herzindagi
home remedies to get rid of sticky and smelly armpits

पसीने से चिपचिपे हो रहे अंडरआर्म्स के लिए करें ये उपाय

आपने नोटिस किया होगा कि मानसून में अंडरआर्म्स चिपचिपे होने लगते हैं। ये एहसास पूरा दिन हमारा मूड खराब करता है और हमें असहज महसूस होता है। कुछ तरीके हैं, जिनकी मदद से इस समस्या से निपटा जा सकता है। 
Editorial
Updated:- 2023-07-19, 16:25 IST

अंडरआर्म्स ऐसा एरिया है जहां पसीना बहुत जल्दी आता है। पसीने के कारण चिपचिपापन और गंदी बदबू आने लगती है। डियोड्रेंट्स और एंटीपर्सपिरेंट रोल-ऑन एक बहुत टेम्पोरेरी सॉल्यूशन है। परफ्यूम और डियोड्रेंट्स के इस्तेमाल के बावजूद भी कुछ लोगों को असहजता महसूस हो सकती है।

किसी दिन उठने में देर हो जाए, तो जल्दबाजी में बिना नहाए हम लोग ऑफिस के लिए निकल जाते हैं और पूरा दिन आर्मपिट्स की बदबू से परेशान रहते हैं। दरअसल, हमें जब पसीना आता है, तो त्वचा के बैक्टीरिया के साथ पसीने के मिलने से दुर्गंध आने लगती है। इस समस्या का सामना अगर समय-समय पर आपको भी करना पड़ता है, तो आप इन उपायों को एक बार आजमाकर जरूर देखें। 

अंडरआर्म्स के चिपचिपे होने का कारण-

why my underarms sticky

उपाय जानने से पहले हम यह जान लें कि अंडरआर्म्स चिपचिपे क्यों होने लगते हैं? सिर्फ पसीना ही इसका कारण नहीं होता-

साबुन के रेजिड्यू के कारण होते हैं अंडरआर्म्स चिपचिपे

नहाने के बाद, कई बार अंडरआर्म्स चिपचिपे होने लगते हैं। इसका कारण है कि जिस साबुन या बॉडी वॉश का आपने इस्तेमाल किया है, उसे ठीक तरह से साफ नहीं किया है। इन क्लींजिंग प्रोडक्ट्स में जो ऑयल्स और अन्य इंग्रीडिएंट्स होते हैं, वो त्वचा में रेजिड्यू छोड़ देते हैं, जिससे त्वचा चिपचिपी होती है। 

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में अंडरआर्म्स से आती है बदबू तो करें ये काम

हार्ड वॉटर से नहाने के कारण होते हैं अंडरआर्म्स चिपचिपे

हार्ड वॉटर के कारण भी आपकी त्वचा स्टिकी हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें मिनरल्स, कैल्शियम और मैग्नीशियम का हाई लेवल होता है। ये चीजें साबुन के साथ रिएक्ट होती हैं और स्कम बनाती हैं। इसी के कारण त्वचा में एक रेजिड्यू रह जाता है, जिसे साफ करना आसान नहीं हो पाता है। 

ह्यूमिड वेदर के कारण चिपचिपे होते हैं अंडरआर्म्स

यह विडियो भी देखें

गर्म और ह्यूमिड मौसम में हवा में नमी पहले से ही होती है। इसके कारण पसीने का इवेपरेशन बाधित होता है। इस वजह से तेजी से पसीना त्वचा पर जमा होता है। यही कारण है कि कई बार नहाने के बाद भी उमस और गर्मी में त्वचा चिपचिपी लगती है। 

reasons of sticky underarms

अंडरआर्म्स से दुर्गंध और चिपचिपापन दूर करने के तरीके-

जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि जब हमें पसीना आता है, तो हमारी त्वचा की सतह पर मौजूद बैक्टीरिया प्रोटीन को तोड़ देते हैं। इस वजह से कुछ एसिड कंपाउंड निकलते हैं, जिससे तेज गंध आती है। इसे दूर करने के लिए आप घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं-

अंडरआर्म्स का चिपचिपापन गुलाब जल से हटाएं

rose water for underarms odour

गुलाब जल की एंटी-इंफ्लेमेटरी और कूलिंग प्रॉपर्टीज के कारण यह त्वचा के लिए अच्छा ऑप्शन है। यह दुर्गंध को दूर करने के अलावा त्वचा के टोन में निखार लाने और चिपचिपापन दूर करने में मदद कर सकता है। 

सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
  • 1 बड़ा चम्मच आलू का रस
  • कॉटन स्वाब

क्या करें-

  • एक कटोरी में दोनों चीजों को मिला लें और अपने अंडरआर्म्स को वेट वाइप्स से साफ करके और सुखाकर इस मिश्रण को लगाएं। 
  • इसके बाद 20 मिनट तक इसे ऐसे ही छोड़ दें। उसके बाद फिर एक साफ और गीले कपड़े से इसे पोंछ लें। 
  • ऐसा रोजाना करने से आपके अंडरआर्म्स का कालापन दूर होगा। साथ ही, दुर्गंध और चिपचिपाहट भी नहीं होगी। 

इसे भी पढ़ें: ये नुस्‍खे अंडरआर्म्‍स से आने वाली गंध को करेंगे दूर

 

अंडरआर्म्स का चिपचिपापन ग्रीन टी और एप्पल साइडर विनेगर से हटाएं

green tea for underarms odour

ग्रीन टी अपनी एंटीऑक्सीडेंट और डिॉक्सीफाइंग क्षमता के लिए जानी जाती है। इसका इस्तेमाल आप त्वचा की देखभाल करने के लिए आराम से कर सकती हैं। वहीं, एप्पल साइडर विनेगर में जीवाणुरोधी गुण होते हैं जो अंडरआर्म्स की दुर्गंध पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारने में मदद कर सकते हैं।

सामग्री-

  • 1  बड़ा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर
  • 1 बड़ा चम्मच ग्रीन टी
  • 2 बड़े चम्मच पानी

क्या करें-

  • पहले एप्पल साइडर विनेगर और पानी को एक साथ मिला लें। इसके बाद इसमें गुनगुनी ग्रीन टी (ग्रीन टी बेनिफिट्स) डालकर मिलाएं। 
  • अब अंडरआर्म्स को साफ करके कॉटन की मदद से ये मिश्रण लगाएं और 15 मिनट तक के लिए छोड़ दें। 
  • 15 मिनट बाद साफ कपड़े से इसे पोंछ लें। इस नुस्खे को भी आप रोजाना आजमा सकती हैं। धीरे-धीरे आपको इसका अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा।

 

अगर आपकी बगलों से बहुत ज्यादा दुर्गंध आती है, तो इसके लिए पहले आप किसी डॉक्टर से संपर्क करें। उसके बाद ही किसी तरह के उपायों को आजमाने के बारे में सोचें। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा, इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।