herzindagi
Hair gel making tips at home

घने बालों की चाहत पूरी करेगा ये नेचुरल जेल, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

अगर आप घने बालों से परेशान हैं या आपके बाल ड्राई हो गए हैं, तो आपको बाहर के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने की बजाय नेचुरल जेल या शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए।&nbsp;&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-02-23, 13:20 IST

बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते...पार्लर जाते हैं और कई तरह के ट्रीटमेंट करवाते हैं जैसे- हेयर स्पा, प्रोटीन मास्क, नेचुरल प्रोडक्ट आदि। ऐसा इसलिए क्योंकि रोज-रोज हेयर स्ट्रेटनर या स्टाइलिंग टूल्स का उपयोग करने से बाल खराब होने लगते हैं और बालों का सारा पोषण उड़ जाता है। साथ ही लगातार हेयर स्टाइल और स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करने की वजह से बाल रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं।

हालांकि, बालों की देखभाल करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट मिलते हैं, लेकिन इसे बनाने के लिए कई तरह प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है जो बालों की सेहत के लिए फायदेमंद नहीं होता। इसके लिए आपको नेचुरल चीजों पर काफी ध्यान देना चाहिए। वैसे तो बहुत सारी चीजें हैं लेकिन आप चिया सीड्स का इस्तेमाल करें।

कहा जाता है कि यह बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद है। हालांकि, इसका हम कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन बेहतर होगा कि आप जेल बनाकर इस्तेमाल करें, जिसे बनाने का हम आपको इस लेख में बता रहे हैं।

सामग्री

chia seeds for women

  • 2 बड़े चम्मच- चिया सीड्स
  • 250 मिलीग्राम- पानी
  • 2 बड़े चम्मच- एलोवेरा जेल
  • 1- विटामिन-ई कैप्सूल

इसे ज़रूर पढ़ें-बाल झड़ने की समस्या को कम करेंगे ये घरेलू नुस्खे

बनाने का तरीका

Seeds in hindi

  • चिया सीड्स को बनाने के लिए सबसे पहले चिया सीड्स को एक बाउल में भिगोकर रख दें। (लंबे बालों के लिए Vitamin E कैप्सूल)
  • जब सीड्स फूल जाए तो इसमें एलोवेरा जेल और विटामिन-ई का कैप्सूल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • अब आपका चिया सीड्स जेल तैयार है, जिसे आप एक एयर टाइट डिब्बे में स्टोर करके रख लें।

यह विडियो भी देखें

इस्तेमाल करने का तरीका

chia seeds gel

  • इसे लगाने के लिए सबसे पहले बालों को साफ कर लें।
  • बाल साफ करने के बाद जेल को एक बाउल में निकाल लें।
  • फिर ब्रश की मदद से बालों पर जेल लगाएं।
  • करीब 15 मिनट बाद माइल्ड शैंपू से बालों को धोएं।
  • इस जेल का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार करने से आपको जल्दी असर दिखने लगेगा।

इसे ज़रूर पढ़ें-जानें झड़ते बालों के लिए भृंगराज का उपाय

जेल के फायदे

  • अगर आपके बाल फ्रिजी हैं तो आपको चिया सीड्स के पानी का भी इस्तेमाल करना चाहिए।
  • चिया सीड्स में 9 तरह के एसेंशियल अमीनो एसिड्स होते हैं, यह बालों को स्ट्रांग बनाते हैं।
  • यह सीड्स ड्राई बालों की समस्या भी दूर करने का काम करती है।
  • लंबे बालों के लिए भी सफेद हिस्सा फायदेमंद साबित हो सकती हैं।
  • अगर आपके बाल ज्यादा झड़ते हैं तो आपको एलोवेरा जेल का उपयोग करनाचाहिए।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।