herzindagi
homemade herbal conditioner

चाहिए सिल्की और सॉफ्ट बाल, तो घर पर ही बनाएं ये हर्बल कंडीशनर

अगर आप नेचुरल तरीकों से अपने बालों की केयर करना चाहती हैं और उन्हें सिल्की व स्मूथ बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आपको घर पर ही हर्बल हेयर कंडीशनर बनाना चाहिए। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2024-06-30, 12:00 IST

जब भी बालों की केयर की बात होती है तो उन्हें क्लीन करने के लिए सिर्फ शैम्पू करना ही काफी नहीं होता है। बल्कि आपको हेयर वॉश करने के बाद कंडीशनर भी जरूर अप्लाई करना चाहिए। आमतौर पर, यह देखा जाता है कि अक्सर हम सभी मार्केट में मिलने वाले कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं। जबकि मार्केट में मिलने वाले कंडीशनर कभी-कभी आपके बालों को डैमेज भी कर सकते हैं।

ऐसे में सबसे अच्छा तरीका होता है कि आप खुद घर पर ही हेयर कंडीशनर बनाएं। यूं तो आप कई तरह से हेयर कंडीशनर बना सकते हैं, लेकिन हर्बल हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा माना जाता है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि अलग-अलग हर्ब्स में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बालों को सिल्की और स्मूथ बनाने के साथ-साथ उन्हें मजबूती भी देते हैं। हर्ब्स का इस्तेमाल करने के कारण इनसे बालों को किसी तरह का नुकसान होने की संभावना भी ना के बराबर होती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही हर्बल हेयर कंडीशनर के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से घर पर बना सकते हैं-

पुदीना और ग्रीन टी से बनाएं कंडीशनर

pudina for hair

पुदीना और ग्रीन टी की मदद से आप एक बेहतरीन कंडीशनर बना सकते हैं। पुदीना स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बूस्ट करता है, जिससे बालों की ग्रोथ बूस्ट होता है। वहीं, ग्रीन टी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं जो बालों के रोम को पोषण और चमक लाते हैं। वहीं, जोजोबा तेल स्कैल्प को मॉइस्चराइज़ करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • दो ग्रीन टी बैग
  • मुट्ठी भर पुदीने की पत्तियां
  • एक बड़ा चम्मच जोजोबा ऑयल

इस्तेमाल का तरीका-

  • एक कप गर्म पानी में दो ग्रीन टी बैग डिप करें।
  • इसमें पुदीने की ताज़ी पत्तियां डालें। 
  • अब इसे ठंडा होने दें और फिर छान लें। 
  • अब इसमें जोजोबा तेल डालें।
  • शैम्पू करने के बाद बालों को इस पानी से रिंस के रूप में उपयोग करें।

रोज़मेरी और लैवेंडर से बनाएं कंडीशनर

रोज़मेरी बालों की ग्रोथ को बूस्ट करता है। लैवेंडर स्कैल्प को आराम देता है और एक सुखद खुशबू देता है। वहीं, एप्पल साइडर विनेगर पीएच लेवल को बैलेंस करने और चमक बढ़ाने में मदद करता है।

आवश्यक सामग्री

  • एक बड़ा चम्मच ताजा या सूखा रोज़मेरी
  • कुछ सूखे लैवेंडर के फूल
  • एक बड़ा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर
  • पानी

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • 2 कप पानी उबालकर उसमें रोज़मेरी और लैवेंडर डालें। 
  • इसे 30 मिनट तक डिप रहने दें और फिर पानी को छान लें।
  • अब इसमें एप्पल साइडर विनेगर डालें।
  • शैम्पू करने के बाद बालों को रिंस करने के लिए इस पानी का इस्तेमाल करें।

गुड़हल और दही से बनाएं कंडीशनर

 hibiscus for hair

गुड़हल और दही की मदद से भी कंडीशनर बनाया जा सकता है। अमीनो एसिड से भरपूर गुड़हल के फूल बालों को कंडीशन करने के साथ-साथ उसकी जड़ों को मजबूत बनाते हैं। वहीं, दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो स्कैल्प और बालों को साफ करने में मदद करता है। साथ ही, उसे नमी और चिकनाई प्रदान करता है।

आवश्यक सामग्री

  • 10-12 गुड़हल के फूल
  • 1 कप दही

इस्तेमाल करने का तरीका- 

  • गुड़हल के फूलों को पीसकर पेस्ट बना लें।
  • गुड़हल के पेस्ट को दही के साथ तब तक मिलाएं, जब तक कि यह एक स्मूथ पेस्ट ना बन जाए।
  • अब इस मिश्रण को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं और आधे घंटे तक लगा रहने दें।
  • अंत में, पानी की मदद से बालों को अच्छी तरह वॉश कर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

Image Credit- freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।