चेहरे के अनचाहे बालों को निकालेगा यह असरदार मास्क

क्या आपके चेहरे पर भी ज्यादा बाल हैं, जिससे आपको असुविधा होती है? पार्लर के महंगे ट्रीटमेंट लेने की बजाए, आप इन्हें घर पर ही निकाल सकती हैं। 

 
how can i remove facial hair with homemade mask

सुंदर घने और लंबे बाल हर महिला की चाहत होती है, लेकिन अगर चेहरे पर फेशियल हेयर नजर आए तो असुविधा होने लगती है। यह जेनेटिक्स और हार्मोनल इंबैलेंस के कारण हो भी हो सकता है। अब इसका कारण भले ही कुछ भी हो, लेकिन इन अनचाहे फेशियल हेयर से हर महिला परेशान रहती है। इसे हटाने के लिए या तो आपको हर 15 दिन में ब्यूटी पार्लर के चक्कर लगाने होते हैं या फिर लेजर हेयर रिमूवल करवाना पड़ता है। लेजर हेयर रिमूवल एक एक्सपेंसिव ट्रीटमेंट हो सकता है और कई महिलाएं इसके लिए तैयार भी नहीं होती।

वहीं, पार्लर जाकर भी आप कितनी बार ज्यादा-ज्यादा पैसा खर्च करेंगी? कई बार आपका मन न भी हो, तो भी वैक्सिंग करवानी पड़ती है, क्योंकि ये फेशियल हेयर आपको शर्मिंदा करते हैं। अब वैक्सिंग से कई महिलाओं के चेहरे पर दाने निकल आ सकते हैं। फिर ऐसा क्या है, जो आपके काम आ सकता है? ऐसा क्या है जिसमें आपका पैसा और समय दोनों बच जाए।

आज हम आपको फेशियल हेयर हटाने के लिए एक घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं। आप घर पर ही एक ऐसी क्रीम तैयार करें, जो आपके चेहरे से अनचाहे बाल भी हटाएगी और चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो भी देगी।

जिलेटिन, दूध, एलोवेरा, शहद और हल्दी से बनाएं मास्क

gelatin face mask for facial hair removal

शहद त्वचा को गहराई से मॉइश्चराइज करता है और इसके साथ ही त्वचा हाइड्रेट भी होती है। इतना ही नहीं, यह पोर क्लींजर की तरह भी काम करता है। कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड होता है जो त्वचा से गंदगी को हटाता है। यह त्वचा में निखार लाने का काम करता है। हल्दी त्वचा को चमकदार बनाने और असमान रंगत को बेहतर करने में मदद करती है, जिससे आपकी त्वचा साफ होती है। इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा में जलन और सूजन को भी कम करने का काम करते हैं। एलोवेरा अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल, एंटीसेप्टिक और घाव भरने वाले गुणों के लिए जाना जाता है।

इसे भी पढ़ें: चेहरे के अनचाहे बालों के लिए ये 5 हेयर रिमूवल क्रीम हैं सबसे बेस्ट

फेशियल हेयर रिमूव करने वाले मास्क के लिए सामग्री-

  • 3 बड़े चम्मच कच्चा दूध
  • 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 बड़ा चम्मच जिलेटिन
  • 1 बड़ा चम्मच शहद
  • 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल

फेशियल हेयर रिमूवल मास्क बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक छोटी कटोरी में दूध और जिलेटिन डालकर मिला लें। एक पैन में 1 कप पानी डालकर गर्म करें और उसमें यह कटोरी रखकर जिलेटिन को पूरी तरह से पिघलने दें।
  • इसके बाद इसमें हल्दी डालकर मिक्स करें। जब हल्दी भी मिक्स हो जाए, तो इसमें शहद डालकर चम्मच से मिलाएं। आंच बंद करें और इसमें एलोवेरा जेल डालकर मिक्स करें।

फेशियल हेयर रिमूवल मास्क लगाने का तरीका-

  • सबसे पहले अपने चेहरे को कच्चे दूध से साफ करें और उसके बाद एक बार क्लींजर से चेहरा साफ कर लें।
  • चेहरे को पैट ड्राई करके यह जिलेटिन वाला मास्क पूरे चेहरे पर लगाएं और इसके सूखने का इंतजार करें।
  • जब यह सूख जाए, तब हाथों को गीला करके धीरे-धीरे यह मास्क चेहरे से निकालें।
  • आप पाएंगी कि चेहरे के सारे अनचाहे बाल निकल गए हैं।
  • इसके बाद एक अच्छा मॉइश्चाराइजर लें और उससे चेहरे को अच्छी तरह मसाज करें।

अंडे की सफेदी और कॉर्नस्टार्च डीटैन हेयर रिमूवल क्रीम

egg white use

अंडे की सफेदी आपके चेहरे को एक चमक देगी, वहीं कॉर्न स्टार्च और अंडे की सफेदी बालों को निकालने में मदद भी करती है। इससे ड्राई स्किन को मॉइश्चराइज करने में भी हेल्प होगी। इस मास्क का उपयोग करने से पोर्स को टाइट करने, सीबम के उत्पादम में कमी और ब्रेकआउट्स रोकने में भी मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें: Expert Tips: चेहरे के अनचाहे बालों को 'एलोवेरा जेल' से इस तरह हटाएं

डीटैन हेयर रिमूवल क्रीम बनाने के लिए सामग्री-

  • 1 अंडे का सफेद भाग
  • ½ बड़ा चम्मच कॉर्नस्टार्च
  • 1 बड़ा चम्मच चीनी
  • 1 विटामिन-ई कैप्सूल

डीटैन हेयर रिमूवल क्रीम बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले अंडे के सफेद भाग को अलग करके एक कटोरी में ट्रांसफर कर लें। इसमें कॉर्नस्टार्च, चीनी और विटामिन-ई कैप्सूल डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।
  • इसे चेहरे पर लगाकर तब तक रहने दें, जब तक यह सूख न जाए। इसके बाद धीरे-धीरे इसे निकालें और चेहरे को धोकर मॉइश्चराइज कर लें।

आप भी ये दो मास्क और क्रीम को एक बार जरूर आजमाएं और अपने अनुभवों को हमारे साथ शेयर करें। अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP