मेकअप करने के लिए हम अक्सर इंटरनेट की मदद लेते हैं और नए से नए मेकअप लुक्स को ट्राई करते हैं। वहीं हम और आप रोजाना के लिए केवल एक या दो प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना ही पसंद करते हैं। ज्यादातर हम आंखों में काजल लगाना पसंद करते हैं, लेकिन कई बार डार्क सर्कल्स के कारण आंखों में लगा काजल खूबसूरत दिखने की जगह आपके लुक को भद्दा देता है।
इसलिए आज हम आपको बताने वाले कुछ ऐसी मेकअप टिप्स जिसे फॉलो कर आप गहरे डार्क सर्कल्स को आसानी से छुपा सकती हैं और अपने चेहरे की खूबसूरती को दो गुना कर सकती हैं। तो आइये जानते हैं कुछ अमेजिंग मेकअप टिप्स।
इस चीज से लगाए काजल
कई बार काजल लगाते समय वे फैल जाता है और स्मज होने लगता है। बता दें कि इससे बचने के लिए और काजल को आंखों में स्मज होने से बचाने के लिए आप इयरबड की सहायता ले सकती हैं। इयरबड के इस्तेमाल से काजल वाटर लाइन तक में ही सीमित रहेगा और फैलने से भी बचा रहेगा। आंखों में काजल लगाते समय आप हल्के हाथों का इस्तेमाल करें। ऐसा इसलिए क्योंकि आंखें बेहद सेंसिटिव हिस्सा होती हैं। (परफेक्ट बेस मेकअप के लिए टिप्स)
इसे भी पढ़ें : जानिए मस्कारा अप्लाई करने के चार अलग-अलग तरीके
ऐसे काजल का करें इस्तेमाल
अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल का घेरा है तो काजल खरीदते समय कई बातों का ख्याल रखें ताकि चेहरा खूबसूरत नजर आए। इसके लिए आप जेल आईलाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि जेल आईलाइनर लॉन्ग-लास्टिंग रहने के साथ-साथ फैलता भी नहीं है।
इसे भी पढ़ें : रात में आंखों से काजल साफ करके सोएं, जानें ये 8 आसान टिप्स
इस चीज का करें इस्तेमाल
आंखों के नीचे मौजूद डार्क सर्कल को आप छुपा भी सकती हैं। इसे छुपाने के लिए मेकअप कंसीलर की सहायता ले सकती हैं। कंसीलर के लिए आप अपनी स्किन टोन से मिलते-जुलते कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही छुपाने के बाद अंडरआई एरिया को हाइलाइट करने के लिए आप 2 टोन लाइट कलर का इस्तेमाल करें।
इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये मेकअप टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिलकुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।