herzindagi
clay hair mask in hindi

ग्रीन क्ले की मदद से बनाएं ये अमेजिंग हेयर मास्क

ग्रीन क्ले की मदद से आप कुछ अमेजिंग हेयर मास्क बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-12-23, 12:56 IST

जिस तरह स्किन की केयर करने के लिए हम तरह-तरह के मास्क अप्लाई करते हैं। ठीक उसी तरह, बालों को भी अतिरिक्त केयर की जरूरत होती है। बालों को अतिरिक्त पोषण देने के लिए हेयर मास्क बनाना अच्छा विचार है। आमतौर पर, हेयर मास्क बनाते समय हम कई तरह के इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब आप इसमें ग्रीन क्ले को भी अवश्य शामिल करें।

ग्रीन क्ले ना केवल आपकी स्कैल्प पर अधिक जेंटल होती है, बल्कि यह आपके बालों को बेहतरीन तरीके से क्लीन भी करती है। इतना ही नहीं, यह अपन हाइड्रेटिंग और कंडीशनिंग गुणों के लिए भी जानी जाती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप ग्रीन क्ले से हेयर मास्क किस तरह बनाएं-

ग्रीन क्ले हेयर मास्क के फायदे

Benefits of Green Clay Hair Mask

अगर आप घर पर ग्रीन क्ले हेयर मास्क को अपने बालों में अप्लाई करती हैं तो इससे आपको कई बेहतरीन लाभ मिल सकते हैं-

  • ग्रीन क्ले में बेहतरीन अब्जार्बेंट क्वालिटी पाई जाती है। यह आपके बालों में मौजूद गंदगी को साफ करने में मदद करती है। इतना ही नहीं, इसे बालों पर लगाने से उनकी नमी बनी रहती है।
  • ग्रीन क्ले बालों को साफ करने के साथ-साथ उन्हें कंडीशन भी करती है। जिसके कारण ग्रीन क्ले ना केवल आपके बालों को क्लीन करने में मददगार है, बल्कि इससे आपके बाल अधिक स्मूद व सिल्की नजर आते हैं।
  • चूंकि ग्रीन क्ले अतिरिक्त सीबम को अब्जॉर्ब करती है और स्कैल्प पर मौजूद फंगस के इलाज में भी मददगार है। जिसके कारण यह बालों में होने वाले डैंड्रफ को दूरकरती है। इससे बालों में डैंड्रफ नहीं होता है और पहले से मौजूद डैंड्रफ भी क्लीन हो जाता है।
  • आपको शायद पता ना हो, लेकिन ग्रीन क्ले हेयर मास्क के इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ मंे भी मदद मिलती है। ग्रीन क्ले में मौजूद मिनरल्स बालों को पोषित करते हैं और उन्हें बढ़ने में मदद करते हैं।

ग्रीन क्ले और कैस्टर ऑयल से बनाएं मास्क

Green Clay Hair Mask Recipe

यह एक बेहतरीन हेयर क्लींजिंग हेयर मास्क है, जो बालों को क्लीन करने के साथ-साथ उसके मॉइश्चर को भी रिस्टोर करने में मददगार है।

इसे भी पढ़ेें-DIY:हरी मटर से बने इन होम मेड हेयर मास्क से बढ़ाएं बालों की खूबसूरती

आवश्यक सामग्री-

  • ग्रीन क्ले - 1/2 कप
  • पानी - ज़रुरत के अनुसार
  • कैस्टर ऑयल - 2 बड़े चम्मच
  • नीम का तेल - 5-10 बूंद
  • लैवेंडर एसेंशियल ऑयल - 4-5 बूंद

ऐसे करें इस्तेमाल

यह विडियो भी देखें

  • सबसे पहले आप एक बाउल में ग्रीन क्ले और पानी डालकर उसे लकड़ी की चम्मच की मदद से अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  • जब यह स्मूद हो जाए तो इसमें कैस्टर ऑयल, नीम का तेल व एसेंशियल ऑयल डालकर मिक्स करें।(नीम तेल के ब्यूटी बेनिफिट्स)
  • अब आप इस मास्क को अपने बालों में लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।
  • इसके बाद आप मास्क को करीबन 5-10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • अब आप अपने बालों को अच्छी तरह क्लीन करें और अंत में बालों में कंडीशनर लगाना ना भूलें।

ग्रीन क्ले और एप्पल साइडर विनेगर से बनाएं मास्क

hair mask with green clay

यह मास्क ना केवल आपके बालों को क्लीन करता है, बल्कि रूसी को भी खत्म करता है। साथ ही साथ, इस मास्क की मदद से आपके बालों की ग्रोथ भी अधिक बेहतर तरह से होती है।

आवश्यक सामग्री

  • ग्रीन क्ले पाउडर - 4 बड़े चम्मच
  • जोजोबा ऑयल - 1 बड़ा चम्मच
  • पानी - ज़रुरत के अनुसार
  • सेब का सिरका - 3 बड़े चम्मच

इसे भी पढ़ेें-DIY Hair Mask:बालों को बनाना है खूबसूरत तो इस एक चीज से बनाएं 5 हेयर मास्क

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • सबसे पहले आप एक लकड़ी, चीनी मिट्टी या प्लास्टिक से बने बाउल में ग्रीन क्ले और पानी को डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब आप इसमें अन्य सभी सामग्री डालें और उसे भी मिक्स करें।
  • आप इसे तब तक मिक्स करें, जब तक कि यह स्मूद और क्रीमी कंसिस्टेंसी जैसा ना हो जाए।
  • अब आप बालों को हल्का सा नम करें और फिर इस मास्क को अपने बालों पर जड़ों से सिरे तक लगाएं।
  • मास्क बालो में लगाने के बाद अपनी स्कैल्प की मालिश करें और फिर सिर को शावर कैप से ढक लें।
  • आप मास्क को बालों में 10-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अंत में आप बालों को हाइड्रेट करने के लिए उसे डीप कंडीशन करें।

तो अब आप भी ग्रीन क्ले से ये हेयर मास्क बनाएं और नेचुरल तरीके से अपनी स्किन की देखभाल करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik,shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।