herzindagi
home made night cream for glowing skin

Homemade Night Cream: घर में मिनटों में बनी नाइट क्रीम रात को लगाएं और सुबह चमकती त्‍वचा पाएं

आज हम आपको ऐसी होममेड नाइट क्रीम के बारे में बताएंगे जिसे लगाने से आपकी स्किन एक्‍ट्रेस की स्किन की तरह ग्लो करने लगेगी।
Editorial
Updated:- 2019-05-30, 11:13 IST

हर महिला अपनी स्किन से प्‍यार होता है और वह इसे पैंपर करने की बहुत कोशिश करती है। इसके लिए कई तरह के ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल करती हैं, खासतौर पर नाइट क्रीम स्किन के लिए बहुत अच्‍छी होती है। यूं तो मार्केट में कई तरह की नाइट क्रीम मिल जाती है। लेकिन नेचुरल चीजों से घर में बनी हुई नाइट क्रीम की बात ही अलग है। इसके रोजाना इस्‍तेमाल से त्वचा पर नेचुरल ग्‍लो आता है। ये होममेड नाइट क्रीम आपकी बढ़ती हुई उम्र को कम करती है, त्वचा के दाग-धब्बे को दूर स्किन पर नेचुरल ग्‍लो लाती है। आज हम आपको ऐसी होममेड नाइट क्रीम के बारे में बताएंगे जिसे लगाने से आपकी स्किन एक्‍ट्रेस की स्किन की तरह ग्लो करने लगेगी।

इस होममेड नाइट क्रीम की सबसे अच्‍छी बात यह है कि आप इसका इस्‍तेमाल लंबे समय तक कर सकती हैं। नेचुरल चीजों से बनी इस क्रीम का कोई साइड इफेक्‍ट है। ये अकेला ऐसा प्रोडक्‍ट जो आपकी त्वचा को पोषण देने के साथ ग्‍लोइंग बनाता है और डार्क सर्कल को दूर करने में भी आपकी हेल्‍प करता है। आइए होममेड नाइट क्रीम को घर में बनाने और लगाने के तरीके के बारे में विस्‍तार से जानें। 

 इसे जरूर पढ़ें: गर्मियों में तरबूज और केले के फेस पैक से पाएं ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन

rose water benefits beauty

नाइट क्रीम बनाने के लिए सामग्री

  • गुलाब जल- 2 बड़े चम्‍मच
  • नारियल तेल- 1 बड़ा चम्‍मच
  • विटामिन ई कैप्सूल - 1
  • ग्लिसरीन - 1 बड़ा चम्‍मच
  • टी ट्री ऑयल- 1 बड़ा चम्मच

अगर आप अच्‍छी क्‍वालिटी का ग्लिसरीन खरीदना चाहती हैं तो इसका मार्केट प्राइस 220 रुपये है, लेकिन इसे आप यहां से 160 रुपये में खरीद सकती हैं

 

नाइट क्रीम बनाने और लगाने का तरीका

  • एक डबल बॉयलर लेकर उसमें नारियल तेल और टी ट्री ऑयल को मिलाएं।
  • अब इसे हल्का गर्म करें ताकि दोनों चीजें अच्‍छी तरह से मिक्‍स हो जाए।
  • फिर बाकी की सारी चीजों  को इसमें डालकर अच्‍छी तरह से मिलाएं।
  • आपकी होममेड नाइट क्रीम तैयार है। 
  • इस मिश्रण को एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें और रोजाना सोने से पहले इसे लगाएं।

चेहरे के लिए जादू की तरह काम करने वाला गुलाब जल, जिसका मार्केट प्राइस 75 रुपये है, लेकिन इसे आप यहां से 60 रुपये में खरीद सकती हैं

यह विडियो भी देखें

 

coconut oil for beauty

इसे जरूर पढ़ें: ग्लोइंग स्किन और शाइनी हेयर के लिए क्रीम, पाउडर या शैम्पू नहीं बल्कि इस तरह लगाएं 'सरसों का तेल'

नाइट क्रीम में मौजूद चीजों के फायदे

ये नाइट क्रीम त्‍वचा पर अद्भुत तरीके से काम करती है। रात का समय एक ऐसा समय  है, जब आपकी त्वचा आराम करती है और इसे पोषण देने का यह सबसे सही समय होता है। नारियल तेल और विटामिन ई कैप्सूल ड्राई स्किन को पोषण देता है और मॉइस्चराइजर के रूप में काम करता है। गुलाब जल और ग्लिसरीन त्वचा को एक नया रूप देता है। इसके अलावा टी ट्री तेल एंटी बैक्टीरियल, एंटी माइक्रोबियल, एंटीसेप्टिक व एंटीवायरल आदि गुणों से भरपूर होता है।  # इस क्रीम को रात में लगाएं और सुबह तक चमकती त्‍वचा पाएं।😍

Image Courtesy: Pxhere.com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।