जब भी हेयर केयर की बात होती है तो हम सभी मार्केट में मिलने वाले तरह-तरह फैन्सी प्रोडक्ट्स पर भरोसा करते हैं। जबकि ये प्रोडक्ट्स ना केवल महंगे होते हैं, बल्कि कई बार इनमें कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल भी किया जाता है, जिससे ये लंबे समय में बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप नेचुरल तरीके से अपने बालों की केयर करें। अगर आप चाहें तो पान और एलोवेरा जेल को अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बना सकती है।
जहां एलोवेरा में फैटी एसिड, अमीनो एसिड, विटामिन ए, बी12, सी और ई पाया जाता है, जो बालों को हेल्दी बनाता है। वहीं, पान का मॉइश्चर कंटेंट बालों को रूखा व कमजोर होने से बचाता है। इसके अलावा, पान में एंटी-बैक्टीयिरल प्रोपर्टीज पाई जाती है, स्कैल्प को हेल्दी और इंफेक्शन फ्री बनाती है। इससे ओवर ऑल हेयर हेल्थ पर पॉजिटिव असर पड़ता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको पान और एलोवेरा जेल से बनने वाले कुछ हेयर मास्क के बारे में बता रहे हैं, जो आपके बालों को अधिक हेल्दी और सिल्की बनाएंगे-
अगर आपको डैंड्रफ ने परेशान कर दिया है तो आप पान और एलोवेरा जेल की मदद से एंटी डैंड्रफ मास्क बनाएं। इस मास्क के एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण रूसी को खत्म करने में मदद करते हैं।
यह विडियो भी देखें
अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल तेजी से ग्रोथ करने लगें तो ऐसे में आप पान और एलोवेरा जेल की मदद से हेयर ग्रोथ मास्क तैयार कर सकती हैं। यह मास्क स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनाता है और हेयर ग्रोथ बूस्ट करता है।
अगर आपके बाल बहुत अधिक रूखे या डैमेज्ड हो चुके हैं तो ऐसे में आप पान और एलोवेरा जेल की मदद से यह हेयर मास्क तैयार करें। यह बालों को रिपेयर करने के साथ-साथ उन्हें पोषित भी करता है।
इसे भी पढ़ें- Aloe Vera Gel On Face: एलोवेरा जेल से करें त्वचा की देखभाल, सर्दी के मौसम में मिलेंगे कई फायदे
इसे भी पढ़ें- Aloe Vera Gel On Face: एलोवेरा जेल के साथ मिलाएं ये चीजें, मिलेंगे त्वचा को कई फायदे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।