मानसून में जूं-लीख से बालों को रखना है दूर, तो ये टिप्स आएंगी काम

मानसून सीजन में बालों में जूँ-लीख की समस्या से बचने और इसे दूर करने के लिए आप इस आर्टिकल में बताई गई टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।
image

बालों की सही तरह से केयर न की जाए, तो उनसे जुड़ी की सारी समस्या पैदा ही जाती हैं, जिनमें जूं-लीख की समस्या भी शामिल है। ये समस्यामानसून के सीजन में नमी बढ़ने के कारण होती हैं। इस मौसम में स्कैल्प चिपचिपी हो जाती हैं और इस कारण जूं-लीख पनपने लगते हैं। इस वजह से जहां बालों में खुजली होती है, बल्कि ये एक से दूसरे सिर में भी चले जाते हैं। अगर आपके बालों में भी जूं-लीख हो गए हैं या आप इस समस्या से दूर रहना चाहती हैं, तो आप इस आर्टिकल में बताई गई टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।

जूं-लीख को बालों से दूर रखने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल करके मानसून में बालों को जूं-लीख की समस्या को पैदा होने से रोक सकती हैं। वहीं, इन टिप्स को फॉलो करने से बाल हेल्दी भी रहेंगे।

scalp care benefits

स्कैल्प को साफ और बालों को रखें सूखा

मानसून सीजन में जूं-लीख की समस्या से बचने के लिए, स्कैल्प को सही तरह से साफ और बालों को सूखा रखना बहुत जरुरी है। इस मौसम में अपने स्कैल्प और बालों को अच्छी तरह से धोएं और उन्हें पूरी तरह से सुखा लें।

नीम के पतों से बने पेस्ट का करें इस्तेमाल

जूं-लीख की समस्या न हो, इसके लिए स्कैल्प और बालों का हेल्दी होना जरुरी है। इसके लिए आप नीम के पतों से बने पेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस पेस्ट को कैसे बनाएं और किस तरह इस्तेमाल करें, इसके लिए आप किसी एक्सपर्ट की मदद ले सकती हैं।

नारियल तेल से करें बालों की मसाज

नारियल तेल भी जूं-लीख की समस्या को कम करने में मददगार है। नारियल तेल को आप बालों की जड़ों में लगाएं और इससे अच्छी तरह से मसाज करें। एक घंटे के बाद बालों को शैंपू की मदद से धो लें।

coconut oil

एप्पल साइडर विनेगर करें अप्लाई

जूं-लीख की समस्या से बचने के लिए आप एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल कर सकती हैं। एप्पल साइडर विनेगर को पानी में मिला ले और इसे मिश्रण को बालों पर अप्लाई करें। इसके बाद, आप बालों को अच्छी तरह से धो लें। एप्पल साइडर विनेगर से जूं-लीख की समस्या कम होगी, साथ ही बाल हेल्दी भी रहेंगे।

इन टिप्स को अपनाकर आप मानसून के दौरान जूं और लीख की समस्या से छुटकारा पा सकती हैं। इन टिप्स को आप बालों को हेल्दी रखने के लिए अपने हेयर रूटीन में भी शामिल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-एप्पल साइडर विनेगर से बने ये फेस क्लींजर जो आपकी त्वचा को दे सकते हैं बेदाग निखार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • जूँ और लीख की समस्या कैसे होगी कम?

    जूं-लीख की समस्या से कम करने के लिए स्कैल्प को सही तरह से साफ और बालों को सूखा रखना जरुरी है।
  • जूँ और लीख को कैसे साफ करें?

    सिर पर नारियल तेल लगाकर बालों की अच्छी तरह मालिश करें। इसके बाद बारीक दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें।
  • जूँ-लीख को साफ करने के लिए कौन सा तेल उपयोगी है?

    जूँ-लीख की समस्या को कम करने और स्कैल्प को स्वस्थ रखने के लिए उपयोगी साबित हो सकता है।