आजकल बढ़ते प्रदुषण और केमिकल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से हमारे बाल समय से पहले ही सफ़ेद होने लगते हैं। अधिक उम्र में बालों का सफेद होना तो चलता है लेकिन कम उम्र में अगर बाल सफेद हो जाएं तो आपका पूरा लुक ही बिगड़ जाता है। ऐसे में वाइट यानि सफेद बाल को हर 15 दिन में कवर करना बहुत बड़ा बोझ लगता है। ये बोझ तब और बढ़ जाता है, जब हर बार आपको हेयर रूट टच अप करवाने के लिए पार्लर जाना पड़ता है और हर बार अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है। लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरुरत नहीं। ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू महेश्वरी आपको घर पर ही रूट टच करने के इजी टिप्स बता रही हैं। जिसे आप फालो करके आसानी से घर पर ही अपने सफेद बालों को छुपा सकती है। जाने
इसे भी पढ़ें: हेयर फॉल से हैं परेशान तो डाइट में शामिल करें ये 5 हेल्दी फूड
बालों के लिए सही कलर चुनना बहुत जरूरी है। कोशिश करें कि डार्क कलर चुनें। इससे वो हल्का देर से होता है और आपके ग्रे बाल किसी लाइट कलर के मुकाबले देर से दिखना शुरु होंगे।ध्यान रखें कि आपकी स्टाइलिस्ट बालों के रूट पर पहले कलर लगाएं, इससे कलर लंबे वक्त तक बना रहेगा। कलर थोड़े थोड़े बाल लेकर लगाएं, ताकि वो एक या दो हफ्तों में निकल न जाए। बाल कलर करने के 2-3 दिन बाद बालों को शैंपू करें। इससे बालों को एब्जॉर्ब होने का एक्स्ट्रा टाइम मिल जाएगा, और वो लंबे वक्त तक टिकेंगे। कलर्ड बालों के लिए मिलने वाले स्पेशल शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें। ये न कलर को प्रॉटेक्ट करता है, और बालों को होने वाले केमिकल नुकसान होने से भी बचाता है।धूप से हेयर कलर हल्का होने लगता है, इसलिए धूप में बालों को ढक कर निकले।
यह विडियो भी देखें
हर बार आप पार्लर में ही जाकर अपने बालों को कलर करवाएं, यह संभव नहीं है। बेशक कई लोग हमेशा ही रूट टच अप करवाने के लिए पार्लर ही रुख करते हैं लेकिन यह आपकी जेब पर काफी भारी पड़ सकता है। खासकर तब, जब आपको पूरे बाल कलर भी नहीं करवाना हो, केवल हल्का-हल्का रूट टचअप ही करवाना हो। ऐसे में बेहतर है आप खुद ही घर पर हेयर कलर करें।
बालों को अच्छी तरह से धोकर उन्हें सुलझा लें।
अब बालों को दो भागों में विभाजित कर ले और बालों में धीरे-धीरे कलर लगाएँ।कंघी के एक सिरे से बालों को उठाते हुए बालों में कलर लगाएं।
इसे भी पढ़ें: हेयर फॉल से हैं परेशान तो डाइट में शामिल करें ये 5 हेल्दी फूड
बालों की नई बढ़त में अच्छी तरह से कलर लगाएं। बालों के जिस हिस्से में पहले से कलर है, उस हिस्से और जड़ों के बीच में मिलाकर कलर लगाएं।
कलरिंग के पाउच या डिब्बे पर लिखे निर्देश को भी एक बार अच्छे से जरूर पढ़ ले।
अपने बालों को धुप से बचाएं। बालों को जल्दी-जल्दी धोने की कोशिश न करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।