herzindagi
tips to remove tan from face immediately at home

चेहरे से टैनिंग को हटाने के लिए इन 3 घरेलू चीजों की लें मदद, मिलेगा इंस्टेंट निखार

चेहरे से टैनिंग को रिमूव करने के लिए आपको रोजाना स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना चाहिए और इसके लिए एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-04-03, 17:49 IST

चेहरे की त्वचा को साफ-सुथरी रखने के लिए हम कई तरह के प्रोडक्ट्स की मदद लेते हैं, लेकिन धूप में बाहर निकलते ही त्वचा पर टैनिंग होने लगती है। इसके कारण त्वचा का असली रंग छिप जाता है। हालांकि, यह बिल्कुल आम बात है, लेकिन इसे सही तरह से ट्रीटमेंट देना बेहद जरूरी होता है अन्यथा यह आपकी त्वचा के निखार को छीन सकती हैं।

तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसा घरेलू नुस्खा जिसकी मदद से आप आसानी से त्वचा पर मौजूद टैनिंग को हटा सकती हैं और चेहरे पर इंस्टेंट निखार पा सकती हैं। साथ ही बताएंगे इन चीजों को चेहरे पर लगाने के फायदे क्या हैं-

टैनिंग हटाने के लिए किन चीजों का करें इस्तेमाल?

rose petals for tanning

  • एलोवेरा जेल
  • गुलाब की पंखुड़ियां
  • मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी को त्वचा पर लगाने से क्या होता है?

  • मुल्तानी मिट्टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व त्वचा के ऊपर मौजूद टैनिंग को हटाने में मदद करते हैं।
  • चेहरे की त्वचा पर मौजूद पिंपल्स के दाग-धब्बों को कम करने में मदद करती है। 
  • त्वचा को डीप क्लीन करने के लिए मुल्तानी मिट्टी बेहद असरदार साबित होती है।

गुलाब की पंखुड़ियों को चेहरे पर लगाने के क्या फायदे हैं?

  • त्वचा के पीएच लेवल को बरकरार रखने में मदद करता है।
  • यह त्वचा में मौजूद सेल्स को अंदर से रिपेयर कर खोया हुआ निखार वापिस लाने में सहायता करता है।
  • गुलाब की पंखुडियां त्वचा को मुलायम रखने में मदद करती हैं।

चेहरे पर एलोवेरा जेल को लगाने से क्या होता है?

  • एलोवेरा जेल में  विटामिन-ए, विटामिन-सी और विटामिन-बी होता है जो कि स्किन को पोषण देने में मदद करता है।
  • इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है।
  • इसके अंदर एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है जो त्वचा को हर तरह के स्किन इन्फेक्शन से बचाता है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: Black Neck Treatment: काली पड़ी गर्दन पर करें इन 2 चीजों का इस्तेमाल, त्वचा हो जाएगी साफ

टैनिंग हटाने के लिए घरेलू उपाय

face Tanning Removal

  • सबसे पहले एक बाउल में 1 से 2 गुलाब के फूलों को अच्छी तरह से पीसकर डालें।
  • इसमें 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा के पौधे पत्तियां तोड़कर जेल को निकालकर डालें।
  • इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • इस फेस पैक को ब्रश की सहायता लेकर चेहरे पर लगा लें।
  • लगभग 20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें।
  • इसके बाद पानी और कॉटन की मदद से चेहरे को साफ कर लें।
  • इसे आप हफ्ते में करीब 2 से 3 बार तक इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इस नुस्खे का असर आपको पहली ही बार में चेहरे पर नजर आने लगेगा।

 

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

 

 

अगर आपको चेहरे से टैनिंग को हटाने के लिए यह घरेलू नुस्खा पसंद आया हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।