मेकअप करना हम सभी को काफी पसंद होता है। जब भी हम कहीं घूमने निकलते हैं तो थोड़ा सा मेकअप जरूर अप्लाई करते हैं। ऐसा इसलिए ताकि हम भी खूबसूरत दिख सके। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमारी स्किन में कई सारे बदलाव आने लगते हैं जिसकी जानकारी हमें नहीं होती। ऐसे में जब हम मेकअप अप्लाई करते हैं तो त्वचा पर दाग धब्बे होने शुरू हो जाते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप रोजाना मेकअप का इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। डॉ. गीतिका ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कुछ ऐसी ही टिप्स को बताया है जिसे ट्राई करके आप दाग धब्बों को गायब कर सकती हैं।
चेहरे को दिन में दो बार वॉश करें
अगर आप मेकअप का अप्लाई रोजाना करती हैं तो जरूरी है कि जब आप रात में सोने के लिए जाए तो अपने चेहरे को अच्छे से डबल क्लिन करें, ताकि कोई भी एक्स्ट्रा मेकअप चेहरे पर लगा न रह जाए। वरना वो आपकी स्किन को रातभर में दिक्कत दे सकता है और दाग धब्बे की समस्या भी कर सकता है।
मेकअप ब्रश को हमेशा रखें साफ
कई बार ऐसा होता है कि जल्दबाजी में हम मेकअप करके चले जाते हैं। लेकिन अपना ब्रश (प्राइमर इस्तेमाल करने का तरीका) साफ करना भूल जाते हैं। ऐसे में जब हम दोबारा मेकअप करते हैं तो उससे चेहरे पर इंफेक्शन हो जाता है जो स्किन को परेशान करता है। इसलिए इन्हें हमेशा साफ करके साफ करें।
इसे भी पढ़ें: Makeup Tips: इन टिप्स की मदद से आप मेकअप को बना सकती हैं परफेक्ट,जानें तरीके
मेकअप से पहले करें आइस फेशियल
View this post on Instagram
अगर चेहरे पर किसी तरह के दाग-धब्बे नहीं चाहिए तो इसके लिए जरूरी है कि आप आइस फेशियल करें। इससे स्किन रिलेक्स होती है साथ ही टाइट होती है। इससे मेकअप भी अच्छा लगता है साथ ही दाग धब्बे भी नजर नहीं आते हैं।
कम मेकअप करें
रोजाना हैवी मेकअप करने से भी चेहरे पर दाग-धब्बे नजर आने लगते हैं ऐसे में आप कोशिश करें कि कम मेकअप (डबल चीन को कम करने का तरीका) को डेली अप्लाई करें, ताकि स्किन पर किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट न नजर आए, साथ ही किसी तरह की परेशानी भी दिखाई न दे।
इसे भी पढ़ें: चेहरे के बाद गर्दन पर मेकअप करते समय रखें इन बातों का खास ख्याल
इन बातों का ध्यान रखेंगी तो दाग धब्बे की समस्या दूर हो जाएगी, साथ ही स्किन भी हेल्दी नजर आएगी।
नोट: एक्सपर्ट की राय के बिना किसी भी चीज का इस्तेमाल चेहरे पर न करें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों