Hartalika Teej से पहले करें बालों की सही देखभाल, त्योहार पर दिखेंगी और भी सुंदर

हरतालिका तीज पर बाल अच्छे नजर आएं इसके लिए जरूरी है कि आप सही हेयर केयर टिप्स और चीजों का इस्तेमाल करें। इससे बालों का हेयर स्टाइल भी अच्छे से क्रिएट हो जाएगा। साथ ही, आप सुंदर नजर आएंगी।
image

हरतालिका तीज का त्योहार इस साल 26 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन सुहागिन और कुंवारी महिलाएं व्रत रखेंगी और श्रृंगार करके तैयार होंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे वो पूरे दिन खूबसूरत नजर आएंगी। लेकिन यह भी तभी हो पाएगा जब आप व्रत से पहले अपने बालों का खास ध्यान रखेंगी। ऐसा इसलिए ताकि आपके बालों की सही केयर के बाद बाल अच्छे नजर आएं। इसके लिए कुछ खास तरीके हैं, जिसे आपको ट्राई करना चाहिए। आइए आर्टिकल में बताते हैं किस तरह के तरीके को आपको शेयर करना चाहिए।

बालों में जरूर करें ऑयल मसाज

अगर आप हरतालिका तीज पर बालों को हाइड्रेट रखना चाहती हैं, तो ऐसे में जरूरी है कि आप अपने बालों में ऑयल मसाज जरूर करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपके हेयर स्टाइल के समय बाल फ्रिजी नजर नहीं आएंगे। साथ ही, आपके द्वारा बनाया गया हेयर स्टाइसल बनने के बाद अच्छा लगेगा। इसके लिए आपको नारियल के तेल को हफ्ते में 2 बार लगाकर मसाज करनी है और इसके बाद बालों को शैंपू से साफ करना है। इससे बाल सिल्की और सॉफ्ट बने रहेंगे।

1 - 2025-08-20T161539.197

हेयर मास्क का करें इस्तेमाल

अगर आप त्योहार के दिन बालों में हेयर स्टाइल को सही तरीके से क्रिएट करवाना चाहती हैं, तो ऐसे में आप अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करके हेयर मास्क को बनाएं और अप्लाई करें। इसके लिए आप एलोवेरा जेल और दही, अंडा और जैतून का तेल डालकर भी इसे बना सकते हैं। इसके बाद इसे कुछ समय के लिए बालों में अप्लाई करें। इससे आपके बाल सॉफ्ट नजर आएंगे। साथ ही, आपको पार्लर जाकर अलग से चीजों को करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

2 - 2025-08-20T161537.329

इसे भी पढ़ें: गुड़हल के फूल के साथ मिलाकर लगाएं ये चीजें, बाल इतने हो जाएंगे सिल्की कि नहीं पड़ेगी कंघी की जरूरत

बालों में केमिकल प्रोडक्ट को न लगाएं

अगर आप चाहते हैं कि त्योहार के दिन आपका हेयर स्टाइल 10 से 15 मिनट में बन जाए तो ऐसे में आप कोशिश करें कि बहुत कम केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपके बालों में किसी तरह की कोई प्रॉब्लम नहीं होगी। साथ ही, आपका हेयर स्टाइल अच्छे से बना हुआ नजर आएगा। बस आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा।

इसे भी पढ़ें: रिबॉन्डिंग के बाद बालों की ऐसे करें केयर, चमक और स्ट्रेटनेस रहेगी बरकरार

इस तरह से आप हरतालिका तीज से पहले अपने बालों की सही केयर कर सकते हैं। इससे आपके बाल हेल्दी रहेंगे। साथ ही, हेयर स्टाइल भी आसानी से बन जाएगा। आप चाहें तो एक्सपर्ट की राय लेकर भी कुछ हेयर केयर रूटिन या टिप्स को फॉलो करें।

नोट: बालों में किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP