herzindagi
homemade face pack for dull face

डल स्किन के लिए आजमाएं ये फेस पैक, दमक जाएगी आपकी त्वचा

अगर आपकी स्किन डल होने लगी है तो आपको अपनी त्वचा पर फेस पैक लगाना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2023-01-09, 12:58 IST

चेहरे पर हेल्दी और खूबसूरत बनाए रखने के लिए स्किन पर सही चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। अक्सर हम सभी अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए न जाने कितने उपाय करते हैं। महंगे ट्रीटमेंट, क्रीम और मेकअप। इन सभी चीजों के बावजूद भी स्किन डल पड़ने लगती है। इसलिए कहा जाता है कि हमेशा नेचुरल चीजों को ही प्राथमिकता देनी चाहिए।

चेहरे का नूर कई कारणों से छिन जाता है, लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। डल स्किन के लिए फेस पैक बेहद असरदार होते हैं। आज इस आर्टिकल में हम डल त्वचा का कारण से लेकर इसके उपाय तक बताएंगे।

डल स्किन के कारण

  • अत्यधिक स्ट्रेस के कारण भी चेहरा डल पड़ने लगता है। इसलिए तनाव न लें।
  • फ्री रेडिकल्स भी हमारी स्किन को डैमेज करते हैं। इसकी वजह से चेहरे का नूर छिन जाता है।
  • त्वचा को एक्सफोलिएट न करने से भी त्वचा डल नजर आने लगती है।
  • अगर आप मेकअप रिमूव नहीं करके सोती हैं तो यह भी सुस्त त्वचा का कारण बन सकता है।

डल स्किन के लिए एलोवेरा पैक

aloe vera face pack for dull skin

क्या चाहिए?

  • एलोवेरा
  • आधा चम्मच हल्दी
  • थोड़ा सा शहद

क्या करें?

  • एलोवेरा के पत्ते से जेल निकाल लें। स्मूद पेस्ट के लिए आप जेल को मिक्सी में पीस भी सकती हैं।
  • अब इसमें आधा चम्मच हल्दी और थोड़ा सा शहद डालें।
  • अब इसे अच्छे से मिला लें।
  • लीजिए तैयार है आपका डल फेस के लिए एलोवेरा फेस पैक

कैसे करें इस्तेमाल?

  • साफ हाथों से इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं।
  • कुछ ही देर में पैक सूख जाए। यानी करीब 20 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
  • अगर आप चाहती हैं कि आपका चेहरा एकदम ग्लो करने लगे तो दिन में दो बार सुबह-रात इस फेस पैक का उपयोग करें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें:एलोवेरा जेल की मदद से शीट मास्क घर पर बनाएं और ग्लोइंग त्‍वचा पाएं

एलोवेरा पैक ही क्यों?

एलोवेरा जेल में मिनरल्स और विटामिन पाए जाते हैं। एलोवेरा से स्किन हाइड्रेट रहती है जो आपके चेहरे को सुपर फ्रेश लुक देती है। इसलिए आप अपनी डल स्किन को ब्राइट बनाने के लिए एलोवेरा मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं।

संतरे से बनाएं पैकorange face pack for dull skin

क्या चाहिए

  • 1 कप संतरे का जूस
  • 1 चम्मच मिल्क पाइडर
  • 1 चम्मच बेसन

क्या करें?

  • सबसे पहले एक संतरे का जूस निकाल लें।
  • अब इसमें 1 चम्मच मिल्क पाइडर और 1 चम्मच बेसन डालें।
  • सभी चीजों को मिक्स कर लें।
  • तैयार है आपका संतरे से बना फेस पैक

इसे भी पढ़ें:संतरे के छिलके बेकार समझकर फेंके नहीं, बनाएं ये फेस मास्क और निखार पाएं

कैसे करें इस्तेमाल?

  • इस फेस पैक को चेहरे पर अच्छे से लगा लें।
  • जब पैक सूख जाए तब अपना फेस गीले तौलिया से साफ कर लें।
  • हफ्ते में एक बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन निखरने लगेगी।

ऑरेंज पैक के फायदे

संतरे में विटामिन सी होता है जो त्वचा को ब्राइट करने में मदद करता है। अगर आपके फेस पर पोर्स क्लॉग हो गए हैं तो संतरा फायदा पहुंचाएगा।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Iamge Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।