अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए अमूमन हम सभी तरह-तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स में इनवेस्ट करते हैं। अमूमन मेकअप की शुरुआत हैवी फाउंडेशन और केमिकल भरे बीबी क्रीम से होती है। इससे स्किन कुछ वक्त के लिए भले ही अच्छी दिखे, लेकिन इससे वास्तव में उसे नुकसान ही होता है। ऐसे में अगर आप अपनी स्किन की खूबसूरती को नेचुरल तरीके से निखारना चाहती हैं तो ऐसे में घर पर ही बीबी क्रीम बनाकर इस्तेमाल करें। घर पर बीबी क्रीम बनाते समय आप स्किन फ्रेंडली चीजों जैसे गुलाब जल, चंदन व एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर आप नो मेकअप लुक रखते हुए फ्रेश और ग्लोइंग दिखना चाहती हैं तो इस होममेड बीबी क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह बीबी क्रीम ना केवल स्किन को हाइड्रेट करती है बल्कि इससे आपकी स्किन टोन थोड़ा सा इवन भी नजर आती है। साथ ही साथ, इससे आप नेचुरली सॉफ्ट व ड्यूई फिनिश लुक भी क्रिएट कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप चंदन और गुलाब की मदद से होममेड बीबी क्रीम किस तरह बनाएं-
गुलाब और चंदन से बीबी क्रीम बनाने के लिए क्या चाहिए
- 1 छोटा चम्मच चंदन पाउडर
- 1 छोटा चम्मच गुलाब जल
- आधा छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
- आधा छोटा चम्मच ग्लिसरीन
- चुटकी भर हल्दी
- 1 छोटा चम्मच स्किन टोन से मिलता हुआ कॉम्पैक्ट पाउडर
- आधा छोटा चम्मच प्राइमर
गुलाब और चंदन से बीबी क्रीम कैसे बनाएं
- सबसे पहले एक साफ कटोरी में चंदन पाउडर और गुलाब जल डालें।
- इसे अच्छी तरह मिलाएं ताकि गांठें ना रहें।
- अब इसमें एलोवेरा जेल और ग्लिसरीन मिक्स करके एक स्मूद सा पेस्ट बना लें।
- अब इसमें एक चुटकी हल्दी डालें। ध्यान दें कि आप हल्दी ज्याद ना डालें, वरना फेस पीला-पीला लगेगा।
- अब इसमें अपनी स्किन टोन के हिसाब से थोड़ा कॉम्पैक्ट पाउडर डालें।
- इसे अच्छी तरह मिलाकर क्रीमी टेक्सचर बना लें।
- आखिरी में उसमें थोड़ा सा प्राइमर या मॉइश्चराइज़र मिलाएं।
- आप इसे अच्छी तरह मिक्स करें और किसी छोटे से साफ कंटेनर में भर दें। फ्रिज में रखें और 5-6 दिन में यूज़ कर लें।
होममेड बीबी क्रीम को किस तरह इस्तेमाल करें
होममेड बीबी क्रीम को इस्तेमाल करना काफी आसान है। इसे भी ठीक वैसे ही इस्तेमाल करना है, जैसे आप मार्केट वाली बीबी क्रीम लगाती है। आप बीबी क्रीम को उंगलियों की मदद से या फिर स्पंज से साफ चेहरे पर लगाएं। आखिरी में, अच्छे से ब्लेंड कर लें। इससे आपको एक सॉफ्ट और ग्लोइंग लुक मिलेगा।
इसे भी पढ़ें:मानसून में भूलकर भी ना करें ये 4 Skin Care Mistakes नहीं तो चेहरे पर हो सकती हैं पिंपल्स-रैशेज जैसी परेशानी
इन टिप्स को करें फॉलो
जब आप होममेड बीबी क्रीम लगा रही हैं तो कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें। मसलन- पहली बार इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट ज़रूर कर लें। साथ ही, बीबी क्रीम को हमेशा अपनी स्किन टोन के हिसाब से टिंट कम या ज्यादा करके शेड को कस्टमाइज़ करें। इससे आपको वह परफेक्ट लुक मिलेगा, जो आपको चाहिए। वहीं, अगर आपको ज़्यादा कवरेज चाहिए तो अपनी फेवरेट फाउंडेशन की एक बूंद मिक्स कर लो।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों