ऑउटफिट का कलर है सिल्वर तो ऐसे करें मेकअप, दिखेंगी गॉर्जियस

ऑउटफिट के कलर हिसाब से मेकअप करना बेहद जरूरी होता है।

silver color outfit design
silver color outfit design

मेकअप करना तो लगभग सभी महिलाएं पसंद करती हैं। इसके लिए महिलाएं आए दिन नए से नए मेकअप लुक ट्राई करती हैं।

वहीं आजकल सिल्वर कलर का चलन मार्केट में काफी जोरों से दिखाई दे रहा है। लेकिन कई महिलाएं ऐसी भी हैं जिन्हें सिल्वर कलर की ऑउटफिट के साथ किस तरह से मेकअप किया जाता है, इसकी जरा भी जानकारी नहीं होती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वे अपने घर के कामकाज में इतना व्यस्त हो जाती हैं कि अपने लिए समय निकाल ही नहीं पाती हैं।

अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं जिन्हें नहीं मालूम है कि वे सिल्वर कलर की ऑउटफिट के साथ किस तरह के मेकअप लुक को ट्राई कर सकती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। जिसमें हम आपको देने वाले हैं ऐसी टिप्स जिसे फॉलो कर आप दिख सकती हैं बेहद खूबसूरत।

सिल्वर आईज को करें ट्राई (Eye Makeup With Silver Color Outfit)

Eye Makeup With Silver Color Outfit

सिल्वर ऑउटफिट के साथ आप आई मेकअप के लिए ब्राउन बेस कलर को चुन सकती हैं। इसके बाद आप सिल्वर कलर की शिमर आई शैडो को लगाएं। ऐसा करने पर आपका आई लुक बेहद कंप्लीट दिखाई देने लगेगा। साथ ही लिप कलर के लिए आप पिंक फैमिली में से किसी लाइट कलर को चुनें। ऐसा करने पर आपका लुक ऑउटफिट के साथ मैच करने लगेगा।

इसे भी पढ़ें :इस तरह करेंगी मेकअप तो ब्लैक ड्रेस में दिखेंगी बेहद क्लासी

ब्लैक काजल दिखेगा बोल्ड (Black Kajal With Silver Color Outfit)

Black Kajal With Silver Color Outfit

अगर आप पिंक न्यूड कलर का मेकअप करना पसंद करती हैं तो आप इस तरह के मेकअप को ट्राई कर सकती हैं। ध्यान रहे कि आप आंखों के लिए काजल थोड़ा इंटेंस लगाएं। साथ ही आई लाइनर का इस्तेमाल करना बिल्कुल न भूलें।ऐसा इसलिए क्योंकि पिंक न्यूड कलर का मेकअप सिल्वर कलर को सीधे कॉम्प्लीमेंट नहीं करेगा। इसी कारण काजल को इंटेंस रखना जरूरी है ताकि ये बेहद खूबसूरती के साथ आपके लुक को कॉम्प्लीमेंट करें। (Latest Kajal Designs)

इसे भी पढ़ें :परफेक्ट मेकअप के लिए मौनी रॉय से लें टिप्स

ब्राउन न्यूड कलर है परफेक्ट (Brown Nude Color Makeup With Silver Color Outfit)

Brown Nude Color Makeup With Silver Color Outfit

अगर आप नो-मेकअप लुक को कैरी करना पसंद करती हैं तो कुछ इस तरीके का मेकअप आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा। इस मेकअप में आई ,मेकअप के लिए ब्राउन न्यूड कलर को चुना गया है। साथ ही लिप्स के लिए बैज कलर का इस्तेमाल किया गया है। लुक को कंप्लीट करने के लिए लिप ग्लॉस का इस्तमाल किया गया है। इस तरह का मेकअप देखने में बेहद क्लासी दिखाई देता है।अगर आप कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं तो कुछ इस तरह के मेकअप लुक को अपने लिए एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई सिल्वर कलर ट्रेडिशनल ऑउटफिट के साथ मेकअप टिप्स पसंद आई हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP