उम्र बढ़ने के साथ-साथ त्वचा में बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है। आमतौर पर 35 वर्ष की उम्र में पहुंचते-पहुंचते महिलाओं के चेहरे की त्वचा ढीली पड़ने लग जाती है। इतना ही नहीं, चेहरे के साथ-साथ शरीर के बाकी अंगों की त्वचा में भी कसाव खत्म हो जाता है।
ब्रेस्ट की त्वचा भी उम्र के ढलने के साथ-साथ ढीली पड़ने लग जाती है। हालांकि, ब्रेस्ट की त्वचा पर अधिकांश महिलाओं का ध्यान नहीं जाता है। मगर जब आप डीप नेक आउटफिट पहनती हैं और लटकती हुई ब्रेस्ट की त्वचा आपकी ड्रेस की सारी फिटिंग को खराब कर देती है।
ऐसे में आप चेहरे के साथ-साथ ब्रेस्ट की त्वचा की भी उचित देखभाल करेंगी तो आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा। ब्रेस्ट को सैगिंग से बचाने के लिए बहुत सारी क्रीम्स आपको बाजार में मिल जाएंगी, मगर आप घर पर ही कुछ आसान ब्रेस्ट मास्क बना कर त्वचा में कसाव ला सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए करें ये 4 काम
सामग्री
विधि
चावल के आटे में एलोवेरा जेल मिक्स करें और फिर इस मिश्रण को ब्रेस्ट पर लगा लें। 15 से 20 मिनट बाद आप ब्रेस्ट को पानी से साफ कर सकती हैं। यदि आप नियमित रूप से ब्रेस्ट पर यह होममेड मास्क लगाती हैं, तो आपकी त्वचा में कसाव आ जाएगा। आपको बता दें चावल और एलोवेरा जेल दोनों में ही एंटी एजिंग गुण होते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- ब्रेस्ट हैं हैवी तो सिलवाएं ये Blouse Designs
सामग्री
विधि
दही, अंडे का सफेद भाग और विटामिन-ई कैप्सूल को मिक्स करके एक अच्छा मास्क तैयार करें और फिर उसे ब्रेस्ट पर लगाएं। 20 से 25 मिनट बाद ब्रेस्ट की लाइट मसाज करते हुए ब्रेस्ट को साफ कर लें। यदि आप हफ्ते में 2 से 3 बार आप इस नुस्खे को अपनाएंगी तो आपको बहुत लाभ होगा। दरअसल, अंडे में एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं।
यह विडियो भी देखें
सामग्री
विधि
एक बाउल में बादाम का तेल, बेसन और गुलाब जल डालें और पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को ब्रेस्ट पर लगाएं और लाइट मसाज करें। इसके साथ ही आप 15 मिनट तक ब्रेस्ट पर इस मास्क को लगा रहने दें और फिर आप पानी से इसे रिमूव कर सकती हैं। आप इस होम रेमेडी का इस्तेमाल रोज भी कर सकती हैं और हफ्ते में 2 से 3 बार भी कर सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।