Blackheads Remove Tips: चेहरे के ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए इस्तेमाल करें होममेड स्क्रब, जानें फायदे

ब्लैकहेड्स की वजह से चेहरे पर ऑयल ज्यादा दिखने लगता है। इसे कम करने के लिए आप घर पर स्क्रब बनाकर चेहरे पर इस्तेमाल करें। इससे ब्लैकहेड्स प्रॉब्लम कम हो जाएगी।
homemade scrub to blackheads tips

आलू और शहद का स्क्रब

Potato Scrub

आप अपने ब्लैकहेड्स को साफ करने के लिए आलू और शहद के स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह के स्क्रब से चेहरे के सारे ब्लैकहेड्स हट जाएंगे। साथ ही, इसे बनाना भी आसान होता है। इसके लिए आपको एक आलू लेना है। फिर इसे आधा काटकर इसे कद्दूकस से घिस लेना है। इसका एक कटोरी में रस निकालें। फिर इसमें 1 चम्मच शहद को मिक्स करें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं। इसके बाद इसे 5 मिनट तक लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। फिर नॉर्मल पानी से चेहरे को साफ कर लें।

ओटमील और एलोवेरा जेल का स्क्रब

अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है, तो इसके लिए आप ओटमील और एलोवेरा जेल का स्क्रब बनाकर अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं। इसके लिए आपको एक कटोरी में ओटमील लेना है। इसे अच्छे से क्रश करना है। अब इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल को मिक्स करना है। इसके बाद इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करके चेहरे पर लगाना है। इसे 10 मिनट चेहरे पर लगाएं। फिर पानी से चेहरे को साफ कर लें। इससे भी ब्लैकहेड्स कम हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: चेहरे की डेड स्किन को हटाने के लिए करें घर पर बनी इस फेस स्क्रब का इस्तेमाल

इन बातों का रखें ध्यान

Scrub for care

  • अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो इसके लिए आप घर पर स्क्रब इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
  • ब्लैकहेड्स ज्यादा हैं, तो इसके लिए आप हफ्ते में 1 से 2 बार स्क्रब का इस्तेमाल करें। इससे आपके ब्लैकहेड्स कम हो जाएंगे।
  • अगर आपको एक्ने या पिंपल्स की प्रॉब्लम है, तो इसके लिए आप एक्सपर्ट की सलाह के बाद चेहरे पर किसी चीज का इस्तेमाल करें।

नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह लेना न भूलें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP