गर्मी में चेहरे पर लगाएं गुलाब जल आइस क्यूब्स, स्किन रहेगी हाइड्रेट

अगर आपके पास समय कम है तो ऐसे में आप अपनी स्किन को गुलाब जल आइस क्यूब्स से हाइड्रेट कर सकती हैं। जिसको बनाना काफी आसान है।

Gulab jal ice cubes homemade

गुलाब जल आपको हर एक व्यक्ति के घर में देखने को मिल जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि ये काफी फायदेमंद होता है। खासकर स्किन के लिए, इसके इस्तेमाल से हमारी स्किन की सुंदरता और ज्यादा बढ़ जाती है। चाहे आपकी ऑयली स्किन हो या फिर ड्राई हर किसी पर ये अच्छे से सूट हो जाता है। यही कारण है कि, ये ज्यादातर हर घर में उपलब्ध होता है। इसे पूरी दुनिया का ब्यूटी सीक्रेट कहा जाता है। इसका इस्तेमाल आप मेकअप के बाद भी कर सकती हैं और पहले भी किया जाता है।

आप चाहे तो बिना फेस मास्क के इसे चेहरे पर अप्लाई करके भी अपनी स्किन को हाइड्रेट कर सकती हैं।लेकिन कई बार ऐसा होता है कि, इन चीजों के लिए हमारे पास समय नहीं होता है। ऐसे में हम आपको बताएं गुलाब जल आइस क्यूब्स कैसे बनाएं, ताकि आप इसे अपनी स्किन को हाइड्रेट कर सके। ये स्किन को इंस्टेंट फ्रेश रखने का एक आसान तरीका है।

सामग्री

Gulab jal tips

  • गुलाब जल-2-3 चम्मच
  • गुलाब के पत्तियां- 4-5
  • आइस ट्रे

बनाने का तरीका

ice cubes for gulab jal

  • गुलाब जल आइस क्यूब बनाने सबसे पहले एक बाउल लें।
  • इसके बाद इसमें गुलाब जल डालें।
  • फिर गुलाब की पत्तियों (गुलाब जल टोनर) को तोड़ कर इसमें डालें।
  • अब इसे मिक्स करें और पानी ऐड करें।
  • इस मिक्सचर को आइस ट्रे में डालें
  • फिर इसे जमाने के लिए फ्रिज में रख दें।
  • ऐसे बनकर तैयार हो जाएगी गुलाब जल आइस क्यूब।
  • अब आप इस आइस क्यूब से चेहरे पर मसाज कर सकती हैं।

टिप्स: इसका इस्तेमाल आप रोजाना अपने फेस पर कर सकती है और स्किन को हाइड्रेट रख सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: घर पर फ्री में बनाएं गुलाब जल और इन समस्‍याओं से छुटकारा पाएं

गुलाब जल के फायदे

  • गुलाब जल गले की खराश को कम करता है।
  • इसे आफ्टर-शेव के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है।
  • एंटी-एजिंग गुण के लिए लाभकारी।
  • आपके होंठों को हेल्दी रखने में करता है मदद।
  • आंखों के नीचे होने वाले काले घेरों के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • पेडीक्योर करते वक्त भी आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

आप किसका इंतजार कर रही हैं, जाइए और घर पर बनाएं गुलाब जल आइस क्यूब। जिसको बनाने में समय भी कम लगता है और चलते-फिरते आप इसका इस्तेमाल अपने फेस पर कर सकती हैं। गर्मी के लिए ये सबसे अच्छा ऑप्शन है। आपको ये आइडिया कैसा लगा हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय जरूर शेयर करें।

आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो, इसे शेयर करना ना भूले और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP