हम सब अपनी शादी को लेकर बहुत एक्साइटेड रहते हैं। हम सब की यह ही चाहत होती है की हम अपनी शादी के दिन सबसे खूबसूरत नजर आएं। इसके साथ ही हमारे चेहरे पर एक अलग ही नेचुरल ग्लो नजर आए। इसके लिए हम कई तरह के कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं और कई तरह के महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट भी करवाते हैं, लेकिन कई इन सब के बावजूद भी हमें मनचाहा रिर्जल्ट नही मिलता है। ऐसा इसलिए होता है, क्यों कि हम सब की स्किन अलग-अलग टाइप की होती है, जिसके लिए हमें अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही उसकी केयर भी करनी चाहिए। स्किन कई तरीके की होती है जैसे ऑयली, ड्राई, सेंसिटिव, कॉम्बिनेशन स्किन।
ऐसे में बात अगर ड्राई स्किन की जाएं तो इस टाइप की स्किन बहुत रूखी होती है जिसके कारण हमें इसकी देखभाल बहुत अच्छे से करनी होती है। इस टाइप की स्किन पर खुजली बहुत ज्यादा होती है। जिसकी वजह से हमें मॉइस्चराइजर, फेस पैक आदि इस्तेमाल करते समय भी बहुत ध्यान रखना होता है। अगर आपकी स्किन भी ड्राई है तो आप इसकी ड्राइनेस को बैलेंस करने के लिए कुछ घरेलू फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं, तो आइए जानते हैं ब्यूटी एक्सपर्ट छाया आनंद से कुछ असरदार ड्राई स्किन के लिए फेस पैक।
इसे भी पढ़ें : Eyeliner Tips: अब नहीं फैलेगा आईलाइनर, जानें सबसे आसान तरीका
यह विडियो भी देखें
केला एक बहुत अच्छा एक्सफोलिएट है। इसके अलावा इसमें पोटेशियम, विटामिन ई जैसे कई पोषक तत्व होते हैं, जो हमारी स्किन में नमी को बनाए रखने में मदद करता है। साथ ही त्वचा को कोमल और ग्लोइंग बनाता है। वहीं शहद में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो एक्ने, बेजान और ड्राई स्किन को सही करते हैं। अगर आप इन दोनों का मिश्रण को चेहरे पर प्रयोग करती हैं तो आपकी ड्राई स्किन को नमी पहुंचाएंगा और चेहरे के दाग-धब्बों को भी कम कर देता है।(स्किन केयर टिप्स)
इसे भी पढ़ें : Dusky Skin : सांवली त्वचा के लिए ऐसे करें मेकअप तो चेहरा करेगा ग्लो
ग्लिसरीन स्किन को नेचुरली मॉइस्चराइज करता है साथ ही स्किन में अंदर से हाइड्रोजन को भी बनाए रखता है। गुलाब जल हमारी स्किन से सूजन को कम करता है और सनबर्न, कील-मुंहासे से भी निजात दिलाता है। इन दोनों का मिश्रण स्किन की कई तरह की समस्याओं को कम करता है। इसके साथ ही यह हमारी ड्राई स्किन से रूखेपन, डेड सेल्स को भी कम करने में मददगार होता है।
नोट: इनमें से किसी भी फेसपैक को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।
अगर आपको किसी तरह की एलर्जी है, तो आप ये फेस पैक का इस्तेमाल न करें।
हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर यह लेख आपको पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। हेयर केयर के टिप्स जानने के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।