गर्मियों के आते ही सब लोग पसीने से परेशान हो जाते हैं। खासकर महिलाएं पसीने से ज्यादा ही परेशान होती हैं और उनकी परेशानी की सबसे बड़ी वजह होती हैं उनके सुंदर बाल। अगर बालों को बांध लें तो स्टाइल खराब हो जाता है और खोल लें तो पसीने से परेशान हो जाती हैं। अब ऐसे में इन गर्मियों में आप कौन से हेयरस्टाइल बना सकती हैं जिसमें आप स्टाइलिश भी दिखें और आपको पसीना भी ना आए।
इन गर्मियों में अनुष्का शर्मा से लेकर आलिया भट्ट, कृति सनन और ईशा गुप्ता तक किस तरह से नए हेयरस्टाइल बनाकर दिखने वाली हैं कूल आइए आपको बताते हैं।
अनुष्का शर्मा के छोटे घुंघराले बाल
Image Courtesy: HerZindagi
अगर आप अभी तक अनुष्का शर्मा के शादी वाले खूबसूरत लुक से बाहर नहीं आ पायी हैं तो आप उनका ये नया हेयर स्टाइल देख लीजिए। शादी के बाद पहली गर्मियों में और भी स्टाइलिश दिखने के लिए बॉलीवुड की हिरोइन अनुष्का शर्मा ने इस तरह का छोटे घुंघराले बालों वाला कूल लुक अपनाया है। अगर इस बार आप भी गर्मियों में नया हेयरस्टाइल लेना चाहती हैं और आपको अनुष्का शर्मा का ये नया हेयरस्टाइल पसंद आया है तो आप ये हेयरकट ले सकती हैं और गर्मियों में अनुष्का शर्मा की तरह ही कूल दिख सकती हैं।
Read more: रोजाना बाल धोने के झंझट से है बचना तो अपनाएं ये 9 स्मार्ट ट्रिक्स
आलिया भट्ट का चोटी वाला हेयरस्टाइल
Image Courtesy: HerZindagi
बॉलीवुड की पटाखा गुड्डी आलिया भट्ट ने इन गर्मियों में इस चोटी वाली कूल हेयरस्टाइल से अपने सभी फैंस को इम्प्रेस कर दिया है। बचपन में तो सभी ने कभी ना कभी किसी ना किसी तरह की चोटी बनायी होंगी लेकिन आलिया भट्ट की ये स्टाइलिश चोटी आप इन गर्मियों में एक बार जरूर ट्राई कर सकती हैं। वैसे चोटी कई तरह की बनायी जाती है। मैसी लूज़ चोटी से लेकर मैसी फ्रेंच चोटी तक आप जो चाहें वैसी चोटी बनाकर इन गर्मियों में कूल नज़र आ सकती हैं। लेकिन आलिया भट्ट की तरह अगर आप इन गर्मियों में ये स्टाइलिश चोटी बनाएंगी तो इसमें आपको गर्मी भी नहीं लगेगी और आप इस हेयरस्टाइल में कूल भी नज़र आएंगी।
Read more: बॉलीवुड हिरोइंस की तरह दिखना है cool तो इस गर्मी पहने ये colours
कृति सनन का कूल पोनीटेली वाली हेयरस्टाइल
Image Courtesy: HerZindagi
हो सकता कि आप पोनीटेल का नाम बार-बार सुनकर बोर हो चुकी हों लेकिन कृति सनन की तरह अगर इन गर्मियों में आप थोड़ी सी स्टाइलिश पोनीटेल बना सकती हैं तो इससे ज्यादा कूल और स्टाइलिश हेयरलुक और भला क्या हो सकता है। इस तरह का हेयरस्टाइल आप अपने ऑफिस में ही नहीं बल्कि किसी भ पार्टी में भी कैरी कर सकती हैं। इस तरह की पोनीटेल को आप अपनी पसंद के हिसाब से ऊंचा या नीचा बना सकती हैं। सारे बालों को बांधने के बाद बालों की एक लट को पोनीटेल के चारों तरफ घूमाकर आप इसे पिन से भी सेट कर सकती हैं जैसे इस तस्वीर में कृति सनन ने बनायी हुई है। अगर आप इस तरह की पोनीटेल बनाकर किसी पार्टी में जा रही हैं तो आप बालों में कोई फैंसी क्लिप भी लग सकती हैं ये आपके हेयरस्टाइल को और भी सुंदर बना देगा। पोनीटेल वाला हेयरस्टाइल आप एथनिक, ट्रेडिशनल या फिर वेस्टर्न किसी भी तरह के कपड़ों के साथ कैरी कर सकती हैं।
ईशा गुप्ता का फ्रिंज हेयरस्टाइल
Image Courtesy: HerZindagi
अगर आपको ऐसा लगता है कि फ्रिंज हेयरस्टाइल अब पुराना हो चुका है तो ऐसा नहीं है। आप बॉलीवुड ब्यूटी ईशा गुप्ता को देखकर ये मान सकती हैं कि फ्रिंज हेयरस्टाइल का ट्रेंड इन गर्मियों में कितना कूल लगने वाला है। बॉलीवुड में एश्वर्या राय बच्चन से लेकर कृति सनन तक ईशा गुप्ता से पहले इस हेयरस्टाइल को अपना चुकी हैं और ये हेयरस्टाइल हमेशा ही काफी स्टाइलिश लगता है। जिस तरह से जुड़े वाला या फिर चोटी वाला हेयरस्टाइल सभी पर अच्छा लगता है उसी तरह से फ्रिंज हेयरस्टाइल सब पर अच्छा नहीं लगता इसलिए अगर आप इस तरह का हेयरस्टाइल इस बार गर्मियों में लेने के बारे में सोच रही हैं तो उससे पहले आप अपने फेस कट को ध्यान से देखें और अच्छे हेयर एक्सपर्ट की राय लेने के बाद ही आप ये नया और कूल फ्रिंज हेयरस्टाइल अपनाएं।
Read more: हेयर प्रॉब्लम से हैं परेशान तो इन हेयर मास्क से आपके बाल दिखेंगे सिल्की और शाइनी
