herzindagi
homemade pumpkin face pack for fair skin mian

स्किन पर ग्लो पाने के लिए कद्दू के ये फेस पैक आप इस तरह करें इस्तेमाल

कद्दू की सब्जी तो आपने कई बार खायी होगी लेकिन क्या आप जानती हैं कद्दू आपकी स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। त्वचा के हिसाब से आप अपनी स्किन पर कद्दू का फेस पैक बनाकर लगा सकती हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-08-23, 17:38 IST

कद्दू खाने में जितना स्वादिष्ट होता है ये आपके चेहरे पर ग्लो लाने में भी उतना ही फायदेमंद होता है। अगर आप अपनी स्किन पर कद्दू वाले घरेलू नुस्खे से बनें फेस पैक को लगाएंगी तो आपकी स्किन पर जरुर ग्लो नज़र आएगा। लेकिन हर किसी की स्किन अलग तरह की होती है इसलिए कद्दू का फेस पैक भी स्किन के हिसाब से अलग अलग तरह से बनाया जाता है। तो आइए अब आपको बताते हैं कि आप अपनी स्किन पर किस तरह के फेस पैक लगाकर अपने चेहरे का निखार बढ़ा सकती हैं। 

ये नेच्यूरल फेस पैक आपको किसी भी फेशियल या स्किन ट्रीटमेंट से ज्यादा फायदा देंगे। तो जानिए आपकी स्किन पर कद्दू का कौन सा फेस पैक सूट करेगा। 

अगर आपकी स्किन ड्राइ है तो 

जिन लड़कियों की स्किन ड्राइ होती है उन्हें 2 चम्मच कद्दू की प्यूरी में 1 चम्मच दूध की क्रीम और 4 चम्मच चीनी को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करना चाहिए। फिर आप इस पेस्ट को अपनी स्किन पर लगाएं और 15-20 मिनट तक इसे सूखने दें फिर गुनगुनें पानी से आप हाथ गीले करके उसे फेस पैक पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ते हुए इस फेस पैक को चेहरे से उतारें इससे आपकी स्किन मुलायम हो जाएगी। डेड स्किन और ब्लैकहेड्स रीमूव हो जाएंगे और आपको पहली बार में ही चेहरे पर साफ असर नज़र आएगा। आप इस फेस पैक को हफ्ते में 3-4 बार लगा सकती हैं।

homemade pumpkin face pack for fair skin

अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो 

सेंसिटिव स्किन पर कुछ भी इस्तेमाल करने से पहले काफी ख्याल रखना होता है। क्योंकि आसानी से ऐसी स्किन पर कुछ भी सूट नहीं करता तो आपकी स्किन अगर सेंसिटिव है तो आपको 2 चम्मच कद्दू की प्यूरी में 1 चम्मच शहद, एक चम्मच दालचीनी पाउडर और एक चम्मच दूध मिलाकर इसे मिक्स करके इसका पेस्ट बना लें। इस फेस पैक को आप अपनी स्किन पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद आप चेहरा धो लें। 

homemade pumpkin face pack for fair skin

Image Courtesy: Pixabay.com

यह विडियो भी देखें

अगर आपकी स्किन पर दाग-धब्बे हैं तो 

अकसर मुंहासों के बाद स्किन पर दाग धब्बे रह जाते हैं जिसके लिए लड़कियां मार्केट में मिलने वाले कई कॉस्मेटिक प्रोडक्ट भी इस्तेमाल करती हैं अगर ऐसा है तो आप एक चम्मच कद्दू की प्यूरी में 1 चम्मच अंडे का सफेद हिस्सा मिलाकर पेस्ट बना लें और फिर इसे अपनी स्किन पर लगाएं। इससे आपको फायदा होगा।

 

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो

आगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप एक कटोरी में एक चम्मच कद्दू प्यूरी, एक चम्मच एप्पल साइडर सिरका और एक चम्मच चीनी मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें। फिर इसे स्क्रब-मास्क की तरह चेहरे पर लगाएं। ऑयली स्किन के लिए ये बेस्ट पैक है। इससे आपकी स्किन की कई परेशानियां दूर होगीं और चेहरे पर ग्लो आएगा।

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।