herzindagi
makeup tips party date

फस्ट डेट पर सुंदर दिखने के लिए 15 मिनट में इस तरह करें मेकअप

अगर आप अपने स्पेशल डे लिए रेडी होना है और उसके लिए समय कम है तो आप इस तरह जल्दी मेकअप करके भी अपनी सुंदरता बढ़ा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-05-15, 16:47 IST

खूबसूरत दिखना हर लड़की को पसंद होता है। फेस्टिवल हो या कोई पार्टी लड़कियां मेकअप करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। लेकिन ऐसे में अगर समय कम हो तो आपका मूड खराब हो जाता है। ऐसे में आप चाहे तो इन तरीकों को ट्राई करके 15 मिनट में अपनी डेट के लिए तैयार हो सकती हैं, साथ ही अपने पार्टनर के सामने ब्यूटीफुल दिख सकती हैं।

फेस पर लगाएं सन क्रीम

Suncream

गर्मियां शुरू हो गई हैं ऐसे में फेस पर सन क्रीम लगाना बेहद जरूर है। इससे आपकी स्किन पर टैनिंग कम होती है। दिन के समय के लिए ये बेहद जरूरी होती है, साथ ही मेकअप करने से पहले आपकी स्किन अच्छे से प्रेप करती है। आप चाहे तो अपने मॉइश्चराइजर के साथ मिलाकर इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इसको लगाने के बाद आप स्किन पर बेस अप्लाई करेंगी।

प्राइमर और फाउंडेशन करें अप्लाई

Makeup tips ideas

प्राइमर लगाना बेहद जरूरी होता है। इससे आपकी स्किन स्मूथ दिखती है साथ ही एक अलग सी शाइन आपकी स्किन में एड हो जाती है। इसको अच्छे से लगाने के बाद फेस पर फाउंडेशन लगाएं और ब्रश या ब्लेंडर की मदद से इसे पूरे चेहरे पर लगा लें। अब इसे सेट होने दें।

इसे भी पढ़ें: परफेक्ट और फ्लॉलेस मेकअप के लिए इन टिप्स और ट्रिक्स का रखें ध्यान

फेस की कॉन्टूरिंग करें

कॉन्टूरिंग करने से फेस पतला दिखाई देता है। इसलिए फाउंडेशन लगाने के बाद फेस की कॉन्टूरिंग जरूर करें। इसे आपके फेस को एक शेप मिलती है और बोन्स हाइलाइट होती है।

लूज पाउडर से करें सेट

Makeup set powder

जब आप बेस कर लें तो लूज पाउडर की मदद से इसे सेट करें ताकि आपका मेकअप क्रैंकी ना लगे। क्योंकि कई बार होता है मेकअप ब्रेक होने लगता है तो इस बात का ध्यान रखें।

ब्लश लगाएं

ब्लश लगाने से मेकअप को एक नया टच मिलता है इसलिए आप इसे गालों पर जरूर लगाएं। इसके लिए आप टिंटेड लिपस्टिक या फिर आईशैडो पेलेट का इस्तेमाल कर सकती हैं।

लाइनर मस्कारा लगाएं

Apply eye makeup

आप अपने लुक के हिसाब से अपनी आंखों को हाइलाइट करें। इसके लिए आप लाइनर को अपनी आंखों के हिसाब से मोटा-पतला या फिर पॉइंटेड कर सकती हैं। लेशेज को हैवी करने के लिए मस्कारा लगाएं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: दिशा पटानी ने दी 'Dewy नो मेकअप लुक' की टिप्स, आप भी जानें क्या है खास

लिपस्टिक से करें लुक को कंप्लीट

Apply lipstick

अब अपने लिप्स पर लिपस्टिक लगाएं और लुक को पूरा करें। इसको आप अपनी ड्रेस से मैच करके फेस पर अप्लाई करें। चाहे तो डार्क शेड भी ट्राई कर सकती हैं।

टिप्स: लिपस्टिक को लगाने से पहले अपने लिप्स को अच्छे से प्रेप कर लें। इसके बाद लिपस्टिक लगाएं

15 मिनट में रेडी होने के ये टिप्स आपको कैसे करें इसके बारे में कमेंट करके जरूर बताएं।

उम्मीद है कि आपको आइडियाज पसंद आए होंगे। अगर आपको लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें साथ ही जुड़े रहे हरजिन्दगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।