बढ़ती उम्र के साथ बदलें मेकअप का अंदाज़, जानें 30 के बाद कैसे करें मेकअप

अगर अपने चेहरे पर आने वाले पिंपल या पिंपल के दाग धब्बों, झाईयों, झुर्रियों या दार्क सर्कल से परेशान हैं तो आपको मेकअप करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ये भी जान लें। 

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-09-27, 19:46 IST
how to do makeup after thirty years main

बढ़ती उम्र के साथ आपके चेहरे पर लकीरें नज़र आने लगती हैं। अगर आपकी उम्र 30 साल पार कर चुकी हैं तो आपको किस तरह मेकअप करना चाहिए इस बारे में जरुर जान लें। अगर आप सही तरह से मेकअप करेंगी तो बढ़ती उम्र आपके चेहरे पर नज़र नहीं आएगी।

अकसर जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे आपके चेहरे की परेशानियां भी बढ़ जाती है। तो आप भी अगर अपने चेहरे पर आने वाले पिंपल या पिंपल के दाग धब्बों, झाईयों, झुर्रियों या दार्क सर्कल से परेशान हैं तो आपको मेकअप करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ये बी जान लें।

किस तरह का फाउंडेशन लगाएं

बढ़ती उम्र के साथ आपको मेकअप मेकअप प्रोडक्ट भी बदलने चाहिए। जो लड़कियां ये सोचती हैं कि पहले वही मेकअप इस्तेमाल करती थी लेकिन सुंदर दिखती थी लेकिन अब उनपर वो मेकअप सूट नहीं कर रहा तो उन्हें ये जान लेना चाहिए कि आपकी उम्र बदलते ही आपको मेकअप भी बदल लेना चाहिए। 30 के बाद महिलाओं को शीयर फाउंडेशन इस्तेमाल करना चाहिए। शीयर फाउंडेशन ड्यूई लुक देता है जिससे आपके चेहरे की कमियां आसानी से छिप जाती हैं।

how to do makeup after thirty years

Image Courtesy: Pxhere.com

किस तरह का पाउडर इस्तेमाल करें

ये तो सब महिलाएं जानती हैं कि आपके चेहरे का मेकअप पाउडर के बिना अधूरा है। आप स्किन कलर के हिसाब से पाउडर का शेड चुनने के बारे में तो जानती होंगी लेकिन क्या आप ये जानती हैं कि बढ़ती उम्र की महिलाओं को प्रेस्ड की जगह लूज़ पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए। प्रेस्ड पाउडर आपके चेहरे की लकीरों और झुर्रियों को हाइलाइट कर देता है जिससे आपका मेकअप लुक खराब हो जाता है। अगर आप लूज़ पाउडर का यूज़ करेंगी तो आप यंग दिखेंगी।

how to do makeup after thirty years powder

Image Courtesy: Pxhere.com

कैसी लिपस्टिक लगाएं

दार्क कलर के लिप शैड्स आपको मेच्योर लुक देते हैं अगर आप यंद दिखना चाहती हैं तो आपको लाइट शेड की लिपस्टिक का इस्तेमाल करना चाहिे। एक और जरुरी बात का ध्यान लिपस्टिक लगाते समय जरुर रखें कि आप अपने लिप्स को पहले अच्छे से लिप बाम लगाकर उसे हाईड्रेटेड कर लें। इससे ड्रायनेस के साथ होंठों पर नज़र आने वाली लाइन्स भी खत्म हो जाएंगी। 30 की उम्र पार कर चुकी महिलाओं को मोव या पीच जैसे लाइट शेड्स लगाने चाहिए।

कैसे करें आंखों का मेकअप

उम्र का असर सबसे पहले आपकी आंखों के पास नज़र आता है। कंसीलर यूं तो हर उम्र की महिला को इस्तेमाल करना चाहिए लेकिन ज्यादा उम्र की महिलाओं को तो जरुर कंसीलर मेकअप के समय लगाना चाहिए। कंसीलर आपकी आंखों के साइड वाली लकीरों और दार्क सर्कल को कवर करता है। आई मेकअप करने से पहले आंखों के आस पास कंसीलर से उसे एक जैसी स्किन टोन सेट कर लें। आप ग्लैमरस लुक चाहती तो पलकों को कर्ल करें और बाद में मस्कारा लगाएं इससे आपकी आंखें और भी खूबसूरत दिखेंगी। अगर आपकी पलके हल्की हैं तो आप आई लैशेज एक्सटेंशन भी लगा सकती हैं।

how to do makeup

Image Courtesy: Pxhere.com

किस कलर का ब्लश गालों पर लगाएं

ब्लश आपके चेहरे में ग्लो लाता है। लेकिन बढ़ती उम्र की निशानियों को छिपाकर खुद को यंग लुक देने के लिए एक सही शेड वाले ब्लश का इस्तेमाल ज़रूरी होता है। आप ज़्यादा ब्राइट शेड वाले ब्लश का इस्तेमाल ना करें। अगर आपकी स्किन टोन फेयर से मीडियम के बीच है तो पीच और अगर मीडियम से डार्क के बीच है तो कॉरल शेड का इस्तेमाल करें।

अगर आप अपने मेकअप के बारे में इस सब बातों का ध्यान रखेंगी तो बढ़ती उम्र का असर आपके चेहरे पर कभी नज़र नहीं आएगा। तो आप अगर ये चाहती हैं कि आपकी स्किन मेकअप के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण की तरह दिखे तो आप भी इन मेकअप टिप्स का ध्यान जरुर रखें। ये मेकअप टिप्स आपके चेहरे के पिंपल, दार्क सर्कल, झाइयां सभी को छिपाकर आपको ग्लोइंग लुक देगा और आप हर पार्टी में सबसे ज्यादा खुबसूरत दिखेंगीं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP