घोल को मिला दें।
  • इसे आप अपने आर्मपिट यानी अंडरआर्म में लगा लें।
  • करीब 20मिनट तक इसे लगा रहने दें।
  • इसके बाद आप कॉटन की मदद से इसे साफ कर लें।
  • आप हफ्ते में कम से कम 3 बार तक ऐसा कर सकती हैं।
  • लगातार इसका इस्तेमाल करने से आप आर्मपिट से आने वाली बदबू से निजाद पा सकती हैं।

 इसे भी पढ़ें : Makeup Hack : प्राइमर की जगह इस चीज का करें इस्तेमाल, मेकअप रहेगा लॉन्ग-लास्टिंग

पैक के फायदे (Benefits Of Rice Water)

Benefits Of Rice Water

  • गुलाब की पत्तियां आर्मपिट में मौजूद बदबू को खत्म करेगी और इसकी जगह पर खुशबू लाएगी।
  • मुल्तानी मिट्टी में मौजूद तत्व आर्मपिट को खुशबूदार बनाने में मदद करेंगे।
  • चावल का पानी आर्मपिट में मौजूद गंदगी को साफ करने में मदद करेगा।
  • साथ चावल का पानी स्किन ब्राइटनिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
  • साथ ही ये तीनों इंग्रेडिएंट्स मिल कर आर्मपिट में होने वाले हर तरह के स्किन इन्फेक्शन को दूर करेंगे और खुशबूदार बनाने में मदद करेंगे।

 

 

इसी के साथ अगर आपको हमारा बताया गया ये अंडरआर्म से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए घरेलू नुस्खा पसंद आया हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।