घर के फंक्शन में दिखना है खूबसूरत, तो 1 हफ्ते पहले से लगाना शुरू कर दें ये होम मेड स्क्रब

अगर आपके घर में भी कोई फंक्शन है और आप इस फंक्शन के लिए अपने चेहरे को खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो ब्यूटी एक्सपर्ट के बताएं इस होममेड स्क्रब को एक हफ्ते पहले से अपने चेहरे पर लगा सकती हैं।
image

घर में शादी ब्याह का माहौल हो और महिलाएं खूबसूरत ना दिखे ऐसा हो ही नहीं सकता है अगर आपके घर में भी कोई फंक्शन है या किसी की शादी है और आप पार्लर जाने की सोच रही है तो यह खबर आपके लिए है आज हम आपको ब्यूटी एक्सपर्ट के बताएं एक ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताएंगे जिसे अपनाकर आप अपने घर में हो रहे फंक्शन में खूबसूरत दिख सकती है आपको यह घरेलू नुस्खा शादी के 1 हफ्ते पहले आजमाना होगा लिए जानते हैं ब्यूटी एक्सपर्ट के बताएं इस उपाय के बारे में।

ब्यूटी एक्सपर्ट की मानें राय

1 (63)

ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने बताया कि अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए और घर वालों के बीच अपना जलवा बिखरने के लिए अगर आप भी शादी में अपने चेहरे को खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो हमारा बताया यह घरेलू नुस्खा आपके काम आ सकता है। आज हम आपको एक ऐसे होममेड स्क्रब के बारे में बताएंगे जिसे ट्राई कर आप अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकती हैं इसके लिए आपको कुछ सामग्री की जरूरत लगेगी जैसे

सामग्री

1. खीरा
2. शहद
3. नींबू की कुछ बूंद
4. दूध पाउडर

यह भी पढ़ें:इस होममेड स्क्रब का इस्तेमाल करके आप भी पा सकती हैं डेड स्किन से राहत, जानें बनाने का तरीका

बनाने का तरीका

अगर आप घर पर रहकर अपने चेहरे को खूबसूरत बनाना चाहती हैं और अपने घर में हो रहे इवेंट में अपना जलवा बिखरना चाहती हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप घर पर रहकर ब्यूटी एक्सपर्ट के बताएं इस होममेड स्क्रब को तैयार कर सकती हैं। इसे बनाने का तरीका बहुत आसान है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले आपको खीरे को कद्दूकस काटकर उसमें शहद, नींबू की कुछ बंदे और दूध पाउडर सभी को मिक्स करके एक पेस्ट तैयार करना है।

चेहरे की मसाज करें

2 (63)

ब्यूटी एक्सपर्ट ने आबताया कि इस पेस्ट को तैयार कर आप अपने चेहरे पर लगा सकती हैं। जब यह थोड़ी देर बाद सुख जाए, तो आप हल्के हाथों से अपने चेहरे की मसाज कर सकती हैं। आप चेहरे की मसाज करने के लिए दूध या गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसा करने से आपको काफी फायदा देखने को मिल सकता है। आपको ऐसा एक हफ्ते में दो से तीन बार करना है। ध्यान रहे स्क्रब का इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने चेहरे को अच्छी तरीके से धोकर साफ करना है, उसके बाद ही इसका इस्तेमाल करना है।

नोट : इस आर्टिकल में बताए गए घरेलू नुस्खे को आजमाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें ताकि किसी तरह का रिएक्शन न हो।

यह भी पढ़ें:Dry Lips Remedy: जरूरत से ज्यादा ड्राई हो रहे हैं होंठ? इन घरेलू नुस्खों को आजमाकर देखें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP