herzindagi
get rid of blackheads in  minutes pic

Blackheads Treatment: 5 मिनट में चेहरे पर मौजूद ब्लैकहेड्स को करें बाय-बाय

चेहरे पर ब्लैकहेड्स की समस्या को आप कम समय में ही दूर कर सकती हैं। इसके लिए घर पर स्क्रब बनाएं और विधि पूर्वक चेहरे पर इस्तेमाल करें। 
Editorial
Updated:- 2023-11-10, 18:23 IST

चेहरे की खूबसूरती सभी के लिए बहुत मायने रखती है। खासतौर पर हम महिलाओं के लिए यह कुछ ज्यादा ही महत्वपूर्ण है। इसलिए अपने चेहरे चेहरे का ध्‍यान हम सभी सबसे ज्यादा रखते हैं। चेहरे को हमेशा ढक कर नहीं रखा जा सकता है, इसलिए धूल-मिट्टी और पॉल्यूशन का सामना भी चेहरे को खूब करना पड़ता है। ऐसे में स्किन पोर्स में गंदगी घुस जाती है, जो बाद में ब्लैकहेड्स का रूप ले लेती है। 

खासतौर पर जिन लोगों को लार्ज स्किन पोर्स की समस्या है, उन्‍हें ब्लैकहेड्स की दिक्कत ज्यादा होती है, जो बाद में पिंपल का रूप धारण कर लेती है। इसलिए अपने चेहरे का ध्‍यान रखना बहुत ज्यादा जरूरी है। आज हम आपको बताएंगे कि आप घर पर ही कैसे ब्लैकहेड्स को रिमूव करने के लिए आसान होम रेमेडी को अपना सकते हैं। 

बाजार में आजकल आपको शरीफे खूब दिख जाएंगे। यह फल साल में केवल कुछ वक्त के लिए बाजार में नजर आता है। खाने में बेहद स्वादिष्ट यह फल त्‍वचा के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं होता है। आप इससे एक ऐसा स्क्रब तैयार कर सकती हैं, जो ब्लैकहेड्स को रिमूव करने में आपकी मदद करेगा। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप घर पर ही शरीफे से कैसे स्क्रब तैयार कर सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- Blackheads Problem: ब्लैकहेड्स हटाते समय न करें ये गलतियां, वरना स्किन पर हो सकती है ये समस्या

why does my face have blackheads

सामग्री 

  • 1 शरीफ का गूदा लें (बीज हटाकर)
  • 5 बूंद नींबू का रस लें 
  • 1 छोटा चम्‍मच दूध की मलाई लें। 

विधि 

  • एक बाउल में ऊपर बताई गई सारी सामग्रियों को लें और मिक्‍स कर लें। इसके बाद आप इस मिश्रण को पूरे चेहरे पर लगाएं और आहिस्‍ता-आहिस्‍ता सर्कुलर मोशन में हाथों को घुमाते हुए चेहरे को स्‍क्रब करें। आपको बता दें की शरीफे में बहुत ही महीन दानेदार गूदा होता है, जो त्‍वचा को डीप क्‍लीन भी करता है और नुकसान भी नहीं पहुंचने देता है। 
  • आप इस होममेड फेस स्‍क्रब से चेहरे को दिन में एक बार जरूर साफ करें। इसके बाद चेहरे को हॉट टॉवल ट्रीटमेंट दें। ऐसा करने से जो भी ब्लैकहेड्स त्‍वचा के पोर्स में घुसे हुए हैं, उन्‍हें रिमूव करना आसान हो जाएगा। बाद में आपको एक ड्राई टॉवल से चेहरे को धीरे से रगड़ कर साफ करना है।  
  • अब आप महसूस करेंगी कि जहां पहले ब्लैकहेड्स थे, वहां की त्‍वचा अब मुलायम हो गई है और चिकनी नजर आ रही है। मगर ब्लैकहेड्स निकलने के बाद पोर्स ओपन हो जाते हैं और इन्‍हें क्‍लोज करना बहुत जरूरी हो जाता है। इसलिए आपको हल्‍के हाथों से चेहरे की मसाज करनी चाहिए। मसाज करने के लिए आप कोई स्किन टाइप के अनुसार मॉइश्चराइजर का चुनाव कर सकती हैं या फिर नारियल का तेल हर तरह की त्‍वचा के लिए बेहतर रहता है, तो आप उससे भी मसाज कर सकती हैं। 
  • इस तरह से केवल 2 मिनट स्‍क्रब करने और 3 मिनट चेहरे की मसाज करने के बाद आप ब्लैकहेड्स की समस्या से निजात पा जाएंगी। 

इसे जरूर पढ़ें- इन तीन तरीकों से चेहरे से पूरी तरह से हट जाएंगे ब्लैकहेड्स!

 

how to prevent blackheads

इन बातों का रखें ध्‍यान 

  • स्‍क्रब करते वक्‍त इस बात का ध्‍यान रखें कि वह आपकी आंखों में न जाए। यदि चला जाए तो आंखों को मसलने के स्‍थान पर आपको पानी से उसे वॉश करना चाहिए। 
  • बहुत ज्‍यादा तेजी से हाथों को चेहरे पर रगड़ें नहीं। ऐसा करने से चेहरे पर लाल चकत्ते पड़ सकते हैं और घाव भी हो सकता है। 
  • आपको दिन में एक बार से अधिक स्क्रब का इस्तेमाल नहीं करना है, नहीं तो आपको लार्ज पोर्स की समस्या हो सकती हैं। 
  • यदि आपको स्‍क्रब के बाद चेहरे पर छरछराहट हो रही है या फिर आपको स्‍वेलिंग या इचिंग हो रही है तो तत्काल प्रभाव से आप इसका इस्‍तेमाल बंद कर दें। 
  • चेहरे पर यदि पहले से घाव है या फिर मुंहासे आदि निकले हुए हैं, तब भी आपको इस बात का ध्‍यान रखना होगा कि स्क्रब से चेहरे को इस तरह से साफ करें कि त्‍वचा को नुकसान न पहुंचे। 
  • सेंसिटिव त्‍वचा है तो आपको बिना स्किन एक्सपर्ट की सलाह लिए किसी भी तरह के घरेलू नुस्खे का प्रयोग चेहरे पर नहीं करना चाहिए। 
  • कभी-कभी ब्लैकहेड्स स्किन पोर्स की बहुत अधिक गहराई में होते हैं। इन्‍हें निकालना आसान नहीं होता है। इसलिए बहुत अधिक त्‍वचा को दबाएं या रगड़ें नहीं। इससे आपको चोट लग सकती हैं और घाव भी हो सकता है। 

 

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए आर्टिकल के ऊपर आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं कि आपको और किस तरह के ब्‍यूटी टिप्‍स को जानने में रुचि है। हमसे जुड़े रहें पढ़ते रहें हरजिंदगी।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।