सोने की चमक के हम सभी कायल हैं। यदि ऐसा ही ग्लो हमें अपने चेहरे पर भी मिल जाए तो शायद सभी की निगाहें हमारे चेहरे पर अटक कर रह जाएंगी। बाजार में आपको गोल्ड ऑयल, गोल्ड फेस मास्क और गोडल शीट मास्क के साथ-साथ कई और विकल्प भी मिल जाएंगे, जो चेहरे पर सोने जैसी चमक लाने का दावा करते हैं।
बेशक इन प्रोडक्ट्स की मदद से आपके चेहरे पर ग्लो आ जाए, मगर यह प्रोडक्ट्स महंगे आते हैं और इनका असर भी स्थाई नहीं होता है। ऐसे में आपका बजट तो इन प्रोडक्ट्स को खरीदने से हिलता ही है, साथ ही आप बार-बार इतने महंगे प्रोडक्ट्स खरीद भी नहीं सकते हैं।
इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे होममेड फेस पैक्स के बारे में बताएंगे, जो आपके चेहरे का ग्लो भी बढ़ा देंगे और त्वचा से जुड़ी समस्याओं का समाधान भी कर देंगे। इन फेस पैक्स के बारे में हमने ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू महेश्वरी जी से बात की है। रेनू जी कहती है, “घर की रसोई में रखी हल्दी बहुत गुणकारी होती है। त्वचा पर आप इसे अलग-अलग तरह से लगा कर सोने जैसी चमक पा सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही होम रेमेडीज बताने जा रहे हैं, जो आपके बहुत ज्यादा काम आएंगी।”
सामग्री
विधि
चंदन और हल्दी को मिक्स करें और उसमें गुलाब जल डालकर लेप तैयार करें। इस लेप को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से साफ करें। चंदन को पूरी तरह सूखने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है, इसलिए ज्यादा देर इसे चेहरे पर लगा कर न रखें क्योंकि इससे चेहरे पर सिलवटें आ सकती हैं। आपका चेहरे यदि बहुत ज्यादा ऑयली है, तो आप 5 बूंद नींबू का रस भी इसमें मिक्स कर सकती हैं, इससे आपके चेहरे की चमक और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।
यह विडियो भी देखें
नोट- अगर आपके चेहरे पर जलन या खुजली की समस्या है, तो इस लेप को लगाने से राहत मिलेगी क्योंकि चंदन ठंडा होता है।
इसे जरूर पढ़ें: Japanese Beauty Secrets: चमकदार त्वचा पाने के लिए अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन
सामग्री
विधि
विधि मुल्तानी मिट्टी में हल्दी मिक्स करें और उसमें एलोवेरा जेल मिलाकर लेप तैयार करें। इसके बाद आप इसे चेहरे पर लगाएं। यदि आपकी स्किन ड्राई है, तो 1 छोटा चम्मच शहद भी आप इसमें मिक्स कर सकती हैं। इस मिश्रण को कुछ देर आप चेहरे पर लगाएं और सूख जाने पर चेहरे को पानी से वॉश करें। इस लेप को लगाने से आपके चेहरे की रंगत निखर जाएगी क्योंकि शहद में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। वहीं एलोवेरा जेल त्वचा में चमक लाता है और मुल्तानी मिट्टी से त्वचा में कसाव आता है।
नोट- चेहरे पर अगर अतिरिक्त तेल आता है, तो इस लेप को लगाने से वह कम हो जाता है।
सामग्री
विधि
यदि आपकी त्वचा बहुत अधिक ड्राई है, तो आपके लिए यह लेप बहुत ही फायदेमंद हो सकता है। एक कटोरी में चावल का आटा, हल्दी और दूध को मिक्स करें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से वॉश कर लें। इस लेप को चेहरे पर लगाने से चेहरे पर चमक के साथ कसाव भी आता है। दरअसल, चावल में एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। आप इस लेप को लगाने के बाद फेशियल मूवमेंट्स को रोक लें। नहीं तो चेहरे पर फाइन लाइंस आ सकती हैं।
नोट- चेहरे की त्वचा में यदि ढीलापन आ रहा है, तो इस लेप को लगाने से वह कम हो जाता है।
इसे जरूर पढ़ें: Skin Hydration Treatment: इन घरेलू नुस्खों की मदद से आप भी त्वचा पर ला सकती हैं ग्लो
नोट- अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको त्वरित रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपके बालें अच्छी सेहत के लिए हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।