पतले बालों वाली महिलाएं ट्राई करें एक्सटेंशन के साथ ये हेयरस्टाइल्स, लगेंगी खूबसूरत

अगर आप बालों को स्टाइल करने के लिए एक्सटेंशन का इस्तेमाल करती हैं, तो आप इन ट्रेंडी हेयरस्टाइल्स को ट्राई कर सकती हैं। 

Shadma Muskan
hairstyle ideas with extensions in hindi

आजकल अधिकतर महिलाएं अपने बालों को लेकर काफी परेशान रहती हैं खासतौर से वह महिलाएं, जिनके पतले बाल होते हैं। इसलिए महिलाएं अपने बालों को पतला और घना बनाने के लिए कई तरह की तरकीबों को अपनाती हैं लेकिन कोई खास फर्क नहीं पड़ता। साथ ही, पतले बाल किसी भी महिला के चेहरे पर अच्छे भी नहीं लगते हैं। इसलिए महिलाएं अपने बालों को स्टाइल करने और अपने बालों के लुक को लेकर भी परेशान रहती हैं।

अगर आप भी पतले बालों से परेशान हैं, तो आप अपने बालों को स्टाइल करने और खूबसूरत दिखाने के लिए हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकती हैं। जी हां, आजकल मार्केट में कई तरह के हेयर एक्सटेंशन मिलने लगे हैं, जो आपके बालों को नेचुरली लंबा व घना बना सकती है। इसके अलावा, हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल करना काफी आसान है आप अपनी इसकी सहायता से कई तरह के स्टाइलिश हेयर स्टाइल बना सकती हैं, कैसे आइए जानते हैं।

चोटी हेयरस्टाइल

hair extensions choti hair style

चोटी बनाने का हेयरस्टाइल काफी ट्रेंड में है। क्योंकि महिलाएं इसे हर ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ बनाना पसंद करती हैं। साथ ही, यह हेयरस्टाइल बेहद पुराना और पारंपरिक है, जिसे महिलाएं काफी समय से स्टाइल करती नजर आ रही हैं। लेकिन कुछ महिलाएं चोटी सिर्फ इसलिए नहीं बांधती क्योंकि उनके बाल पतले हैं और पतले बालों पर चोटी कतई अच्छी नहीं लगती है। (अगर हेयर एक्सटेंशन का कर रही हैं इस्तेमाल, तो पहले पढ़ें यह लेख)

अगर आपके बाल भी पलते हैं, तो आप हेयर एक्सटेंशन से अपनी चोटी को मोटा और लंबा कर सकती हैं। साथ ही, कई तरह के हेयरस्टाइल जैसे- खजूर की चोटी, फ्रेंच चोटी आदि बना सकती हैं, पर कैसे आइए जानते हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-फ्रिजी हो रहे बालों पर 5 मिनट में बन जाएंगी ये हेयरस्टाइल्स

आपको क्या क्या चाहिए

  • हेयर एक्सटेंशन
  • रबर बैंड
  • हेयर स्प्रे
  • कंघी

कैसे बनाएं?

  • सबसे पहले अपने बालों को सुलझा लें और फिर बालों को तीन पार्टीशन में बांट लें।
  • उसके बाद अपने बालों को एक हाथ में दो स्ट्रेंड्स को लें और दूसरे हाथ में तीसरी स्ट्रेंड को पकड़ लें।
  • इसी पैटर्न में अपने बालों को बनाती जाएं और बीच से हेयर एक्सटेंशन लगाना शुरू कर दें। अगर आप चाहें तो आप ऊपर से भी हेयर एक्सटेंशन लगा सकती हैं।
  • जब बालों की नीचे तक चोटी बन जाए, तो बालों में रबर बैंड लगा लें।
  • अब अपने तैयार हेयरस्टाइल को हेयर स्प्रे से सेट करें।
  • अब एक साइड को हेयर पिन्स से सिक्योर करें।
  • दूसरे तरफ आगे के बालों को आप कर्ल भी कर सकती हैं।

कर्ली हेयरस्टाइल

curly hair

अगर आपके बाल एकदम स्ट्रेट हैं और आप उसे कर्ली करके खराब नहीं करना चाहती हैं, तो आप कर्ली हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकती हैं। क्योंकि आपको बाजार में कई तरह की कर्ली हेयरस्टाइल मिल जाएंगी। आप अपनी पसंद के हिसाब से इसे खरीद सकती हैं। साथ ही, इसे अपने बालों पर लगाना भी काफी आसान है बस आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

आपको क्या-क्या चाहिए

  • कर्ल हेयर एक्सटेंशन
  • हेयर स्प्रे
  • कंघी

कैसे बनाएं?

  • सबसे पहले कंघी से अपने बालों को सुलझा लें और उन्हें थोड़े थोड़े सेक्शन में बांट लें।
  • अब उन्हें कर्लिंग आयरन की मदद से कर्ल ऊपर के बालों को कर्ल करें। ध्यान रखें कि आपको अपने बालों को बहुत ज्यादा कर्ल नहीं करना है।
  • कर्ल करने के बाद बस अब अपने ऊपर के बालों को पिनअप करले और इसके नीचे हेयर एक्सटेंशन को लगाएं।
  • इसके बाद ऊपर के बालों को ओपन कर लें और हेयर स्प्रे कर लें, ताकि वह अधिक समय सेट रहें।
  • आप अपने बालों को आगे या फिर पीछे की और भी रख सकती हैं।

बन हेयरस्टाइल

extension hair style

बालों में बन तभी अच्छा लगता है जब बाल मोटे और लंबे हों क्योंकि पतले बालों से वह लुक नहीं आ पता जो हम चाहते हैं। अगर आपके साथ ही ऐसा ही होता है, तो आप अब परेशान न हो क्योंकि आप अपने पतले बन को हेयर एक्सटेंशन बन से एक क्लासी लुक दे सकती हैं। आपके कई तरह के स्टाइलिश बन बाजार में मिल जाएंगे आप इसे अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकती हैं।

आपको क्या-क्या चाहिए

  • कॉम्ब
  • हेयर पिंस
  • हेयर स्प्रे
  • हेयर बैंड
  • बन एक्सटेंशन

कैसे बनाएं?

  • जूड़ा बनाने के लिए सबसे पहले आपको बालों की ऑफ सेंटर पार्टिंग करनी है।
  • इसके बाद अपने बालों की लेंथ को रोल कर लें और इसे यू शेप में एक हाथ से ही रोल करके रखें।
  • इस रोल को स्कैल्प के सेंटर में बालों के साथ टक कर दें। इसके लिए पिंस का यूज करें।
  • इस रोल पर आप अच्छी तरह से हेयर स्प्रे कर लें ताकि आपके बाल सेट हो जाएं। बस आप इसके बाद बन एक्सटेंशन लगा लें।
  • आप ऊपर से इसे किसी अच्छी-सी हेयर एक्सेसरीज से डेकोरेट भी कर सकती हैं।

आपको लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक ज़रूर करें, साथ ही, ऐसी अन्य जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Crrdit- (@Freepik and Google)

Disclaimer