स्किन एजिंग को रिवर्स करने के लिए लगाएं ये होममेड केले के फेस मास्क

अगर आप एजिंग स्किन के साइन्स को रिवर्स करना चाहती हैं तो ऐसे में आप केले के फेस मास्क बनाकर उसे इस्तेमाल कर सकती हैं।

Anti wrinkle banana face mask at home

जब उम्र बढ़ती है तो उसके साइन्स स्किन पर भी नजर आते हैं। अमूमन अपनी स्किन को यंगर बनाने के लिए हम कई तरह के अलग-अलग ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जबकि आप कुछ होममेड मास्क की मदद से अपनी स्किन का बेहतर तरीके से ख्याल रख सकते हैं। मसलन, एजिंग स्किन के लिए केले का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। केले नेचुरल रूप से हाइड्रेटिंग होते हैं, जो स्किन की नमी को बनाए रखने के लिए और रूखेपन को रोकने में मदद करते हैं, जिससे रिंकल्स की अपीयरेंस को कम करने में मदद करते हैं। इतना ही नहीं, केले में विटामिन ए, बी और ई होते हैं, जो हेल्दी स्किन को बनाए रखने और सेल रिजेनरेशन को बूस्टअप करने में सहायक है। साथ ही साथ, केला स्किन इलास्टिसिटी को बेहतर बनाने में मदद करते हैं, जिससे फाइन लाइन्स और रिंकल्स की अपीयरेंस कम होती है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको एजिंग स्किन के लिए केले के फेस मास्क का इस्तेमाल करने के बारे में बता रही हैं-

केले, शहद और एलोवेरा जेल से बनाएं मास्क

DIY banana face mask for anti aging

एजिंग स्किन के लिए केले, शहद और एलोवेरा जेल से मास्क बनाकर इस्तेमाल किया जा सकता है। केला विटामिन ए, बी और ई से भरपूर होता है, जो स्किन को पोषण देने और इलास्टिसिटी को बेहतर बनाने में मदद करता है। वहीं, शहद स्किन को हाइड्रेटेड बनाता है। एलोवेरा जेल स्किन को सूदिंग

अहसास करवाता है।

आवश्यक सामग्री-

मास्क बनाने का तरीका-

  • मास्क बनाने के लिए केले को एक कटोरे में मसल लें, जब तक कि वह मुलायम न हो जाए।
  • अब इसमें शहद व एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब अपने चेहरे को क्लीन करें।
  • तैयार मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें।
  • अंत में, गुनगुने पानी से धोएं और थपथपाकर सुखाएं।

केला और एवोकाडो फेस मास्क

Expert tips on banana face pack

एवोकाडो में हेल्दी फैट, विटामिन और एंटी-ऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो स्किन को गहराई से नमी देने, इसकी इलास्टिसिटी में सुधार करने और फाइन लाइन्स और रिंकल्स को कम करने में मदद करते हैं। वहीं, केला स्किन को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करके उसे अधिक स्मूथ व यंगर बनाता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 पका हुआ केला
  • 1/2 पका हुआ एवोकाडो

फेस मास्क बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक बाउल में केला और एवोकाडो को एक कटोरे में एक साथ मसल लें, जब तक कि यह चिकना न हो जाए।
  • अपने चेहरे को क्लीन करके फेस मास्क को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • इसे करीबन 15-20 मिनट तक लगा रहने दें।
  • गुनगुने पानी से धो लें और थपथपाकर सुखाएं।

केला और दही से बनाएं फेस मास्क

Banana face mask recipes for wrinkles

दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो स्किन को धीरे-धीरे एक्सफोलिएट करने के साथ-साथ डेड स्किन सेल्स को हटाता है और सेल टर्नओवर को बढ़ावा देता है। दही से स्किन अधिक टाइटन व यंगर नजर आती है।

आवश्यक सामग्री-

फेस मास्क बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक बाउल में केले डालकर उसे अच्छी तरह मैश करें।
  • अब इसमें दही डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • फेस को क्लीन करें और तैयार मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • इसे करीबन 15-20 मिनट तक लगा रहने दें।
  • अंत में, इसे गुनगुने पानी से धोएं और थपथपाकर सुखाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP