herzindagi
tips to make anti ageing face toner

Youthful Skin: त्वचा को जवां रखने में मदद करेगी यह एक चीज, जानें फायदे

त्वचा की देखभाल करने के आप घरेलू नुस्खो का खास ख्याल रखें। स्किन केयर प्रोडक्ट्स को जानने के लिए आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Editorial
Updated:- 2024-02-15, 20:48 IST

त्वचा का ख्याल रखने के लिए आपको सबसे पहले स्किन टेक्सचर को समझना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप पैच टेस्ट कर सकती हैं या किसी स्किन एक्सपर्ट की सलाह ले सकती हैं। वहीं उम्र के बढ़ने से त्वचा में कई तरह जे बदलाव नजर आते हैं। 

जवां त्वचा पाने के लिए आप बाजार के महंगे प्रोडक्ट्स को खरीदने की जगह घरेलू चीजों की मदद से फेस टोनर बना सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं फेस टोनर बनाने के आसान तरीका और जानें इससे त्वचा को मिलने वाले फायदे क्या हैं-

जवां त्वचा पाने के लिए टोनर कैसे बनाये?

rice water face toner

  • चावल के पानी 
  • एलोवेरा जेल 

चावल के पानी से त्वचा को फायदे क्या हैं? 

  • इसमें मौजूद तत्व त्वचा से झुरियां, झाइयां और डार्क स्पॉट्स जैसी कई चीजों को कम करने में मदद करता है।
  • चावल का पानी स्किन को लचीला बनाकर जवां रखने का काम करता है।

एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाने के फायदे

  • एलोवेरा जेल में  विटामिन-ए, विटामिन-सी और विटामिन-बी होता है जो कि स्किन को भरपूर मात्रा में पोषण देता है।
  • इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है।
  • एलोवेरा जेल के अंदर एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है जो त्वचा को हर तरह के स्किन इन्फेक्शन से बचाने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें : इस तरह से रखेंगी ख्याल तो नहीं होगी त्वचा कभी भी ऑयली

जवां त्वचा पाने के लिए फेस टोनर बनाने का आसान तरीका

younger skin tips at home

  • सबसे पहले करीब एक कटोरी चावल को पानी में भिगोकर धीमी आंच पर कम से कम 5 मिनट तक पका लें।
  • इसके बाद इसे ठंडा होने के लिए रख दें और छान लें।
  • छाने हुए चावल के पानी को एक बाउल में डालें और इसमें एलोवेरा के पौधे से पत्तों को तोड़कर और काटकर जेल को निकाल कर मिला लें।
  • अब इसे आपस में मिक्स कर लें और एक स्प्रे बोतल में डालकर रख दें।
  • इसे रोजाना आप दिन में 2 से 4 बार तक चेहरे पर स्प्रे करें।
  • चेहरे पर फेस टोनर को लगाने से पहले आप बोतल को अच्छी तरह से शके कर लें।
  • इस टोनर को लगातार कुछ दिनों तक चेहरे पर लगाने से आपकी त्वचा लम्बे समय तक जवां नजर आएगी।

यह विडियो भी देखें

 

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

 

अगर आपको त्वचा को जवां रखने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।