हर महिला चाहती है कि उनके होंठ बड़े और सुन्दर नजर आए। इसके लिए महिलाएं तरह-तरह के ट्रीटमेंट से लेकर महंगे लिप केयर प्रोडक्ट्स तक लगभग सभी चीजें ट्राई करती हैं। काफी महिलाएं पतले होंठ होने के कारण निराश रहती हैं और इसी कारण उनका मेकअप भी फीका दिखाई देने लगता है। आजकल मार्केट में आपको होंठों को बड़ा दिखाने के लिए काफी प्रोडक्ट्स आने लगे हैं, लेकिन क्या आप ये जानती हैं कि ये प्रोडक्ट्स कैसे आपके होंठों को बड़े आकार का बनाने वाले हैं?
अगर नहीं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें, जिसमें हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से अपने लिप्स को मेकअप की मदद से पाउटी बना सकती हैं और दिख सकती हैं बेहद खूबसूरत।
ऑम्ब्रे लिप्स लगते हैं बेहद खूबसूरत (Ombre Lips)
अगर आपके लिप्स पतले हैं और आप उन्हें पाउटी दिखाना चाहती हैं तो आप अपने लिप्स पर ऑम्ब्रे इफेक्ट दे सकती हैं। इसके लिए आपको लिप पेंसिल, डार्क लिपस्टिक और एक लाइट कलर की लिपस्टिक चाहिए होगी।
इसे भी पढ़ें :DIY Sheet Mask : त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए घर पर ऐसे बनाएं शीट मास्क
लिप लाइनर का ऐसे करें इस्तेमाल (Lip Liner To Make Lips Pouty)
काफी महिलाएं लंबे समय सेलिप लाइनरका इस्तेमाल करती ही होंगी, लेकिन आपको बता दें कि अगर आपके होंठ पतले हैं तो आप लिप्स के आउटर एज यानी बाहरी हिस्से से आउटलाइन करना शुरू करें ताकि आप लिप्स पर एक इल्ल्युजन क्रिएट कर सके और अपने होंठों को बड़ा दिखा सकें। इसके लिए आप डार्क ब्राउन तथा डार्क मैरून कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
ग्लॉस है बेहद काम की चीज (Lip Gloss To Make Lips Pouty)
होंठों को बड़ा और पाउटी दिखाने के लिए ग्लॉस बेहद काम की चीज होती है। ये आपके होंठों को बेहद आसानी से ग्लॉसी बनाकर हाइलाइट करने में मदद करती हैं। आप इसका इस्तेमाल लिपस्टिक लगाने के बाद तथा लिपस्टिक लगाए बिना भी कर सकती हैं। इसका इस्तेमाल आप कम मात्रा में ही करें ताकि ये आसानी से बिना चिपचिप के लंबे समय तक टिक पाएं।
इसे भी पढ़ें :Skin Care Tips: करवा चौथ पर ग्लोइंग चेहरे के लिए लगाएं ये साबूदाना फेस पैक
हाइलाइटर का ऐसे कर सकती हैं उपयोग (Highligter To Make Lips Pouty)
लिप्स को एक अलग और पाउटी इफेक्ट देने के लिए आप हाइलाइटर का इस्तेमाल करके लिप्स को बड़ा दिखा सकती हैं। इसके लिए आप लिप्स परमैट लिपस्टिकके ऊपर पाउडर हाइलाइटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही इसके लिए आप शैम्पेन कलर का हाइलाइटर चुन सकती हैं।
अब आप भी अपने लिप्स को एक नया इफेक्ट देकर अपने होंठों को बड़ा और पाउटी इफेक्ट दे सकती हैं और दिख सकती हैं बेहद खूबसूरत।
इसी के साथ अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें। साथ ही ऐसे कई अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो करें हरजिंदगी को।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों