स्विमिंग पूल में जानें से त्वचा हो जाती है टैन, तो फॉलो करें ये एक्सपर्ट टिप्स

 गर्मियों में स्विमिंग करना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन पानी में क्लोरीन ज्यादा होने की वजह से स्किन पर टैनिंग होने लगती है। इसे सही करने के लिए आप एक्सपर्ट की राय जानें।

tanning due to swimming pool protection

गर्मी ज्यादा बढ़ने की वजह से ऐसा लगता है कि हम हमेशा पानी में ही रहें। ऐसे में कई सारे लोग वॉटर पार्क या स्विमिंग पूल में जानें का प्लान बनाते हैं। वहीं कई सारे लोग ऐसे होते हैं, जो पानी में दिन के समय में जाते हैं। ऐसा अक्सर तब होता है जब हम कहीं बाहर आउटिंग के लिए जाते हैं। वहां पर हम अक्सर दिन में ही पूल में जाने का प्लान बनाते हैं। लेकिन इसकी वजह से हमारे शरीर पर टैनिंग की समस्या होने लगती है। इसकी वजह होती है पानी में डाला गया क्लोरिन। यह स्किन को टैन करना शुरू कर देता है। इसके लिए आप डॉक्टर रश्मि शर्मा की बताई गई टिप्स का ध्यान रखें और पूल में जानें से पहले इसे जरूर ट्राई करें।

क्रीम का करें इस्तेमाल

Swimming Before skin care

जब भी आप स्वीमिंग पूल में जाएं तो अपने पूरे शरीर पर क्रीम का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप जेल बेस्ड या फॉम बेस्ड क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी स्किन केमिकल पानी से बची रहेगी। इसके लिए आप बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें आप चाहें तो ग्लिसरीन को भी स्किन पर लगा सकती हैं।

मॉइश्चराइजर का करें इस्तेमाल

अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है, तो ऐसे में आप पूल में जानें से पहले मॉइश्चराइजर लगाएं। लेकिन इसके बाद सनस्क्रीन लगाना न भूले। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपकी स्किन हार्श केमिकल से बची रहेगी। साथ ही, जब आप पूल में जाएंगी तो आपको टैनिंग की समस्या नहीं होगी। इसके लिए आप घर पर बनी सनस्क्रीन या बाजार में मिलने वाली सनस्क्रीन को लगा सकती हैं। इसे आपको हर आधे घंटे पर अप्लाई करना है।

इसे भी पढ़ें: इन देसी तरीकों को अपनाकर आप भी सनबर्न की समस्या से पा सकती हैं राहत

स्वीमिंग पूल में जानें से पहले कम्फर्टेबल कपड़ों को करें स्टाइल

Protect skin before swimming

अगर आप स्वीमिंग पूल में जानें से पहले जरूरी है कि आप अपने लिए कम्फर्टेबल कपड़ों को स्टाइल करें। इससे आपकी स्किन पर रैशेज या एलर्जी की समस्या नहीं होती है। साथ ही, आपकी स्किन सनबर्न से प्रोटेक्ट रहती है। आप कपड़ों को पहनने से पहले पूरी स्किन पर क्रीम को जरूर अप्लाई करें। इससे आपको स्किन से जुड़ी समस्या नहीं होगी।

इन बातों का रखें ध्यान

  • जब भी आप स्वीमिंग पूल से बाहर निकलें, तो सबसे पहले जाकर शॉवर लें। इससे आपको टैनिंग और स्किन से जुड़ी समस्या कम होगी।
  • सनस्क्रीन को आप रिप्लाई जरूर करना है। इससे आपकी त्वचा पर टैनिंग नहीं होगी।
  • हार्श केमिकल से आपको कोई स्किन प्रॉब्लम न हो। इसके लिए जरूरी है कि आप एक्सपर्ट की सलाह पर प्रोडक्ट को लगाना न भूलें।

डॉक्टर रश्मि शर्मा के बताए गए इन तरीकों का ध्यान रखेंगी, तो आपको स्वीमिंग पूल से बाहर आने के बाद टैनिंग की समस्या नहीं होगी। लेकिन आप जिन भी प्रोडक्ट को अप्लाई करें। इससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें: धूप में झुलसी त्‍वचा की इस तरह करें देखभाल, जानें 10 आसान उपाय

नोट: किसी भी चीज को लगाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP