herzindagi
hair mask

पान और एलोवेरा जेल की मदद से ऐसे बनाएं हेयर मास्क और पाएं खूबसूरत बाल

अगर आप नेचुरल तरीके से अपने बालों को हेल्दी और शाइनी बनाना चाहती हैं तो पान और एलोवेरा जेल की मदद से हेयर मास्क बनाकर लगा सकती हैं। जानिए इस लेख में। 
Editorial
Updated:- 2024-03-24, 09:00 IST

जब भी हेयर केयर की बात होती है तो हम सभी मार्केट में मिलने वाले तरह-तरह फैन्सी प्रोडक्ट्स पर भरोसा करते हैं। जबकि ये प्रोडक्ट्स ना केवल महंगे होते हैं, बल्कि कई बार इनमें कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल भी किया जाता है, जिससे ये लंबे समय में बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप नेचुरल तरीके से अपने बालों की केयर करें। अगर आप चाहें तो पान और एलोवेरा जेल को अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बना सकती है।  

जहां एलोवेरा में फैटी एसिड, अमीनो एसिड, विटामिन ए, बी12, सी और ई पाया जाता है, जो बालों को हेल्दी बनाता है। वहीं, पान का मॉइश्चर कंटेंट बालों को रूखा व कमजोर होने से बचाता है। इसके अलावा, पान में एंटी-बैक्टीयिरल प्रोपर्टीज पाई जाती है, स्कैल्प को हेल्दी और इंफेक्शन फ्री बनाती है। इससे ओवर ऑल हेयर हेल्थ पर पॉजिटिव असर पड़ता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको पान और एलोवेरा जेल से बनने वाले कुछ हेयर मास्क के बारे में बता रहे हैं, जो आपके बालों को अधिक हेल्दी और सिल्की बनाएंगे-

पान और एलोवेरा जेल से बनाएं एंटी-डैंड्रफ मास्क

Is Paan good for your hair

अगर आपको डैंड्रफ ने परेशान कर दिया है तो आप पान और एलोवेरा जेल की मदद से एंटी डैंड्रफ मास्क बनाएं। इस मास्क के एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण रूसी को खत्म करने में मदद करते हैं।

आवश्यक सामग्री

  • 4-5 पान की पत्तियां
  • एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
  • 3-4 बूंद टी ट्री ऑयल 

इस्तेमाल का तरीका

  • सबसे पहले पान की पत्तियों को धोकर अच्छी तरह पीस लें।
  • अब इसमें एलोवेरा जेल और टी ट्री ऑयल डालकर मिक्स करें
  • तैयार मास्क को अपनी स्कैल्प पर लगाएं और करीबन आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। 
  • अंत में, माइल्ड शैम्पू की मदद से हेयर वॉश कर लें।

यह विडियो भी देखें

पान और एलोवेरा जेल से बनाएं हेयर ग्रोथ मास्क

Paan good for your hair

अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल तेजी से ग्रोथ करने लगें तो ऐसे में आप पान और एलोवेरा जेल की मदद से हेयर ग्रोथ मास्क तैयार कर सकती हैं। यह मास्क स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनाता है और हेयर ग्रोथ बूस्ट करता है। 

आवश्यक सामग्री

इस्तेमाल का तरीका

  • सबसे पहले पान के पत्तों को क्रश कर लें।
  • अब आप इसमें एलोवेरा जेल और नारियल तेल डालकर मिक्स करें।
  • इसे अच्छी तरह से ब्लेंड करें।
  • अब आप इसे अपनी स्कैल्प और बालों पर लगाएं।
  • करीबन 30 मिनट तक इसे बालों पर लगाकर ऐसे ही छोड़ दें।
  • अंत में, शैम्पू से बालों को वॉश कर लें।
  • डैमेज्ड बालों के लिए पान और एलोवेरा जेल हेयर मास्क

अगर आपके बाल बहुत अधिक रूखे या डैमेज्ड हो चुके हैं तो ऐसे में आप पान और एलोवेरा जेल की मदद से यह हेयर मास्क तैयार करें। यह बालों को रिपेयर करने के साथ-साथ उन्हें पोषित भी करता है।

इसे भी पढ़ें- Aloe Vera Gel On Face: एलोवेरा जेल से करें त्वचा की देखभाल, सर्दी के मौसम में मिलेंगे कई फायदे

आवश्यक सामग्री

  • 4-5 पान के पत्ते
  • एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
  • एक चम्मच शहद

इसे भी पढ़ें-  Aloe Vera Gel On Face: एलोवेरा जेल के साथ मिलाएं ये चीजें, मिलेंगे त्वचा को कई फायदे

इस्तेमाल का तरीका

  • सबसे पहले पान के पत्तों को पीसकर इसका पेस्ट बना लें।
  • अब इसमें एलोवेरा जेल और एक चम्मच शहद के साथ मिलाएं।
  • अब आप इसे अपनी स्कैल्प और गीले बालों पर लगाएं।
  • करीबन 30 मिनट बाद माइल्ड शैम्पू से वॉश कर लें। 
  • शैम्पू करने के बाद बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल करना ना भूलें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।