बारिश का मौसम चिलचिलाती धूप और गर्मी से काफी हद तक राहत दिलाता है। जब भी बारिश होती है, हम सभी का मन भीगने का कर ही जाता है। बारिश में मस्ती करना, डांस करना हम सभी को अच्छा लगता है। लेकिन आपने नोटिस किया होगा कि बारिश में भीगने के बाद सिर में खुजली होना शुरू हो जाता है। यह मानसून के दौरान होने वाली एक आम समस्या है, जिसका सामना हम सभी ने किया ही है। बार-बार होने वाली यह खुजली बहुत अधिक परेशान कर सकती है।
दरअसल, बारिश का पानी कभी भी साफ़ पानी नहीं होता। यह कई तरह के प्रदूषकों को अपने साथ लेकर आता है, जिससे यह स्कैल्प से जुड़ी कई तरह की समस्याओं और खुजली का कारण बन सकता है। इस मौसम में डैंड्रफ और जूं जैसी समस्याएं भी बेहद आम है और इनकी वजह से भी स्कैल्प में बार-बार खुजली होती है। अगर आप भी मानसून के दौरान स्कैल्प में होने वाली खुजली से परेशान हो गई हैं तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे आसान घरेलू उपायों के बारे में बता रहे हैं, जो इस स्कैल्प इचीनेस को दूर करने में मदद करेंगे-
इसे भी पढ़ें: Skin care Remedies : त्वचा पर दाग-धब्बों की समस्या होगी कम, अगर इस्तेमाल करेंगी ये चीजें
स्कैल्प में होने वाली खुजली को दूर करने के लिए आंवला की मदद ली जा सकती है। आंवला में एंटी-ऑक्सीडेंट, विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं। इसमें एंटी-माइक्रोबायल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होती है। यह स्कैल्प में होने वाली खुजली के साथ-साथ इंफेक्शन को दूर करने में भी मददगार है। इसके इस्तेमाल के लिए आंवला पाउडर लें। आंवला पाउडर सूखे आंवले के फल को पीसकर बनाया जाता है। इस पाउडर को थोड़े से पानी में मिलाकर पतला पेस्ट बना लें। फिर इसे अपने स्कैल्प पर 15-20 मिनट तक लगाएं और अंत में, इसे धो लें।
यह विडियो भी देखें
नीम के पत्तों में एंटी-बैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। साथ ही साथ, इनका कूलिंग इफेक्ट भी होता है। जब मानसून के दौरान नीम को हेयर केयर रूटीन में शामिल किया जाता है, तो स्कैल्प में होने वाली खुजली और जलन को शांत करने में काफी मदद मिल सकती है। इसके इस्तेमाल के लिए मुट्ठी भर नीम के पत्तों को पानी में उबालना होगा, फिर इसे छानकर ठंडा होने दें। शैम्पू से बाल धोने के बाद इस पानी से हेयर रिंस करें। आप चाहें तो अपने शैम्पू या कंडीशनर में थोड़ा नीम का तेलभी मिला सकती हैं।
मेथी बालों और स्कैल्प हेल्थ का बेहतर तरीके से ख्याल रखती है। इसमें पोटेशियम, आयरन, विटामिन सी, लेसिथिन और प्रोटीन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह रूसी को कम कर सकता है और रूखे और खुजली वाली स्कैल्प को आराम पहुंचा सकता है। आप मेथी के पेस्ट की मदद से स्कैल्प में खुजली की समस्या को दूर करें। मेथी का पेस्ट बनाने के लिए, 1-2 चम्मच मेथी के बीजों को रात भर पानी में भिगोएं। अगली सुबह, इन बीजों को उसी पानी का उपयोग करके बारीक पीस लें। खुजली को कम करने के लिए आप इस पेस्ट को अपने रूखे, खुजली वाले स्कैल्प पर लगा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Thick Black Hair: खूबसूरत काले लंबे बालों के लिए आजमाएं यह एक चीज, मिलेंगे गजब के फायदे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।