लगभग सभी महिलाएं मेकअप करना पसंद करती हैं। इसके लिए वे ऑनलाइन वीडियो से लेकर महंगे प्रोडक्ट्स तक लगभग सभी चीजों का उपयोग करती हैं। वहीं फेस मेकअप में आंखों का रोल अहम होता है। आजकल काफी तरह के आई मेकअप आपको देखने को मिल जाएंगे जो आपकी आंखों को उभरा हुए दिखाएंगे।
लेकिन अगर आपकी आंखें पहले से ही बड़ी और उभरी हुई है तो आपको मेकअप करते समय कई चीजों का ख्याल रखना चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको बड़ी और उभरी हुई आंखों के लिए मेकअप करते समय किन चीजों का ख्याल रखना चाहिए वही बताने वाले है।अगर आप भी जानना चाहती हैं तो से आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।
इस तरह से चुनें आईशैडो (Eyeshadow Tips For Protruding Eyes)
क्योंकि आपकी आंखें पहले से ही बड़ी है तो आप आई शैडो के लिए डार्क और बोल्ड कलर्स को थोड़ा अवॉइड करें ताकि आप एक डिसेंट लुक पा सकें। इसके लिए आप ब्राउन और पिंक फैमिली के सोबर कलर्स को चुन सकती हैं। अगर आप डार्क कलर चुन रही हैं तो इसका इस्तेमाल बेहद सावधानी से करें ताकि ये आपका लुक खूबसूरत बनाए न कि भद्दा।
इसे भी पढ़ें : Eye Makeup Tips : ड्रूपी आईज है तो आई मेकअप करते समय इन टिप्स को फॉलो करें
ऐसे चुनें काजल (Kajal Tips For Protruding Eyes)
बड़ी और उभरी हुई आंखों में काजल बेहद खूबसूरत दिखाई देता है। साथ ही ये आपकी आंखों को एक क्लासिक लुक भी देता है। इसके लिए आप ब्लैक काजल का ही इस्तेमाल करें। साथ ही आप व्हाइट कलर या न्यूड कलर की आई पेंसिल को बिल्कुल भी न चुनें अन्यथा आपकी आंखें सुंदर दिखने की जगह भद्दी दिखाई देने लगेगी। साथ ही आईलाइनर को आप पतला ही लगाएं ताकि आपकी आंखें बोल्ड नजर आए।
शिमर के लिए (Glitter Eyeshadow For Protruding Eyes)
उभरी हुई आंखों का लिड एरिया काफी पफी होता है। इसलिए ऐसी आंखो के लिए आप बारीक शिमर को ही चुनें, क्योंकि अगर आप ज्यादा चमकने वाले ग्लिटर का इस्तेमाल करेंगी तो ये आपकी आंखों को भद्दा और अजीब बनाने में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
इसे भी पढ़ें : Makeup Tips : मेकअप करते समय रखें इन बातों का ध्यान
आईलैश के लिए (Eyelash For Protruding Eyes)
अक्सर उभरी हुई आंखों वाली महिलाओं की आईलैश काफी छोटी होती है। इसे खूबसूरत बनाने के लिए मस्कारा के साथ-साथ आप लाइट हेयर वाली आईलैश का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आप ज्यादा बड़ी आईलैश को अपनी आंखों में लगाएंगी तो ये आपके लुक को खराब कर देगा।
इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये बड़ी और उभरी हुई आंखों के लिए आई मेकअप करने की टिप्स पसंद आई हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें।
साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।