herzindagi
how to minimize the size of big pores hindi

चेहरे पर मौजूद पोर्स की देखभाल करने के लिए करें ये काम

स्किन केयर करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी त्वचा का टाइप मालूम होना जरूरी होता है। इसके लिए आप किसी स्किन एक्सपर्ट की भी सलाह ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-03-14, 12:17 IST

हम सभी चाहते हैं कि हमारी त्वचा खूबसूरत और हेल्दी रहे। इसके लिए हम कई तरह के स्किन केयर रूटीन को भी फॉलो करना पसंद करते हैं। वहीं कई बार हम नार्मल स्किन केयर तो कर लेते हैं, लेकिन चेहरे पर मौजूद पोर्स के लिए कुछ खास नहीं कर पाते हैं। इसी कारण उन पोर्स का साइज बड़ा हो जाता है और आपके फेस लुक को बिगाड़ने का काम करता है।

अगर आप भी चेहरे पर मौजूद बड़े साइज के पोर्स से परेशान हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप घर में ही इन पोर्स का ख्याल रख सकती हैं और वो भी बिना किसी केमिकल से भरे प्रोडक्ट का इस्तेमाल किए। साथ ही बताएंगे स्किन केयर से जुड़ी कुछ रोचक बातें।

big pores

स्टेप 1 

  • सबसे पहले अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें। 
  • इसके लिए आप फेस वॉश का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें : चेहरे पर हो रही है खारिश तो रात में करें ये काम

aloevera cubes hindi

स्टेप 2 

  • इसके बाद चेहरे पर एलोवेरा को छीलकर अंदर मौजूद जेल को बाउल में निकल लें।
  • इसे करीब 20 मिनट तक फ्रिज में रख दें। (ऐसे करें पोर्स की देखभाल)
  • 20 मिनट के बाद आप इसे फ्रिज से निकाल कर चेहरे पर लगा लें।
  • करीब 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें।
  • फ्रिज में रखकर इसे इस्तेमाल करने से चेहरे को ठंडक मिलेगी और इससे पोर्स का साइज भी मिनीमाइज होगा।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें : दमकती त्वचा पाने के लिए हफ्ते में 2 बार करें ये काम

स्टेप 3 

gulab jal for  skin

  • एलोवेरा के स्किन में अब्सोर्ब होने के बाद आप चेहरे को पानी की मदद से धो लें।
  • इसके बाद आप चेहरे पर गुलाब जल का स्प्रे करें। (ओपन पोर्स के लिए क्या करें?)
  • गुलाब जल में मौजूद तत्व चेहरे पर मौजूद पोर्स को छोटा करने में मदद करती हैं।
  • बता दें कि गुलाब जल को नेचुरल टोनर भी कहा जाता है।

 

अगर आपको ये स्किन केयर टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।