herzindagi
home remedies for ear pain from earrings

हैवी इयररिंग्स पहनने के बाद पक जाते हैं कान, इन हैक्स की मदद से रहेंगे ठीक

यदि आपके भी कान हैवी इयररिंग्स पहनने के बाद पक जाते हैं और दर्द करने लगते हैं तो आज हम आपको इसके लिए सॉल्यूशन बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप अपने कानों को हैवी झुमके पहनकर भी ठीक कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-07-29, 22:51 IST

किसी भी त्योहार, फंक्शन और पार्टी के मौके पर हम वेस्टर्न और इंडियन ड्रेस के साथ हैवी इयररिंग्स जरूर पहनते हैं। इयररिंग्स कैरी करने के बाद हमारा लुक काफी इंप्रेसिव नजर आने लगता है। लड़कियों को खासकर किसी बड़े इवेंट के मौके पर बिग इयररिंग्स ही पसंद आते हैं। इससे किसी भी ऑउटफिट का लुक और भी ज्यादा निखर जाता है। खासकर एथनिक आउटफिट के संग हैवी झुमकों का लुक और भी ज्यादा क्लासी लगता है। ऐसे में हैवी झुमके हमारी खूबसूरती में तो चार-चांद लगा देते हैं, लेकिन पहनने के कुछ देर बाद ही हमारे कानों में खिंचाव, दर्द और कान के पकने की दिक्कत आने लगती है। ऐसे में यदि आपको भी भारी झुमके पहनने के बाद इस तरह की दिक्कत्तों का सामना करना पड़ता है तो आज हम आपको इसके कई सोल्यूशन बताने जा रहे हैं। अक्सर लोगों के आर्टिफिशियल इयररिंग्स पहनने के बाद कान पक जाते हैं और बाद में दर्द करने लगते हैं तो इसके लिए आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। जिनको आप आजमाकर कानों के पक जाने और दर्द जैसी समस्या से राहत पा सकती हैं। आइए जान लेते हैं क्या हैं वो तरीके।

पैट्रोलियम जेली लगाएं

यदि भारी इयररिंग्स कैरी करने के बाद आपके कान पक जाते हैं या फिर वो दर्द करने लगते हैं तो इसके लिए आप कोई भी झुमके कैरी करने से पहले पैट्रोलियम जैली लगाएं। उसके बाद हैवी इयररिंग्स पहनें। पैट्रोलियम जेली लगाने से आपके कानों को किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी। और आप काफी देर तक पहने रह सकती हैं।

heavy earrings pain relief

नीम का पेस्ट

हैवी झुमके पहनने के बाद अगर आपके कान पक गए हैं तो उसके लिए आप झुमके उतारने के बाद कानों के एयरलोबस पर नीम की पत्ती का पेस्ट लगाएं। इस पेस्ट को आप रातभर लगा रहने दें। नीम में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। ऐसे में यह आपके पके हुए कानों को जल्द ठीक करने में मदद करेगा और दर्द में भी राहत देगा।

ये भी पढ़ें: हैवी झुमके पहनने से कानों में होने लगा है दर्द तो ये 5 टिप्‍स अपनाएं

ear irritation from heavy earring

हल्दी और तेल

हल्दी और सरसों के तेल में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं। ऐसे में आप हैवी झुमके पहनने के बाद कानों में हल्दी और सरसों का तेल मिक्स करके लगाएं। इससे कानों में किसी तरह का इंफेक्शन, दर्द और कान पकेंगे नहीं।

ये भी पढ़ें: बड़े झुमके पहन कर लटक गया है कान का छेद तो अपनाएं ये टिप्स

,home remedies for ear pain from earrings

गर्म पानी में नमक

आपके यदि हैवी झुमके पहनने के बाद कान पक जाते हैं तो आप उसके लिए गर्म पानी में नमक डालकर कॉटन की मदद से अपने कानों पर लगा सकती हैं। इससे कानों पर हैवी झुमके पहनने के बाद पकने और दर्द होने का डर नहीं रहता है। 

यह विडियो भी देखें

preventing ear swelling from artificial earrings

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/myntra

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।