फेस मिस्ट आपकी स्किन को पूरा दिन हाइड्रेट और रिजुविनेट करने के साथ-साथ उसे अधिक ब्राइटन भी बनाते हैं। यह स्किन के डिहाइड्रेशन और जलन जैसी समस्याओं को दूर करने में अहम् भूमिका निभा सकते हैं। साथ ही, इनमें अरोमाथेराप्यूटिक गुण भी होते हैं जो आपको एकदम रिफ्रेशिंग फील करवाते हैं।
आमतौर पर, फेस मिस्ट का इस्तेमाल लगभग हर मौसम में किया जाता है। हम लड़कियां फेस मिस्ट को अपने बैग में कैरी करना पसंद करती हैं। हालांकि, जब बात बदलते मौसम की हो तो इस दौरान फेस मिस्ट का इस्तेमाल करना विशेष रूप से जरूरी है। बदलते मौसम का असर आपकी स्किन पर भी पड़ सकता है। यूं तो आपको मार्केट में फेस मिस्ट आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन आप इसे घर पर भी बना सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि बदलते मौसम के लिए आप फेस मिस्ट किस तरह बनाएं-
बदलते मौसम में अगर आपको अपनी स्किन (स्किन केयर) में रूखापन या इरिटेशन महसूस हो रही है तो आप इस फेस मिस्ट को बनाएं। गुलाब जल अपने हाइड्रेटिंग गुणों के लिए जाना जाता है। साथ ही साथ, एलोवेरा जेल (एलोवेरा जेल टिप्स) भी स्किन को सूदिंग इफेक्ट देता है।
खीरे और ग्रीन टी की मदद से भी फेस मिस्ट बनाया जा सकता है। खीरे का रस आपकी स्किन को कूलिंग इफेक्ट देता है और इसे सेंसेटिव स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। वहीं, ग्रीन टी में पाए जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट रेडनेस और सूजन को कम करने में मदद करते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें - एक्सपर्ट से जानें बिगिनर्स के लिए कैसा होना चाहिए स्किन केयर रूटीन
कैमोमाइल टी में एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रोपर्टीज पाई जाती हैं, जो सेंसेटिव स्किन के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। साथ ही, लैवेंडर एसेंशियल ऑयल आपको सूदिंग इफेक्ट पहुंचाता है।
इसे जरूर पढ़ें - इन तरीकों से चेहरे और बाल पर करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।