मेकअप करना हम सभी काफी पसंद करते हैं और इसके लिए आजकल मार्केट में आपको कई तरह के प्रोडक्ट्स भी आसानी से मिल जाएंगे। वहीं रोजाना मेकअप ट्रेंड बदल रहा है और कुछ नया सोशल मीडिया पर नजर आ जाता है।
मेकअप करते समय हर एक स्टेप का अपना महत्व होता है। इस बात को तो हम सभी जानते हैं, लेकिन व्ही मेकअप करते समय कई बार हमसे जल्दबाजी के कारण कई तरह की गलतियाँ हो जाती हैं।ऐसे ही एक गलती अक्सर देखी गई है, जो कि है ब्लश की। चेहरे पर ब्लश लगाते समय अक्सर हमसे कई बार ज्यादा प्रोडक्ट लग जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो परेशान न हो।
इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी टिप्स, जिसे फॉलो करके आप ब्लश मिस्टेक्स को ठीक कर सकती हैं और बना सकती हैं अपने मेकअप लुक को खूबसूरत और फ्लॉलेस।
मेकअप करते समय अगर ब्लश जरूरत से ज्यादा लग गया है तो आप अपने ही शेड का कंसीलर इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप एक ब्यूटी ब्लेंडर पर जरूरत अनुसार कंसीलर लेकर जहां-जहां एक्स्ट्रा ब्लश लगा है उस पर डेबिंग मोशन में चेहरे पर लगाएं। ध्यान रहे कि आप कंसीलर को चेहरे पर उसी ही जगह डेब करते हुए ब्लेंड करें और गलती से भी ड्रैग न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि ड्रैग करने से चेहरे पर लगा मेकअप एक जगह इकठ्ठा हो जाएगा और लुक को बिगड़ कर रख देगा।
इसे भी पढ़ें : जॉलाइन को दिखाना चाहती हैं शार्प तो ऐसे करें मेकअप कॉन्टूरिंग
वहीं अगर चेहरे पर लगा ब्लश कुछ ज्यादा पिंक-पिंक या डार्क नजर आ रहा है तो आप अपनी स्किन टोन के अनुसार ब्रोंजर की मदद से बिगड़े ब्लश को सुधार सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले आप ब्रोंजर को बड़े साइज के फ्लफी ब्रश लेकर एक्स्ट्रा लगे ब्लश पर लगाएं। ध्यान रहे कि ब्रिन्जर को लगाने के लिए आप बेहद हल्के हाथों के दबाव का इस्तेमाल करें। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप तेज प्रेशर के साथ चेहरे पर ब्रिन्जर को ब्लेंड करेंगी तो यह मेकअप पैच चेहरे पर छोड़ जाएगा, जो आपके लुक को बिगाड़ देगा।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें : ये मेकअप ब्लश मिस्टेक्स बिगाड़ सकती हैं आपका लुक
वहीं अगर आप केवल ब्लश को हल्का सा ही लाइट करना चाहती हैं तो अपनी स्किन टोन के अनुसार कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि इसके लिए आप कॉम्पैक्ट के साथ मिले पफ की मदद लेकर एक्स्ट्रा लगे ब्लश पर लगा सकती हैं और ब्लश को थोड़ा लाइट कर सकती हैं। ध्यान रहे कि आप जरूरत अनुसार ही कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल करें क्योंकि कॉम्पैक्ट पाउडर चेहरे पर लेयर बना देता है। इसलिए कोशिश करें कि आप कम से कम प्रोडक्ट को ही चेहरे पर लगाएं।
अगर आपको ब्लश को ठीक करने और मेकअप से जुड़े टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।