
मेहंदी का रंग हाथों पर बहुत ही खूबसूरत लगता है। कहा जाता है कि अगर मेहंदी का रंग गहरा हो, तो आपका जीवनसाथी बहुत ही प्यार करता है। हालांकि, यह बात कितनी सच है इसपर हम नहीं जाएंगे, लेकिन कहावत बड़ी पुरानी है। इसलिए मेहंदी न सिर्फ शादी ब्याह पर, बल्कि छोटी-मोटी खुशी को जाहिर करने के लिए लगा की जाती है।
हालांकि, कुछ दिन लगाने के बाद मेहंदी का रंग फीका पड़ने लगता है। कभी-कभी मेहंदी का रंग जगह-जगह से हटने लगता है। हाथों पर लगी ऐसी मेहंदी बहुत ही खराब लगती है, ऐसे में मेहंदी का रंग गहरा न आया हो या किसी खास मौके के बाद हमें उसे हटाना हो।
मेहंदी प्राकृतिक होने के बावजूद धीरे-धीरे फीकी होती है, लेकिन कुछ घरेलू नुस्खों से इसे जल्दी हटाया जा सकता है। आइए जानते हैं हाथों से मेहंदी हटाने के कुछ आसान और आसान तरीके-

बेकिंग सोडा और इमली का मिश्रण मेहंदी के रंग को हल्का करने के लिए काफी कारगर साबित होता है। यह एक नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है और रंग को जल्दी हल्का करता है।
इसे जरूर पढ़ें- आखिर क्यों हाथों में मेहंदी लगाए बिना करवा चौथ का त्योहार है अधूरा? जानें ज्योतिष में इसका महत्व

अगर आपको मेहंदी का रंग हल्का करना है या हटाना है, तो आप घर में रखे नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं। रिसर्च के मुताबिक नमक में नेचुरल एक्सफोलिएटिंग गुण मौजूद होते हैं, जो रंग को हल्का करने के लिए मददगार हैं। अगर आप चाहें तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसकी आसान विधि हम आपके साथ साझा कर रहे हैं।
कई बार मेहंदी का रंग ज्यादा दिन तक नहीं रहता और बीच-बीच में से रंग खराब होने लगता है। ऐसे में हाथ बहुत ही खराब लगता है, अगर आप चाहते हैं कि नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

सरसों का तेल स्किन के लिए वैसे ही अच्छा माना जाता है। अगर इसे नमक के साथ मिलाकर लगाया जाए, तो मेहंदी का रंग हल्का हो सकता है। इससे न सिर्फ स्किन मॉइस्चराइजर होती है, बल्कि नमक में मौजूद एक्सफोलिएटिंग गुणों को बढ़ा देता है।
इसे जरूर पढ़ें- Karwa Chauth Alta Designs: पैरों पर मेहंदी की जगह इस बार लगाएं आलता, देखें सिंपल और जल्दी बनने वाले डिजाइन
आपको यह सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन टूथपेस्ट से मेहंदी का रंग साफ किया जा सकता है। इसके लिए आपको हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा।
इसके अलावा, आप पानी का इस्तेमाल ज्यादा करें, मेहंदी का रंग अपने आप ही हल्का होने लगेगा। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।