कद्दू खाने में जितना स्वादिष्ट होता है ये आपके चेहरे पर ग्लो लाने में भी उतना ही फायदेमंद होता है। अगर आप अपनी स्किन पर कद्दू वाले घरेलू नुस्खे से बनें फेस पैक को लगाएंगी तो आपकी स्किन पर जरुर ग्लो नज़र आएगा। लेकिन हर किसी की स्किन अलग तरह की होती है इसलिए कद्दू का फेस पैक भी स्किन के हिसाब से अलग अलग तरह से बनाया जाता है। तो आइए अब आपको बताते हैं कि आप अपनी स्किन पर किस तरह के फेस पैक लगाकर अपने चेहरे का निखार बढ़ा सकती हैं।
ये नेच्यूरल फेस पैक आपको किसी भी फेशियल या स्किन ट्रीटमेंट से ज्यादा फायदा देंगे। तो जानिए आपकी स्किन पर कद्दू का कौन सा फेस पैक सूट करेगा।
अगर आपकी स्किन ड्राइ है तो
जिन लड़कियों की स्किन ड्राइ होती है उन्हें 2 चम्मच कद्दू की प्यूरी में 1 चम्मच दूध की क्रीम और 4 चम्मच चीनी को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करना चाहिए। फिर आप इस पेस्ट को अपनी स्किन पर लगाएं और 15-20 मिनट तक इसे सूखने दें फिर गुनगुनें पानी से आप हाथ गीले करके उसे फेस पैक पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ते हुए इस फेस पैक को चेहरे से उतारें इससे आपकी स्किन मुलायम हो जाएगी। डेड स्किन और ब्लैकहेड्स रीमूव हो जाएंगे और आपको पहली बार में ही चेहरे पर साफ असर नज़र आएगा। आप इस फेस पैक को हफ्ते में 3-4 बार लगा सकती हैं।
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो
सेंसिटिव स्किन पर कुछ भी इस्तेमाल करने से पहले काफी ख्याल रखना होता है। क्योंकि आसानी से ऐसी स्किन पर कुछ भी सूट नहीं करता तो आपकी स्किन अगर सेंसिटिव है तो आपको 2 चम्मच कद्दू की प्यूरी में 1 चम्मच शहद, एक चम्मच दालचीनी पाउडर और एक चम्मच दूध मिलाकर इसे मिक्स करके इसका पेस्ट बना लें। इस फेस पैक को आप अपनी स्किन पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद आप चेहरा धो लें।
Image Courtesy: Pixabay.com
अगर आपकी स्किन पर दाग-धब्बे हैं तो
अकसर मुंहासों के बाद स्किन पर दाग धब्बे रह जाते हैं जिसके लिए लड़कियां मार्केट में मिलने वाले कई कॉस्मेटिक प्रोडक्ट भी इस्तेमाल करती हैं अगर ऐसा है तो आप एक चम्मच कद्दू की प्यूरी में 1 चम्मच अंडे का सफेद हिस्सा मिलाकर पेस्ट बना लें और फिर इसे अपनी स्किन पर लगाएं। इससे आपको फायदा होगा।
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो
आगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप एक कटोरी में एक चम्मच कद्दू प्यूरी, एक चम्मच एप्पल साइडर सिरका और एक चम्मच चीनी मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें। फिर इसे स्क्रब-मास्क की तरह चेहरे पर लगाएं। ऑयली स्किन के लिए ये बेस्ट पैक है। इससे आपकी स्किन की कई परेशानियां दूर होगीं और चेहरे पर ग्लो आएगा।