चेहरे पर मौजूद पिंपल्स को फोड़ने की वजह से चेहरे पर दाग-धब्बे हो जाते हैं। इसके अलावा,रेटिनॉइक या हाइड्रोक्यूनोन एसिड से बने प्रोडक्ट्स की वजह से भी चेहरे पर स्पॉट्स हो सकते हैं। इसलिए चेहरे को स्पॉटलेस बनाए रखने के लिए आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।
डार्क स्पॉट्स की समस्या से जूझ रहे हैं, तो आप चेहरे पर कुछ नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। दाग-धब्बों को हल्का करने के लिए हल्दी से लेकर पपीता का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्या आप जानना चाहती हैं कि चेहरे को बेदाग बनाए रखने का तरीका? तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
कैसे कम करें मौजूद डार्क स्पॉट्स? (What Removes Dark Spots)
क्या आप जानती हैं कि चेहरे पर लाल मसूर दाल का इस्तेमाल किया जा सकता है? लाल मसूर दाल त्वचा को एक्सफोलिएट करने से लेकर ग्लोइंग बनाने का काम करती है। लाल मसूर दाल में एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो त्वचा के लिए फायदेमंद माने जाते हैं। लाल मसूर दाल का पाउडर का उपयोग डार्क स्पॉट्स को ट्रीट करने के लिए कर सकती हैं। चेहरे पर मौजूद डार्क स्पॉट्स को हल्का करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-
- रात भर एक बाउल पानी में मसूर की दाल डालें।
- अगली सुबह दाल को मिक्सी में डालकर पीस लें।
- इस पेस्ट का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करें।
- करीब 20 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
- हफ्ते में 2-3 बार इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से त्वचा पर मौजूद-दाग धब्बे कम हो जाएंगे।
- चेहरे पर मसूर दाल के उपयोग से त्वचा पर मौजूद गंदगी साफ हो जाएगी।
- इस पेस्ट के इस्तेमाल से चेहरे पर निखार आने लगेगा। स्किन टोन इवन बनाने के लिए यह पेस्ट फायदेमंद है।
क्या खीरे से डार्क स्पॉट्स कम हो सकते हैं? (How To Remove Spots From Face Naturally)
खीरा त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। खीरा के उपयोग से डार्क सर्कल्स से लेकर ड्राई स्किन तक की समस्या को कम किया जा सकता है। खीरा में एंटी-ऑक्सीडेंट, विटामिन्स, सिलिका-रिच कंपाउड पाए जाते हैं, जो चेहरे पर मौजूद धब्बों को कम करने में मददगार है। दाग-धब्बे की समस्या से जूझ रहे हैं, तो इस तरह करें खीरा का उपयोग-
- एक खीरा को अच्छे से धो लें।
- अब इसे मिक्सी में पीस लें।
- इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं।
- करीब 20 मिनट बाद चेहरा साफ कर लें।
- आप इस पेस्ट का इस्तेमाल रोजाना कर सकती हैं। इसके इस्तेमाल से धब्बे हल्के होने लगेंगे।
टमाटर से कैसे कम करें दाग-धब्बे? (What Removes Dark Spots)
कई बार चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों का कारण धूप का अधिक एक्सपोजर होता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो चेहरे पर टमाटर का इस्तेमाल करें। टमाटर में लाइकोपीन पाया जाता है, जो आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने में मदद कर सकता है। टमाटर में विटामिन, मिनरल और एंटी-ऑक्सीडेंट भी पाए जाते हैं। ये सभी तत्व त्वचा को साफ और ग्लोइंग बनाते हैं। दाग-धब्बों को हल्का करने के लिए ये काम करें-
- टमाटर का गूदा निकाल लें।
- गूदे को अपने चेहरे पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
- करीब 10 मिनट तक त्वचा पर लगा रहने दें।
- आखिर में पानी से चेहरे को धो लें।
अगर आपके चेहरे पर डार्क स्पॉट्स हैं, तो आप पैच टेस्ट के बाद इन घरेलू नुस्खों को आजमा सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों