herzindagi
hair mask green pea main

DIY: हरी मटर से बने इन होम मेड हेयर मास्क से बढ़ाएं बालों की खूबसूरती

हरी मटर बालों की कई समस्याओं से निजात दिलाती है और इससे बने हेयर मास्क बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कारगर हैं। 
Editorial
Updated:- 2021-03-16, 17:44 IST

हरी मटर का इस्तेमाल कई तरह के व्यंजन बनाने में किया जाता है। हरी मटर स्वाद में लाजवाब तो है ही साथ ही इसके स्वास्थ्य के लिए भी बहुत से फायदे हैं। यही नहीं हरी मटर त्वचा के लिए भी बहुत ज्यादा लाभदायक है और इससे बने फेस पैक से त्वचा की खूबसूरती बढ़ाई जा सकती है। लेकिन क्या आप जानती हैं हरी मटर से बालों को भी हेल्दी और खूबसूरत बनाया जा सकता है?

मजबूत और चमकदार बाल पाने के लिए आप नियमित रूप से मटर का इस्तेमाल हेयर पैक के रूप में कर सकती हैं। मटर प्राकृतिक तरीकों से रूसी को खत्म करती है और बालों को साफ रखने में मदद करती है। आइए जानते हैं अलग-अलग मटर के हेयर मास्क(हेयर फॉल के लिए ऐसे बनाएं हेयर मास्क) बनाने और उपयोग करने के तरीकों के बारे में।

मटर और दही का हेयर मास्क

green pea curd

आवश्यक सामग्री

  • हरी मटर -1 कप
  • दही -1/2 कप

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले मटर को मिक्सर में पीसकर इसका पेस्ट तैयार कर लें।
  • मटर के पेस्ट को एक बाउल में निकाल कर अलग कर लें और इसमें दही मिलाएं।
  • दोनों सामग्रियों को आपस में अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
  • हेयर मास्क इस्तेमाल के लिए तैयार है।

इसे जरूर पढ़ें:Expert Tips: हरी मटर से बने इन होममेड फेस पैक्स से पाएं ग्लोइंग और गॉर्जियस स्किन

इस्तेमाल का तरीका

  • हेयर मास्क को बालों में इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले बालों को दो भागों में विभाजित कर लें।
  • स्कैल्प से लेकर बालों के टिप्स तक मास्क को अच्छी तरह से लगाएं।
  • शॉवर कैप से बालों को कवर करें। 30 मिनट तक मास्क को बालों में लगाए रखें।
  • 30 मिनट बाद शॉवर कैप को हटाकर बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
  • इस हेयर मास्क का हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करने से बालों से डैंड्रफ की समस्या समाप्त हो जाती है।

यह विडियो भी देखें

हरी मटर और जैतून के तेल का हेयर मास्क

green peas olive oil

आवश्यक सामग्री

  • हरी मटर -1कप
  • जैतून का तेल-2 बड़े चम्मच

बनाने का तरीका

  • हरी मटर के दानों को मिक्सर में पीस कर पेस्ट तैयार कर लें।
  • मटर के पेस्ट में जैतून का तेल मिलाकर अच्छी तरह से पेस्ट बनाएं।
  • हेयर मास्क इस्तेमाल के लिए तैयार है।

इस्तेमाल का तरीका

  • बालों को दो भागों में विभाजित कर लें।
  • हेयर मास्क को बालों में अच्छी तरह से लगाएं।
  • सुनिश्चित करें कि यह मास्क स्कैल्प से लेकर बालों की टिप्स में अच्छी तरह से लगा होना चाहिए।
  • बालों को शॉवर कैप से ढक लें और 30 मिनट तक मास्क को लगाए रखें।
  • आप बालों को धोने के लिए माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
  • हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार करने से ड्राई बालों में भी चमक आ जाती है।

मटर और बादाम का हेयर मास्क

green peas almond

आवश्यक सामग्री

  • हरी मटर -1 कप
  • बादाम-1/2 कब
  • शहद-1/2 कप
  • नींबू का रस-2 चम्मच

इसे जरूर पढ़ें:सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से हैं परेशान तो आजमाएं ये 5 DIY हेयर पैक

बनाने का तरीका

  • हरी मटर को मिक्सर में पीस कर पेस्ट तैयार कर लें।
  • बादाम को भी पीस कर उसका फाइंड पेस्ट तैयार करें।
  • दोनों सामग्रियों को एक बाउल में निकालें और इसमें शहद और नींबू का रस मिलाकर फाइन पेस्ट तैयार करें।
  • हेयर मास्क इस्तेमाल के लिए तैयार है।

इस्तेमाल का तरीका

  • हेयर मस्क को स्कैल्प से लेकर बालों के टिप्स तक अच्छी तरह से लगाएं।
  • बालों को शॉवर कैप से ढक लें और हेयर मास्क 30 मिनट तक लगाए रखें।
  • मास्क सूख जाने पर बालों को हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
  • इस हेयर पैक के इस्तेमाल से स्प्लिटएंडस की समस्या कम हो जाती है और बालों में चमक बनी रहती है।

यह सभी हेयर मास्क पूरी तरह से प्राकृतिक हैं और इनका बालों पर किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। लेकिन यदि आपको बालों से संबंधित कोई अन्य समस्या है तो इन हेयर मास्क के इस्तेमाल से पहले विशेषज्ञ की सलाह लेना ना भूलें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।